अविनाश श्रीवास्तव/सासाराम: खबर सासाराम से है. बिहार राज्य प्रजापति समन्वय समिति 25 मई को पटना के मिलर हाई स्कूल के मैदान में राजनीतिक हुंकार रैली करेगी. जिसको लेकर सासाराम में समन्वय समिति के पदाधिकारी ने प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए बताया कि इस राजनीतिक हुंकार रैली में पूरे प्रदेश से भारी संख्या में प्रजापति कुमार समाज के लोग एकत्रित होंगे तथा सत्ता में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए संघर्ष का आह्वान करेंगे.
समाज के लोग होंगे एकत्र
इन लोगों ने कहा कि पिछले कई दशको से पक्ष तथा विपक्ष दोनों ने इस समाज की अवहेलना की है. समन्वय समिति की कई लंबित मांगे हैं, जिसे पूरा नहीं किया जा रहा है, ऐसे में अगले कुछ महीने बाद होने वाले बिहार विधानसभा के चुनाव में प्रजापति समन्वय समिति पूरा दमखम दिखाएंगी तथा अपनी राजनीतिक ताकत को दिखाने के उद्देश्य से 25 मई को पूरे प्रदेश के प्रजापति कुम्हार समाज के लोग एकत्र होंगे.
संघर्ष का किया आह्वान
संगठन के प्रदेश महामंत्री प्रजापति पिंटू गुरुजी ने कहा कि 25 मई को पटना से प्रजापति समाज का जो हुंकार निकलेगा, वह आने वाले राजनीति को प्रभावित करेगी और बिहार विधानसभा के चुनाव में इस समाज को सत्ता में अधिक से अधिक भागीदारी मिले, इसके लिए संघर्ष का आह्वान किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- Bihar News: खड़ी बोलेरो गाड़ी में अनियंत्रित ट्रक ने मारी टक्कर, एक महिला की हुई मौत, 5 अन्य लोग हुए घायल
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें