Bihar Rail News: अगर आप बिहार में अगले कुछ दिनों में ट्रेन की यात्रा करने वाले हैं, तो यह खबर आपके बड़े काम की हो सकती है। दरअसल बिहार की कई ट्रेनों के रूट व समय में बदलाव किया गया है। गोरखपुर–गोंडा रेलखंड पर गोविंदनगर–टिनिच–गौर–बभनान सेक्शन में ऑटोमेटिक सिग्नलिंग का काम होने के कारण रेलवे ने 17 से 19 अगस्त तक ब्लॉक की घोषणा की है। इसके चलते बिहार से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनों के मार्ग, समय और ठहराव में अस्थायी बदलाव किए गए हैं।
मार्ग परिवर्तन वाली प्रमुख ट्रेनें
12565 बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, 12557/12558 सप्तक्रांति एक्सप्रेस, 15655 गुवाहाटी–वैष्णो देवी एक्सप्रेस, 14673 शहीद एक्सप्रेस समेत 11 ट्रेनों को इन तीन दिनों में गोरखपुर–बढ़नी–गोंडा मार्ग से संचालित किया जाएगा। इस बदलाव से बस्ती, खलीलाबाद, मनकापुर और बभनान जैसे स्टेशनों पर ठहराव नहीं होगा।
पुनर्निर्धारित ट्रेनें
14010 आनंद विहार–बापूधाम मोतिहारी एक्सप्रेस 150 मिनट देरी से चलेगी।
15707 कटिहार–अमृतसर एक्सप्रेस 120 मिनट देरी से रवाना होगी।
नियंत्रित ट्रेन
15532 अमृतसर–सहरसा एक्सप्रेस 60 मिनट नियंत्रित गति से चलेगी।
अस्थायी रूप से ठहराव रद्द
बभनान और गौर स्टेशनों पर अवध एक्सप्रेस, सत्याग्रह एक्सप्रेस, बरौनी–लखनऊ एक्सप्रेस, ग्वालियर–बरौनी मेल समेत कई ट्रेनों का ठहराव 17 से 19 अगस्त तक नहीं होगा। रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा से पहले अपनी ट्रेन के समय और मार्ग की जानकारी जरूर ले लें।
ये भी पढ़ें- NTPC में वेतन नहीं मिलने पर बागी हुए मजदूर, 55 घंटे से हड़ताल जारी, रेल एमजीआर को किया जाम
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें