(bihar top 10 news) पटना। प्रदेशभर में आज कौन सी खबर चर्चा (bihar top 10 news in hindi today 06 april 2025) में रही। किस जिले में कौन सी बड़ी घटना हुई और कौन से पार्टी के नेता और सुर्खियां बटोरी और किस पार्टी के नेता ने किस पर गंभीर आरोप लगाएं। ऐसे ही तमाम खबरें एक क्लिक पर जानने के लिए लल्लूराम डॉट काम पर पढ़े। (bihar top 10 news in hindi today 06 april 2025)
राहुल गांधी बिहार दौरे पर…
पटना बिहार में विधानसभा चुनाव होने है। विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार की सियासत गरमाई हुई है। चुनाव से पहले सभी पार्टियां लोगों को साधने में जुट गई है। इसी कड़ी में कांग्रेस नेता राहुल गांधी सोमवार (rahul gandhi Begusarai) को गांधी बिहार आएंगे और तीन (rahul gandhi patna visit) कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। राहुल गांधी बेगूसराय NSUI के राष्ट्रीय प्रभारी डॉ. कन्हैया कुमार के नेतृत्व में चल रही इस पदयात्रा में शामिल होंगे।
रिश्ते सुधारने की कोशिश…
पटना कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार राम ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से मुलाकात की है। कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान के साथ वह राबड़ी आवास जाकर पूर्व डिप्टी सीएम से मिले। दोनों दलों के नेताओं के साथ काफी देर तक बातचीत हुई। तेजस्वी यादव से कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मुलाकात के बाद कयास लगाया जा रहा है कि राहुल गांधी के बिहार दौरे से पहले रिश्ते सुधारने की कोशिश की जा रही है।
गंगा जमुनी की तहजीब देखने को मिला…
सहरसा रामनवमी के दिन सहरसा (Saharsa ram navami) जिले के सिमरी बख्तियारपुर मे गंगा जमुनी की तहजीब देखने को मिला है। बनमा इटहरी मां कात्यानी दरबार से भव्य शोभायात्रा निकाला गया जैसे ही शोभायात्रा पहाड़पुर, रंगिनिया के रास्ते सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद के रानीहाट पहुंचा वैसे ही सर पर टोपी लगाए नगर परिषद सभापति प्रतिनिधि हस्सान आलम और उनके समर्थकों ने अपने हाथों मे पानी और शरबत लेकर राम भक्तों का भव्य स्वागत करने मे जुट गए। मुस्लिम समुदाय के लोगों के द्वारा राम भक्तों का काफिला को रोक कर उन्हें पानी और शरबत पिलाने में जुट गए है।
पासवान परिवार का विवाद…
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान (Paswan Family property dispute chirag paswan) और बिहार के पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस (Pashupati Paras Paswan Family property dispute news )के विवाद गहरता जा रहा है। कुछ दिन हाजीपुर में पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने एक बड़ा बयान दे दिया जिसमें उन्होंने कहा कि पहले पार्टी टूटी, दिल टूटा, अब घर तोड़ने की तैयारी सुनियोजित तरीके से चल रही है। वह भी चाहते हैं कि अब शहरबनी से लेकर दिल्ली तक बंटवारा हो। पशुपति कुमार पारस ने यह बयान पारिवारिक पैतृक संपत्ति विवाद को लेकर दिया है। संपत्ति के बंटवारे को लेकर चल रही राजनीतिक उथल-पुथल के बीच आया है।
भाजपा कार्यालय में पार्टी की सदस्यता ग्रहण…
बिहार प्रदेश भाजपा कार्यालय में (Ramakant Sharma membership of BJP Bihar)वरिष्ठ अधिवक्ता रमाकांत शर्मा ने भारतीय जनता (bihar Ramakant Sharma join BJP Bihar) पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारियों की उपस्थिति में उन्होंने संगठन की राष्ट्रवादी विचारधारा और सेवा भाव से प्रेरित होकर पार्टी में अपना विश्वास व्यक्त किया। बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में आपका हार्दिक स्वागत है। अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि प्रदेश भाजपा कार्यालय में वरिष्ठ अधिवक्ता रमाकांत शर्मा (bihar Ramakant Sharma join BJP Bihar news) ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया। पार्टी इस बार राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव में बेहतरीन प्रदर्शन करेगी।
कचरे के डब्बा में फेंका जाएगा बिल…
पटना: वक्फ बिल को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा है कि हम लोग शुरू से ही वक्फ बिल का विरोध करते रहे, लेकिन सदन में इसको पास कर लिया गया है. अगर हमारी सरकार बनेगी, तो यह बिल कचरे के डब्बा में फेंका जाएगा. इसको लेकर बिहार में सियासत जारी है।
लड़की के चेहरे पर एसिड फेंका…
बेगूसराय जिले में अपराधियों का एक बार फिर तांडव देखने को मिला है, जहां बेखौफ अपराधियों ने सोए अवस्था में भारतीय जनता पार्टी के पूर्व उपाध्यक्ष की पुत्री के चेहरे पर एसिड फेंक कर जला दिया. जिससे लड़की पूरी तरह से झुलस कर गंभीर रूप से घायल हो गई है. घायल अवस्था में लड़की को इलाज के लिए बखरी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां लड़की का इलाज चल रहा है. घटना बखरी थाना क्षेत्र के बखरी नगर परिषद वार्ड 23 की है।
हादसे में एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत…
बक्सर जिले के एनएच- 922 पर हरिकिशुनपुर के समीप रविवार की अहले सुबह हुए दर्दनाक सड़क हादसे में एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 4 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायल बक्सर सदर अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए वाराणसी रेफर कर दिए गए हैं. हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना की सूचना मिलते ही पूरे गांव में मातम पसर गया है।
गांव में खुला रेलवे टिकट का अवैध काउंटर…
बक्सर रेलवे स्टेशन पर टिकट दलालों की गतिविधियों पर नजर रखते हुए रेलवे सुरक्षा बल ने एक दलाल को रंगे हाथों पकड़ा है. यह कार्रवाई वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त दानापुर प्रकाश कुमार पंडा के निर्देशानुसार की गई. आरपीएफ निरीक्षक प्रभारी कुंदन कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने स्टेशन के टिकट काउंटर पर विशेष निगरानी रखी, जिसके दौरान एक व्यक्ति को संदिग्ध गतिविधियों के साथ पकड़ा गया. जांच में उसके पास नई दिल्ली से पटना का ओपनिंग टिकट, 3 बिना भरे हुए आरक्षण मांग पत्र और 3,520 रुपये नकद बरामद हुए।
गरज चमक के साथ बारिश की संभावना…
बिहार के लोग सावधान हो जाएं. कल से लेकर अगले 4 दिनों तक मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ नजर आएगा. कई जिलों में गरज चमक के साथ मूसलाधार बारिश होने की संभावना जताई गई है. 7 अप्रैल से 11 अप्रैल तक बिहार के अधिकांश जिलों में वर्षा वाली स्थिति बने रहने की संभावना है. मौसम के इस बिगड़े हुए रूप को देखते हुए आईएमडी ने येलो अलर्ट जारी किया है.
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें