Bihar SIR: बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा हाई है. बिहार में हो रही मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) पर विपक्ष सत्ता पर हमलावर है. विपक्ष SIR का विरोध के साथ NDA सरकार पर कई आरोप लगा रहा है. इसी बीच जेडीयू सांसद संजय झा का बयान आया है. उन्होंने कहा है कि जो लोग विरोध कर रहे हैं, वही लोग सुप्रीम कोर्ट गए हैं.
SC के फैसले का इंतजार कीजिए- संजय झा
JDU सांसद संजय झा ने कहा कि मामला सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है, सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतज़ार कीजिए, संविधान ने चुनाव कराने, वोटर लिस्ट में संशोधन करने का काम चुनाव आयोग को ही दिया है. ऐसा पहले भी हुआ है. चुनाव आयोग ने तो समय भी दिया है कि अगर आपको लगता है कि कुछ गड़बड़ हुई है तो आकर उसे ठीक करवा लीजिए. फिर ये लोग विरोध किस बात पर कर रहे हैं?
SIR, वोटबंदी का दूसरा नाम- मनोज झा
वहीं RJD सांसद मनोज झा ने SIR पर कहा कि देश और ख़ासकर बिहार के लिए इस समय सबसे गंभीर मुद्दा SIR है. विशेष गहन पुनरीक्षण को विशेष गहन विलोपन में बदल दिया गया है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद, चुनाव आयोग इस प्रक्रिया में आधार कार्ड को शामिल नहीं कर रहा है. पता नहीं चुनाव आयोग को क्या स्क्रिप्ट थमा दी गई है. हमने इस पर चर्चा की मांग की थी. सदन और वेल के बीच तिहाड़ जेल जैसी बैरिकेडिंग कर दी गई. हमने ऐसा पहले कभी नहीं देखा था. SIR, ‘वोटबंदी’ का दूसरा नाम है.
ये भी पढ़ें- ओम प्रकाश राजभर का बड़ा बयान, बताया क्यों SIR का विरोध कर रहा है विपक्ष? बिहार में इतनी सीटों पर गड़ाई अपनी नजर
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें