लखीसराय। बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद राज्य सरकार ने उपमुख्यमंत्री और लखीसराय से विजयी बीजेपी विधायक विजय कुमार सिन्हा की सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत कर दिया है। सरकार ने उन्हें नई बुलेटप्रूफ फॉर्चूनर उपलब्ध कराई है जिसके साथ उनकी सुरक्षा में तैनात जवानों में भी फेरबदल किया गया है।

गाड़ी पर फेंका गया था गोबर

चुनाव के दौरान लखीसराय के एक मतदान केंद्र पर विजय कुमार सिन्हा पर हुई अभद्रता और हमले की घटना ने काफी विवाद खड़ा कर दिया था। मतदान के समय उनकी गाड़ी पर गोबर फेंक दिया गया था और मौके पर तनावपूर्ण स्थिति पैदा हो गई थी। इस घटना का संज्ञान लेते हुए प्रशासन ने उनकी सुरक्षा की समीक्षा की थी।

पुरानी गाड़ी की शिकायत

विजय कुमार सिन्हा कई बार अपनी पुरानी गाड़ी की खराब स्थिति को लेकर चिंता जता चुके थे। उनका कहना था कि वाहन अक्सर रास्ते में खराब हो जाता है, जिससे सुरक्षा जोखिम बढ़ जाता है। चुनाव जीतने के तुरंत बाद सरकार ने उनकी यह मांग पूरी करते हुए नई बुलेटप्रूफ गाड़ी प्रदान कर दी।

सुरक्षाकर्मियों में बदलाव

हमले वाली घटना के बाद सिन्हा ने आरोप लगाया था कि मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मी और पुलिस अधिकारी लापरवाह थे। इसी आधार पर सरकार ने उनकी सुरक्षा टीम में बदलाव करते हुए नई व्यवस्था लागू कर दी है। अब डिप्टी सीएम की सुरक्षा को पूरी तरह चाक-चौबंद बताया जा रहा है।