Bihar Top News Today 30 April: बिहार में आज यानी 30 अप्रैल 2025 को क्या कुछ खास रहा? कहां कौन सी घटना घटी? किस नेता के बयान से सियासत गरमाई? अगर आपसे जरूरी खबरें छूट गई हैं, तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं. आइए एक नजर डालते हैं, अब तक की बड़ी खबरों पर… 

जेल में बंद IAS संजीव हंस को लेकर बड़ा खुलासा

मनी लांड्रिंग मामले में जेल में बंद आईएएस अधिकारी संजीव हंस की मुश्किलें और बढ़ने वाली है. ईडी के मुताबिक पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय रामविलास पासवान के निजी सचिव रहते हुए राष्ट्रीय उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग से अनुकूल फैसला दिलवाने के लिए हंस ने मुंबई की एक रियलिटी फॉर्म आरएनए कॉर्प से एक करोड़ की रिश्वत ली थी. पढ़े पूरी खबर…

बिहार में जल्द होगी 27,375 आशा कार्यकर्ताओं की बहाली

बिहार सरकार लगातार सरकारी अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने की कोशिश कर रही है. इसी कड़ी में अब आशा कार्यकर्ताओं की भी बहाली करने की योजना बनाई गई है. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि, अगले 3 महीने में 27 हजार 375 आशा कार्यकर्ता का चयन किया जाएगा. पढ़े पूरी खबर…

चुनाव से पहले बिहार में ‘समाज का खेल’

बिहार में इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने है. विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने अपनी-अपनी तैयारी भी शुरू कर दी है. पक्ष और विपक्ष दोनों एक दूसरे पर बयानबाजी कर रहें है. सभी नेताओं द्वारा ये बताने का प्रयास जारी है कि उनकी ही पार्टी जनता के बारे में सब कुछ अच्छा करती है. पढ़े पूरी खबर…

बिहार Chunav से पहले ही NDA के साथ खेल कर गई राजद?

बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर नेताओं के दलबदल का सिलसिला अब जोर पकड़ने लगा है. इसी क्रम में मंगलवार को बीजेपी और अन्य दलों के नेताओं ने राजद की सदस्यता ली. इनमें रंजना साहू, नरेन्द्र साहू, अरुण गुप्ता सहित बड़ी संख्या में समर्थक शामिल थे. प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने बताया कि बीजेपी और अन्य दलों के नेताओं ने राष्ट्रीय जनता दल पार्टी (RJD) की सदस्यता ग्रहण कर लीं. पढ़े पूरी खबर…

बिहार के नर्मदेश्वर तिवारी बने भारतीय वायुसेना के नए वाइस चीफ

बिहार के सिवान जिले के रहने वाले एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी को भारतीय वायुसेना का नया उपप्रमुख (वाइस चीफ ऑफ एयर स्टाफ) नियुक्त किया गया है. यह नियुक्ति 1 मई 2025 से प्रभावी होगी, जब वह मौजूदा उपप्रमुख एयर मार्शल सुजीत पुष्पाकर धारकर का स्थान लेंगे, जो 30 अप्रैल 2025 को 40 वर्षों से अधिक की शानदार सेवा के बाद सेवानिवृत्त हो रहे हैं. यह उपलब्धि न केवल नर्मदेश्वर तिवारी के लिए, बल्कि पूरे बिहार के लिए गौरव का क्षण है. पढ़े पूरी खबर…

Bodh Gaya के राज्य अतिथि गृह में मिलेगी लग्जरी सुविधाएं

बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने बोधगया में वेलकम राज्य अतिथि गृह का उद्घाटन किया, जो 110 कैमरों से लैस है और 136 करोड़ रुपये की लागत से बना है. यह गेस्ट हाउस 8 एकड़ में फैला है, जिसमें 130 बिस्तर, 8 वीआईपी सुइट्स और 2 प्रेसिडेंशियल सुइट्स हैं, और इसे 4 स्टार रेटिंग मिली है. नीतीश कुमार ने महाबोधि मंदिर में भगवान बुद्ध की पूजा की. इसके अलावा उन्होंने 4 से 15 मई 2025 तक बिहार में पहली बार खेलो इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन की तैयारी का निरीक्षण किया. पढ़े पूरी खबर…

कांग्रेस के बाद अब वामदल ने बढ़ाई तेजस्वी यादव की मुश्किलें

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले महागठबंधन में मुख्यमंत्री पद के चेहरे को लेकर बयानबाजी तेज है. हाल ही में राजद और कांग्रेस के नेताओं के बीच इस मुद्दे पर तीखी नोकझोंक देखने को मिली थी, हालांकि दोनों दलों की बैठक के बाद यह विवाद थम गया था. अब भाकपा-माले ने भी इस मुद्दे पर राजद से अलग रुख अपनाते हुए बयान दिया है. वाम दल के नेता दीपंकर भट्टाचार्य ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी बात रखी. पढ़े पूरी खबर…

VTR में जंगल सफारी के दौरान दिखा तेंदुआ

वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में पर्यटकों का बनाया हुआ एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिले ​के वाल्मीकिनगर मुख्य सड़क पर चहलकदमी करता हुआ तेंदुआ दिखा है. अचानक VTR से बाहर निकले तेंदुआ कों सड़क पर देखकर सैलानियों से भरी गाड़ी में ब्रेक लग गया औऱ मानों पर्यटकों की सांसे अटक गईं. बहरहाल तेंदुआ का दीदार पर सैलानियों की बांन्छे खिल उठीं और लोगों नें इस रोमांचक पल कों अपने कैंमरे में कैद कर लिया. पढ़े पूरी खबर…

1 करोड़ लोगों से जन सुराज करेगी बात

बिहार में इस बार विधानसभा चुनावों में एक और पार्टी दम भर रही है. इस बार बिहार में एक नई पार्टी ने पहली बार सभी सीटों पर चुनाव लड़ने को तैयार है. ये नई-नवेली पार्टी जाने-माने चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर की है. पढ़े पूरी खबर…

बिहार के इन विभागों में निकली बंपर वैकेंसी

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने असिस्टेंट इंजीनियर (AE) पदों के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है. इस भर्ती के तहत सिविल, मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल ब्रांच के कुल 1,024 पद भरे जाएंगे. आवेदन की प्रक्रिया 30 अप्रैल 2025 से शुरू होगी और अंतिम तारीख 28 मई 2025 है. पढ़े पूरी खबर…

ये भी पढ़ें- Bihar Railway News: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! दानापुर-सुपौल-दानापुर ट्रेन का रिवाइज्ड शेड्यूल जारी