
Bihar Politics: महागठबंधन में तेजस्वी यादव सीएम का फेस होंगे या नहीं? इसे लेकर कांग्रेस के नेताओं में दो फाड़ होता दिख रहा है. एक तरफ जहां बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरु सीएम फेस पर अभी विचार करने की बात कह रहे हैं. वहीं, दूसरी ओर कांग्रेस विधायक मुन्ना तिवारी उनके खिलाफ बयान देते हुए कहा है कि, तेजस्वी यादव के सीएम फेस को लेकर कंफ्यूजन नहीं है.
तेजस्वी पर कोई कंफ्यूजन नहीं- मुन्ना तिवारी
कांग्रेस विधायक मुन्ना तिवारी ने बिहार कांग्रेस प्रभारी के बयान का विरोध करते हुए कहा कि, पहले ही तय हो गया है कि तेजस्वी यादव महागठबंधन का मुख्यमंत्री के चेहरा हैं. इसमें कोई कंफ्यूजन किसी को नहीं होना चाहिए. ऐसा लग रहा है कि बिहार कांग्रेस के कई नेता अपने पार्टी के बड़े नेताओं के बयान और फैसले से असहमत हैं या असहज महसूस कर रहे हैं.
बिहार चुनाव को लेकर एक्टिव है कांग्रेस
दरअसल कांग्रेस मजबूती के साथ बिहार के चुनावी मैदान में उतरना चाहती है, वो किसी भी हाल में इस बार आरजेडी के सामने कमजोर पड़ना नहीं चाहती. यही कारण है कि एक तरफ जहां कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार इन दिनों बिहार में ‘पलायन रोको, नौकरी दो’ पदयात्रा पर हैं. वहीं, दूसरी ओर कल दिल्ली में राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बिहार कांग्रेस के प्रभारी कृष्णा अल्लावरु और प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार समेत अन्य पदाधिकारियों के साथ बैठक कर रणनीति तैयार की. हाल के महीनों में राहुल गांधी खुद दो बार बिहार का दौरा कर चुके हैं.
तेजस्वी को सीएम फेस बनाने पर अल्लावरु का बयान
बैठक के बाद कांग्रेस नेताओं द्वारा कहा गया कि, बिहार में गठबंधन को लेकर कोई कंफ्यूजन नही है. हम सब मिलकर बीजेपी और उनके साथियों का सामना करेंगे. कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरु ने कहा था कि, हम मिलजुल कर बीजेपी और उनके सहयोगी दलों का सामना करेंगे. वहीं, तेजस्वी यादव को सीएम चेहरा बनाए जाने की चर्चा पर अल्लावरु ने कहा कि, जब बैठक होगी, तब तय होगा कि सीएम कौन होगा. फिलहाल, सीएम चेहरा घोषित करना है या नहीं, अभी कुछ भी बोलना ठीक नहीं होगा.
राजेश कुमार ने कही थी ये बात
बैठक में शामिल बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश कुमार ने कहा था कि, हमारा मुकाबला बीजेपी से है. बैठक में संगठन को मजबूत करने और चुनाव प्रचार को लेकर चर्चा हुई है. गठबंधन को लेकर कोई कंफ्यूजन नहीं है. बिहार में इंडिया गठबंधन का स्वरूप बना रहेगा.
बैठक के बाद खरगे का बयान
बिहार कांग्रेस पदाधिकारियों के साथ बैठक के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि, बिहार में बदलाव की बयार बहने लगी है. बिहार की जनता — विकास, सामाजिक न्याय और अपने भविष्य को लेकर चिंतित है. भर्ती परीक्षा में धांधली, पेपर लीक और बेरोजगारी से युवाओं में भयंकर नाराज़गी है. हम मौजूदा सरकार को हटाकर, बिहार में समावेशी विकास और सभी के अधिकारों को सुरक्षित करने वाली सरकार लाएंगे. आज इंदिरा भवन, नई दिल्ली में हमने बिहार के वरिष्ठ नेताओं से वार्ता कर, कांग्रेस पार्टी को मज़बूत बनाने और आगामी चुनाव की तैयारियों के बारे में विस्तार से चर्चा की.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें