पटना। ठंड के मौसम में वन्य जीवों को सुरक्षित रखने के लिए पटना स्थित संजय गांधी बायोलॉजिकल पार्क में विशेष इंतजाम किए गए हैं। बिहार के वन-पर्यावरण मंत्री प्रमोद कुमार ने बताया कि सरकार ने यहां के पशु-पक्षियों के लिए पूरी व्यवस्था की है। कंबल, उचित आहार और पशु चिकित्सकों की तैनाती सुनिश्चित की गई है। मंत्री ने कहा कि सरकार सभी प्राणियों की चिंता करती है और उनकी सुरक्षा को प्राथमिकता देती है।
सरसों तेल की मालिश दी जा रही
सर्दियों में हाथियों की देखभाल के लिए उन्हें नियमित अंतराल पर सरसों तेल की मालिश दी जा रही है। इनके आहार में गन्ना, सोयाबीन, मौसमी फल और उबला धान शामिल किया गया है। मांसाहारी जानवरों के आहार में भी वृद्धि की गई है। सभी वन्य जीवों को कैल्शियम और मल्टीविटामिन की दवाइयां दी जा रही हैं।
गुड़ की खीर और गन्ना दिया जा रहा
पक्षियों के इंक्लोजर को शीतलहर से बचाने के लिए प्लास्टिक शीट्स और एग्रोनेट का उपयोग किया गया है जिससे लाइट और वेंटिलेशन बनाए रखा जा सके। भालुओं को शहद, अंडा, गुड़ की खीर और गन्ना दिया जा रहा है। चिंपांजी को च्यवनप्राश, शहद, गुड़ की खीर, आंवला का मरब्बा और मौसमी फल उपलब्ध कराए जा रहे हैं।
जीवों को कंबल प्रदान किए गए
बंदर, लंगूर, चिम्पांजी, हूलॉक गिब्बन और लॉयन टेल मकाक सहित कई अन्य वन्य जीवों को कंबल प्रदान किए गए हैं। अजगर, कोबरा, वाइपर और धामीन जैसे सरीसृपों के सेल में फर्श पर कंबल बिछाए गए हैं और सामान्य तापमान बनाए रखने के लिए बल्ब लगाए गए हैं। संजय गांधी बायोलॉजिकल पार्क में यह तैयारी सुनिश्चित करती है कि सभी जानवर और पक्षी सर्दियों में सुरक्षित और स्वस्थ रहें।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें



