Bihar Top News Today 01 november 2025: बिहार (BIHAR) में आज तीन नवंबर को क्या कुछ खास रहा? कहां कौन सी घटना घटी? किस नेता के बयान से सियासत गरमाई? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं. आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…
खरगे ने तीखा हमला बोला
बिहार विधानसभा चुनाव में राजनीतिक बयानबाजी अब अपने चरम पर पहुंच चुकी है। पटना में आज कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खरगे, अशोक गहलोत और अधीर रंजन चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखा हमला बोला। तीनों नेताओं ने एक स्वर में कहा कि एनडीए सरकार चुनावी जुमलों से जनता को गुमराह कर रही है, जबकि महागठबंधन असली मुद्दों पर जनता के बीच है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पटना में प्रेस वार्ता के दौरान नीतीश कुमार पर सीधा निशाना साधा। उन्होंने कहा नीतीश कुमार ने सोचा कि महिलाओं के खाते में 10 हजार रुपए डालकर वोट मिल जाएगा। तुम अगर 10 लाख रुपए भी डाल दो, तब भी महिलाएं सोच-समझकर वोट डालेंगी।
राजद में बगावत की गूंज
बिहार विधानसभा चुनाव के बीच महागठबंधन के भीतर बगावत की गूंज अब खुले तौर पर सुनाई देने लगी है। दरभंगा जिले की गौरा बौराम विधानसभा सीट से राजद (RJD) के नेता अफजल अली खान को पार्टी ने बड़ा झटका दिया है। राजद ने उन्हें अनुशासनहीनता और गठबंधन विरोधी गतिविधियों के आरोप में 6 साल के लिए पार्टी से निलंबित कर दिया है।
प्रियंका गांधी का रोड शो
बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने सोमवार को समस्तीपुर जिले के रोसड़ा विधानसभा क्षेत्र में शक्ति प्रदर्शन किया। उन्होंने यहां लगभग दो किलोमीटर लंबा रोड शो किया, जिसमें हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए। कांग्रेस प्रत्याशी बीके रवि के समर्थन में हुए इस रोड शो में पूर्णिया के सांसद और जन अधिकार पार्टी के प्रमुख पप्पू यादव भी प्रियंका गांधी के साथ मंच साझा करते नजर आए।
गरीब पर चलता है शराबबंदी का कानून
बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार अभियान में सोमवार को राजद नेता और महागठबंधन के स्टार प्रचारक तेजस्वी यादव ने भोजपुर जिले के आरा, बड़हरा और संदेश विधानसभा क्षेत्रों में जनसभाएं कीं। इन सभाओं में उन्होंने एनडीए सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए जनता से महागठबंधन प्रत्याशियों को विजयी बनाने की अपील की। तेजस्वी यादव ने अपने भाषण की शुरुआत राज्य की शराबबंदी नीति पर सवाल उठाते हुए की। उन्होंने कहा एनडीए सरकार शराबबंदी का केवल दिखावा कर रही है। हकीकत यह है कि बिहार में आज घर-घर शराब पहुंच रही है। सरकार मूकदर्शक बनी हुई है और पुलिस मिलीभगत से सप्लाई चेन चल रही है।
भाजपा-राजद समर्थकों में भिड़ंत
बिहार विधानसभा चुनाव के प्रचार अभियान के बीच भोजपुर जिले के शाहपुर विधानसभा क्षेत्र में रविवार को भाजपा (एनडीए) और राजद (महागठबंधन) समर्थकों के बीच हिंसक झड़प हो गई। मामूली कहासुनी ने देखते ही देखते गंभीर रूप ले लिया और पूरा इलाका रणक्षेत्र में तब्दील हो गया। जानकारी के अनुसार, महागठबंधन के प्रत्याशी राहुल तिवारी रविवार को मिश्रौली गांव में जनसंपर्क अभियान के तहत पहुंचने वाले थे। इसी दौरान गांव के मंदिर परिसर में मौजूद दोनों दलों के समर्थकों के बीच लाइट बंद करने को लेकर विवाद शुरू हो गया। देखते ही देखते दोनों पक्षों में लाठी-डंडे चलने लगे और कई लोग घायल हो गए।
लालू यादव चुनाव प्रचार के लिए निकले
बिहार विधानसभा चुनाव के बीच राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने सोमवार को पटना की सड़कों पर अपनी राजनीतिक ताकत का बड़ा प्रदर्शन किया। लालू यादव लंबे समय बाद चुनावी मैदान में लौटे हैं और उनके रोड शो ने राजधानी की सियासत में नई हलचल पैदा कर दी है। उन्होंने साफ शब्दों में कहा इस बार तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनेंगे। 14 नवंबर को सरकार बदल जाएगी। जनता ने मन बना लिया है।
दिल्ली की राजनीति को देने वाला है नई दिशा
मोतिहारी के कल्याणपुर विधानसभा क्षेत्र में सोमवार को उत्तर प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद यादव ने महागठबंधन उम्मीदवार मनोज यादव के समर्थन में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। कोटवा हाई स्कूल के मैदान में हुई इस सभा में भारी भीड़ उमड़ी, जहां अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर जमकर निशाना साधा, जबकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर उनका रुख अपेक्षाकृत नरम नजर आया। सभा में पहुंचे समर्थकों का उत्साह देखते ही बनता था। बदलाव की लहर का नारा देते हुए अखिलेश यादव ने कहा बिहार का यह चुनाव सिर्फ पटना का नहीं, बल्कि दिल्ली की राजनीति को नई दिशा देने वाला है। बिहार बदलेगा तो देश बदलेगा।
बिहार को बर्बाद करने पर तुल गए
पीएम मोदी आज एक चुनावी जनसभा को संबोधित करने सहरसा पहुंचे, जहां उन्होंने जनसभा में आई भीड़ को संबोधित करते हुए उन्होंने एनडीए समर्थित प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान करने की अपील की। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि, बिहार में पहले चरण के मतदान के लिए अब सिर्फ दो दिन बाकी हैं। 6 नवंबर की सुबह सहरसा और मधेपुरा मतदान करेगा… मैंने जब जीवन में पहली बार मतदान किया था तो मेरे मन में एक इच्छा थी कि मेरा मत विफल नहीं होना चाहिए…मेरे वोट से सरकार बने, यह मैंने तब सोचा था, जब मैंने पहली बार मतदान किया था।
इंडी गठबंधन के तीन बंदर
दरभंगा में बिहार विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की एक बाद एक रैली व जनसभा ने न सिर्फ चुनावी सरगर्मी को बढ़ा दिया है। सीएम योगी ने सोमवार को दरभंगा जिले के केवटी विधानसभा में बीजेपी प्रत्याशी मुरारी मोहन झा के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर तीखा प्रहार किया। आज इंडी गठबंधन के तीन बंदर हैं पप्पू, टप्पू और अप्पू पप्पू सच बोल नहीं सकता। टप्पू अच्छा देख नहीं सकता और अप्पू सच सुन नहीं सकता। इनको न प्रधानमंत्री मोदी का विकास दिखता है, न देश की प्रगति की खुशबू महसूस होती है।
एक करोड़ नौकरी देने का झांसा
कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. रागिनी नायक ने आज सोमवार (3 नवंबर) को नालंदा जिला कांग्रेस कार्यालय में पत्रकारों से बात करते हुए एनडीए पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि, एनडीए के नेता सिर्फ बड़ी-बड़ी घोषणाओं और खोखले वादों से जनता को ठगने का काम कर रहे हैं। रागिनी नायक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा निशाना साधते हुए कहा कि, देश के प्रधानमंत्री ने 11 साल में दो करोड़ लोगों को रोजगार नहीं दिया, अब बिहार में एक करोड़ नौकरी देने का झांसा दे रहे हैं। ये जनता को गुमराह करने की कोशिश है।उन्होंने कहा कि, महागठबंधन का संकल्प पत्र जनता का अधिकार है, जिसे एनडीए ने जानबूझकर वंचित रखा। अगर बिहार में महागठबंधन की सरकार बनी, तो हर बिंदु पर इसे लागू किया जाएगा।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


