Bihar Top News Today 02 november 2025: बिहार (BIHAR) में आज 02 नवंबर को क्या कुछ खास रहा? कहां कौन सी घटना घटी? किस नेता के बयान से सियासत गरमाई? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं. आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…
न्यायिक हिरासत में बाहुबली अनंत सिंह
बिहार विधानसभा चुनाव के बीच मोकामा से एक बार फिर बड़ी खबर सामने आई है। नेता दुलारचंद यादव की हत्या के मामले में पटना पुलिस ने शनिवार देर रात बाहुबली और जेडीयू उम्मीदवार अनंत सिंह को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद पुलिस उन्हें ब्लैक स्कॉर्पियो में लेकर पटना सिविल कोर्ट पहुंची जहां CJM कोर्ट ने उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया।
बक्सर में मनोज तिवारी के काफिले पर हमला
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के प्रचार के बीच शनिवार को बक्सर जिले के डुमरांव में एक घटना ने राजनीतिक माहौल को पहले से और गर्म कर दिया। दरअसल यहां बीजेपी सांसद मनोज तिवारी के रोड शो के दौरान कथित तौर पर RJD समर्थकों ने उनके काफिले पर हमला कर दिया जिससे इलाके में तनाव बढ़ गया है। इसे लेकर राजनीतिक बयानबाजी भी शुरू हो गई है। जानकारी के मुताबिक मनोज तिवारी शनिवार को NDA प्रत्याशी राहुल सिंह के समर्थन में रोड शो कर रहे थे। यह कार्यक्रम अरियाव ब्रह्म बाबा स्थान के पास चल रहा था, तभी अचानक कुछ लोगों ने RJD जिंदाबाद’ के नारे लगाने शुरू कर दिए। देखते ही देखते माहौल बिगड़ गया… भीड़ में शामिल कुछ लोगों ने हूटिंग शुरू कर दी और सांसद के काफिले की ओर बढ़ने लगे। मनोज तिवारी ने आरोप लगाया कि हमलावरों ने गाड़ियों पर डंडे बरसाए, RJD का झंडा लगाने की कोशिश की, और वाहनों के शीशे तोड़ने की कोशिश की।
मोदी का पटना में रोड शो
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को पटना में जोरदार रोड शो कर जनता के बीच अपनी मौजूदगी का एहसास कराया। फूलों से सजी गाड़ी में 2.8 किलोमीटर लंबा रोड शो दिनकर चौक से शुरू हुआ और करीब 40 मिनट तक चला, जो उद्योग भवन पर समाप्त हुआ। इस दौरान प्रधानमंत्री ने हाथ में कमल का फूल उठाकर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया और जनता के बीच हाजिरी लगाकर उनका उत्साह बढ़ाया।
तेजस्वी का भाई के खिलाफ प्रचार
जिले की हॉट सीट मानी जाने वाली महुआ विधानसभा में शनिवार को एक ऐतिहासिक पल देखने को मिला जब राजद नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने पहली बार अपने बड़े भाई तेजप्रताप यादव के खिलाफ प्रचार किया। तेजस्वी ने मंच से साफ कहा पार्टी से बड़ा कोई नहीं है पार्टी ही हमारे लिए माँ-बाप समान है। तेजस्वी यादव यहां राजद प्रत्याशी मुकेश रौशन के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कार्यकर्ताओं और जनता से अपील की कि किसी भी भ्रम में न रहें और लालटेन के निशान पर बटन दबाएं क्योंकि यही लालू यादव की असली विचारधारा है।
शाह का तेजस्वी पर वार
बिहार विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नज़दीक आ रहे हैं, राजनीतिक बयानबाज़ी भी तेज़ होती जा रही है। रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मुजफ्फरपुर में आयोजित एनडीए की जनसभा में विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। शाह ने कहा कि अगर तेजस्वी यादव की सरकार बनी तो बिहार में अपहरण, रंगदारी और हत्या मंत्रालय गठित होंगे। वहीं उन्होंने दावा किया कि अगर एनडीए सत्ता में लौटा, तो बिहार को बाढ़ की समस्या से हमेशा के लिए मुक्त कराया जाएगा।
सम्राट चौधरी का लालू पर कटाक्ष
दरभंगा जिले के बेनीपुर विधानसभा क्षेत्र के मायापुर में आयोजित एक चुनावी सभा में बिहार के उप मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता सम्राट चौधरी ने रविवार को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार पर करारा प्रहार किया। उन्होंने राजद के चुनाव चिह्न लालटेन पर तंज कसते हुए कहा कि ललटेनिया का मतलब है लालू के टेन यानी राबड़ी देवी और उनके नौ बच्चे। इसके अलावा उस पार्टी में कोई और नहीं है।
अनंत सिंह की गिरफ्तारी पर तेजस्वी
दुलारचंद यादव हत्याकांड में जदयू उम्मीदवार और पूर्व विधायक अनंत सिंह गिरफ्तार हो गए हैं। पटना पुलिस ने देर रात उन्हें गिरफ्तार किया है। मामले में अनंत सिंह पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी। दुलारचंद के परिजनों ने आरोप लगाया है कि अनंत सिंह के समर्थकों ने पहले गोली चलाई और फिर गाड़ी चढ़ाकर उनकी हत्या कर दी। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में भी कुचलने से मौत होने की बात सामने आई है। मामले में कुल 5 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। अब इस गिरफ्तारी पर राजनीतिक प्रतिक्रिया भी सामने आने लगी है।
डॉ. मोहन का बिहार में धुआंधार प्रचार
बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 2 नवंबर को मधुबनी और पटना जिले में धुआंधार प्रचार किया। उन्होंने मधुबनी की फुलरास विधानसभा से चुनाव लड़ रहीं शीला कुमारी और पटना की फतुहा विधानसभा से मैदान में उतरीं रूपा कुमारी के लिए रोड़ शो कर जनता से समर्थन मांगा। उन्होंने जनसभाओं में कहा कि कांग्रेस को प्रत्याशी ही नहीं उतारना चाहिए। क्योंकि उसकी नजर केवल वोट पर है, जनहित पर नहीं।
आरा में जमकर बरसे मोदी
बिहार चुनाव के पहले चरण को होने में अब महज 3 दिन ही शेष बचे हैं। ऐसे में सियासी गतिविधियां और बयानबाजी अपने चरम पर है। इस बीच आज रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भोजपुर के आरा पहुंचे जहां एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा विकसित बिहार विकसित भारत का आधार है। जब मैं विकसित बिहार की बात करता हूं तो इसका मतलब है बिहार का औद्योगिक विकास बिहार के युवाओं को बिहार में ही रोज़गार है। आरा के इस मंच से मैं कहता हूं कि आपका सपना ही हमारा संकल्प है।
बीजेपी ने मुख्यमंत्री को हाईजैक किया
नेता प्रतिपक्ष और महागठबंधन में सीएम पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव आज रविवार को नालंदा पहुंचे, जहां अस्थावां विधानसभा क्षेत्र के बिंद में राजद द्वारा आयोजित चुनावी जनसभा में भारी जनसैलाब उमड़ पड़ा। पूरे मैदान में सरकार बदलनी है, इस बार तेजस्वी सरकार तैयार के नारों से गूंज उठा। मंच पर पहुंचे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर तीखा हमला बोला और जनता से बदलाव का आह्वान किया।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

