पटना। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में एनडीए की ऐतिहासिक जीत के बाद राजनीतिक हलचल थमने का नाम नहीं ले रही। 243 सदस्यीय विधानसभा में एनडीए को 202 सीटें मिलीं, जिसके बाद सत्ता पक्ष बेहद मजबूत स्थिति में है। इसी बीच जेडीयू के एमएलसी और प्रवक्ता नीरज कुमार के बयान ने सियासी तापमान और बढ़ा दिया है।
JDU का बड़ा दावा: 17-18 विधायक संपर्क में
नीरज कुमार ने गुरुवार को दावा किया कि महागठबंधन के कई विजयी विधायक एनडीए के नेताओं के संपर्क में हैं। उन्होंने कहा- जीते हुए विधायक हमसे संपर्क कर रहे हैं। उनसे कहा गया है कि धैर्य रखें। करीब 17 से 18 विधायक लगातार संपर्क में हैं। उनके इस बयान ने विपक्षी खेमे में खलबली मचा दी है।
RJD का पलटवार: बीजेपी-JDU में नूरा-कुश्ती
जेडीयू के दावे पर आरजेडी ने कड़ा रिएक्शन दिया। पार्टी प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि नीरज कुमार का बयान बेबुनियाद है। उन्होंने आरोप लगाया-बीजेपी और जेडीयू के बीच आधिपत्य की जंग चल रही है। दोनों दल नूरा–कुश्ती करके राजनीतिक माहौल बनाने में लगे हैं। आरजेडी का कहना है कि इंडिया गठबंधन के विधायक नफरत की राजनीति के खिलाफ, रोजगार और पलायन के मुद्दों पर चुने गए हैं, इसलिए टूट की कोई संभावना नहीं है।
कांग्रेस ने भी किया खारिज
कांग्रेस प्रवक्ता आशीष नाथ तिवारी ने कहा कि नीरज कुमार अक्सर बयानवीर की तरह बातें करते हैं। उन्होंने कहा-17-18 विधायक तोड़ने के लिए कांग्रेस, एआईएमआईएम और आरजेडी तीनों में सेंध करनी होगी जो संभव नहीं है। तिवारी ने जोर देकर कहा कि कांग्रेस के सभी विधायक एकजुट हैं और टूट की कोई गुंजाइश नहीं है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें



