Bihar RJD News: पटना/ कुंदन कुमार की रिपोर्ट…
राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने भाजपा की बी टीम और पी आर एजेंसी चलाने वाले प्रशांत किशोर के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें कहां पता की पार्टियों के बीच गठबंधन समन्वय, सम्मान और विचार के आधार पर होता है। वह जिस तरह की भाषा इस्तेमाल कर रहे हैं उन्हें समझना चाहिए की जनता और जनता के हितों के लिए बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव के नेतृत्व में महागठबंधन कार्य कर रही है और सभी दल एक दूसरे के प्रति सम्मान और विचार का भाव रखते हैं।
नीतीश कुमार के गांव कल्याण बीघा में घर-घर जाएंगे
बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी प्रशांत किशोर ने अभी से कर दिया। जन सुराज पार्टी ने अभी से ही कई फैसले लेना शुरू कर दिया है। री प्रशांत किशोर ने अब एक और ऐलान किया है। पीके ने कहा कि नीतीश के वादाखिलाफी और सरकार के भ्रष्टाचार के खिलाफ हस्ताक्षर लेने के लिए प्रशांत किशोर 11 मई को नीतीश कुमार के गांव कल्याण बीघा में घर-घर जाएंगे।
243 सीटों पर चुनाव लड़ेगी पार्ठी
चुनाव रणनीतिकार से राजनेता बने प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज ने बिहार की सभी 243 सीटों पर होने वाले बिहार चुनाव में लड़ने जा रही है। पीके का बिहार प्लान एनडीए और महागठबंधन में से किसे और कहां-कहां चोट करेगा ये तो आने वाला वक्त बताएगा,लेकिन इस बार बिहार चुनाव में जन सुराज की एंट्री हो चुकी है। अब ये देखना है कि पीके को बिहार की जनता का कितना समर्थन मिलता है। वहीं बिहार बदलाव रैली के बाद अब पीके एक अभियान करने जा रहें है। प्रशांत किशोर इस अभियान के माध्यम से आगे क्या करने वाले ये भी बताएं
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें