कुंदन कुमार/पटना: बिहार ने वाणिज्य कर संग्रह के लक्ष्य को लगभग पूरा कर लिया है. बिहार ने वाणिज्य कर संग्रह में पिछले साल की तुलना में 8.84 फ़ीसदी की छलांग लगाई है. इस कारण राज्य वाणिज्य कर संग्रह में देश के पांचवे पायदान पर पहुंच गया है. आपको बता दें कि पेट्रोल से राजस्व वसूली में बिहार में सबसे अधिक वृद्धि दर्ज की गई है. वर्ष 2024-25 में जीएसटी से 29359.76 करोड़ का राजस्व मिला, जो पिछले वर्ष की तुलना में 5.58% अधिक है.

लक्ष्य के करीब पहुंचा

गैर जीएसटी संग्रह में भी 12226.99 करोड़ रुपए आए हैं. इसमें पेट्रोल से 10516.05 करोड़, आबकारी शुल्क से 1513.98 करोड़ और प्रोफेशनल टैक्स से 195.85 करोड़ रुपए मिले हैं. बिहार वाणिज्य कर संग्रह में लगभग लक्ष्य के करीब पहुंच गया है. राज्य सरकार ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 42500 करोड़ के राजस्व संग्रह का लक्ष्य तय किया था. इसके मुकाबले 41586.75 करोड़ का राजस्व मिला है, जो लक्ष्य का 97.85% है. 

ये भी पढ़ें- Bihar News: विधानसभा चुनाव से पहले बिहार भाजपा में बड़े बदलाव की तैयारी, जल्द दिख सकता है असर!