Bihar Top News Today 01 november 2025: बिहार (BIHAR) में आज एक नवंबर को क्या कुछ खास रहा? कहां कौन सी घटना घटी? किस नेता के बयान से सियासत गरमाई? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं. आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…
CID ने की जांच शुरू
पटना। मोकामा टाल इलाके में हुए चर्चित दुलारचंद यादव हत्याकांड की जांच अब तेजी से आगे बढ़ रही है। बिहार पुलिस की क्राइम इन्वेस्टिगेशन डिपार्टमेंट (CID) ने आधिकारिक रूप से इस मामले की जिम्मेदारी अपने हाथों में ले ली है। जांच की कमान CID के डीआईजी जयंतकांत को सौंपी गई है, जो घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की बारीकी से समीक्षा कर रहे हैं।
नीतीश कुमार हैं चुनावी दूल्हा
सपा प्रमुख और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादवने दरभंगा में आयोजित एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए बिहार की सियासत पर बड़ा बयान दिया। उन्होंने भाजपा और उनके सहयोगियों पर जमकर हमला किया और नीतीश कुमार को चुनावी दूल्हा करार दिया। सभा को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने नीतीश कुमार का नाम लिए बिना कहा कि वे अब मुख्यमंत्री बनने की संभावना नहीं रखते और केवल चुनावी मंच पर दूसरों को माला पहनाने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा आप लोगों ने महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश में देखा होगा, जिनको लेकर चुनाव लड़ा, उन्हें मुख्यमंत्री नहीं बनाया गया। बिहार में भी यही खेल होने वाला है। सपा प्रमुख ने जनता से अपील की कि वे ऐसे राजनीतिक खेल को समझें और सतर्क रहें।
बीजेपी में राकेश रोशन
राघोपुर में एक बड़ा राजनीतिक बदलाव देखने को मिला। लोजपा के पूर्व नेता और 2020 के विधानसभा चुनाव में लोजपा के टिकट पर राघोपुर से चुनाव लड़ चुके राकेश रोशन ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की। प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई। सदस्यता लेने के बाद दिलीप जायसवाल ने कहा कि यह कदम एनडीए की राघोपुर में जीत को सुनिश्चित करने के लिए महत्वपूर्ण है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि बीजेपी और एनडीए गठबंधन पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ेंगे और राघोपुर में अपनी पकड़ मजबूत करेंगे।
बिहार में महागठबंधन की सरकार
पटना से इस समय की बड़ी राजनीतिक खबर सामने आई है। कांग्रेस की राज्यसभा सांसद रंजीता रंजन ने एक बार फिर बिहार की राजनीति को गरमा दिया है। उन्होंने दावा किया है कि 14 नवंबर को बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने जा रही है जो राज्य में नौकरी और रोजगार देने वाली सरकार साबित होगी।
बिहार में बदलाव जरूरी
बेगूसराय। बिहार में चुनावी जंग अपने चरम पर है। कांग्रेस की वरिष्ठ नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने शनिवार को बेगूसराय में महागठबंधन के उम्मीदवारों के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने एनडीए और भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला और कहा कि केंद्र और राज्य की सत्तारूढ़ सरकारों ने मिलकर बिहार की जनता को उनके अधिकारों से वंचित किया है।
मोदी कर रहे जुमलों की बारिश
बिहार विधानसभा चुनाव के बीच कांग्रेस नेता और NSUI के राष्ट्रीय प्रभारी कन्हैया कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखे हमले किए हैं। पटना में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि बिहार में लगातार बारिश हो रही है, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी जुमलों की बारिश कर रहे हैं। कन्हैया ने कहा कि प्रधानमंत्री बिहार में हर बार आते हैं, लेकिन जनता के असली मुद्दों पर बात नहीं करते।
तीन से अधिक बच्चे पैदा करें हिन्दू
अश्वनी चौबे ने कहा कि महागठबंधन की पार्टियां मुस्लिम समुदाय को सिर्फ वोट बैंक के तौर पर देखती हैं, जबकि भारतीय जनता पार्टी उन्हें देश का भाग्यविधाता मानती है। जनसंख्या नियंत्रण पर बोलते हुए अश्विनी चौबे ने दावा किया कि देश में मुस्लिम आबादी तेजी से बढ़ रही है और अब लगभग 25 प्रतिशत के करीब पहुंच चुकी है। इस मुद्दे को उठाते हुए उन्होंने कहा कि हिंदू समाज में जहां अधिकतर परिवार दो बच्चों पर रुक जाते हैं, वहीं मुस्लिम समाज में औसतन तीन या उससे अधिक बच्चे होते हैं। चौबे ने विवादित बयान देते हुए कहा अगर ऐसा ही चलता रहा तो जनसंख्या संतुलन बिगड़ जाएगा। इसलिए मैं हिंदू समाज से अपील करता हूं कि वे भी तीन या उससे अधिक बच्चे पैदा करें, ताकि देश की जनसंख्या में संतुलन बना रहे।
उम्र बदलते है सम्राट चौधरी
सुप्रिया श्रीनेत ने प्रेस वार्ता में कहा कि भाजपा नेता सम्राट चौधरी अपने आपको महामानव समझते हैं और अपनी उम्र को अपने हिसाब से बढ़ा-घटा लेते हैं। उन्होंने तंज कसते हुए कहा बिहार में बीजेपी जादू कर रही है। इस जादू के तहत सम्राट चौधरी कभी 56 साल के हो जाते हैं, तो कभी 44 साल के।
हत्या की जा रही कोशिश
बिहार की राजनीति में एक बार फिर तेज प्रताप यादव ने हलचल मचा दी है। आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और जनशक्ति जनता दल (JJD) के संस्थापक तेज प्रताप यादव ने अपनी जान को खतरे में बताते हुए चौंकाने वाला बयान दिया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि कुछ जयचंद उनके खिलाफ साजिश रच रहे हैं और उन्हें मरवाने की कोशिश की जा रही है।
नाराज हुई ज्योति सिंह
बिहार विधानसभा चुनाव में राजनीतिक बयानबाजी लगातार तेज होती जा रही है। इसी क्रम में भाजपा सांसद और भोजपुरी अभिनेता मनोज तिवारी द्वारा स्वतंत्र प्रत्याशी ज्योति सिंह को वोट कटवा कहे जाने पर अब ज्योति सिंह ने कड़ा पलटवार किया है। उन्होंने मनोज तिवारी को आदरणीय और बड़े भाई कहते हुए सम्मान जताया, लेकिन साथ ही उनके बयान को अनुचित बताया।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

