BPSC Main Exam पटना। बिहार लोक सेवा आयोग 70वीं संयुक्त मुख्य परीक्षा का आयोजन शुरू हो गया। 2034 पदों के लिए परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। बीपीएससी मुख्य परीक्षा ​के लिए सिर्फ पटना में 32 केंद्र बनाए गए है जहां पर ये एग्जाम हो रहें है। यह परीक्षा 25, 26, 28, 29 और 30 अप्रैल को दो पालियों में आयोजित होगी।

प्रवेश पत्र जारी किए गए हैं

सुबह की पाली की परीक्षा सुबह 9:30 से 12:30 तक होगी। परीक्षा केंद्र का गेट निर्धारित समय से एक घंटा पहले बंद हो जाएगा। मुख्य परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को इटरब्यू का अवसर मिलेगा। परीक्षा में 21,087 अभ्यर्थी शामिल होंगे। इस परीक्षा में 21 हजार से अधिक अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र जारी किए गए हैं।

वैकल्पिक विषय शामिल होंगे


BPSC की तरफ से आयोजित एकीकृत 70वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा (CCI) में सामान्य हिंदी (अर्हता), सामान्य अध्ययन पेपर I और II, एक निबंध पेपर और एक वैकल्पिक विषय शामिल होंगे।

इनको तैनात किया गया…

70वीं संयुक्त मुख्य परीक्षा कराने के लिए कुल 39 स्टैटिक मजिस्ट्रेट-सह-पर्यवेक्षक और 17 जोनल मजिस्ट्रेट के साथ-साथ जिला नियंत्रण कक्ष में पांच मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं।

बीपीएससी कार्यालय में नियंत्रण कक्ष


पटना के जिला मजिस्ट्रेट चंद्रशेखर सिंह ने जिले में परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण परीक्षा आयोजित करने के लिए सभी आवश्यक उपाय किए गए हैं। पटना में बीपीएससी कार्यालय में नियंत्रण कक्ष 70वीं मुख्य परीक्षा की अवधि के दौरान सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक कार्यात्मक रहेगा. इससे 0612-2215354 पर संपर्क किया जा सकता है।

परीक्षार्थियों को ये नहीं ले जाना है


परीक्षार्थियों को डॉक्यूमेंट, लॉग टेबल और इलेक्ट्रॉनिक घड़ियां, प्रिंटेड या लिखित सामग्री, मोबाइल फोन, ब्लूटूथ डिवाइस या कोई अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट आदि सामग्री नहीं ले जानी है। केंद्रों पर उम्मीदवारों की बायोमेट्रिक इंफॉर्मेशन ली जाएगी।