bihar top news today 04 may : बिहार (BIHAR) में आज रविवार 04 मई को क्या कुछ खास रहा? कहां कौन सी घटना घटी? किस नेता के बयान से सियासत गरमाई? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं. आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…
एंबुलेंस से गांजे की हो रही थी तस्करी
मोतिहारी के हरपुर थाना के बड़वा पेट्रोल पंप के पास पुलिस को यह सूचना मिली थी कि एक एंबुलेंस में 78 किलो गांजा की खेप नेपाल से लाई जा रही थी। वहीं पुलिस ने गांजा तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। रक्सौल के हरदिया के जाकिर खान कादर खान और नट्टू खान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस लगातार गांजा माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई कर रही है।
खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 का आगाज
खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 का आगाज रविवार को हो गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स का शुभारंभ वर्चुअल माध्यम से किया। आज से बिहार में खेलो इंडिया यूथ गेम का आगाज हो गया बिहार में हो रहे ‘खेलो इंडिया गेम्स’ के लिए अपने वर्चुअल संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा आपको एक खिलाड़ी के रूप में मैदान में प्रदर्शन करना है, लेकिन आपको ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ के राजदूत के रूप में भी अपनी भूमिका निभानी है… बिहार के बाहर से आए एथलीटों को भी ‘लिट्टी चोखा’ का स्वाद लेकर जाना चाहिए। आपको बिहार का मखाना भी बहुत पसंद आएगा। इस भावना के साथ कि इससे खेल और देशभक्ति की भावना दोनों बढ़ेगी, मैं 7 वें खेलो इंडिया यूथ गेम्स के शुभारंभ की घोषणा करता हूं।
ओवैसी की पार्टी बिहार में कितनी सीट जीत रही?
जातीय जनगणना पर ओवैसी ने कहा कि हम तो बहुत पहले से इसकी मांग कर रहे हैं , लेकिन सरकार अब जल्द से जल्द जनगणना कराए और पार्लियामेंट सेसन में यह बिल लाकर पास करे ताकि सेंसेक्स में इसे लागू किया जा सके।
चिराग के रिपोर्ट नहीं पेश करने के मुद्दे पर कहा कि इससे नियत का पता चलता है। आवैसी ने कहा कि पिछली दफा बिहार में चार सीट जीते थे इस बार 24 जीतेंगे।
एक बार अपनी ताकत दिखाएगा महागठबंधन
वहीं राजद नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा, INDIA गठबंधन की बैठक थी। INDIA गठबंधन एकजुट है और मजबूती के साथ चुनाव लडे़गा, इसके लिए संकल्प लिया गया। INDIA गठबंधन महामजबूत है और महाविजय हासिल करेगा। गठबंधन में शामिल सभी दल एकता के साथ जनता के बीच जा रहे हैं।
बैठक के बाद प्रेसवार्ता की गई जिसमें बताया गया कि इस बैठक का उद्देश्य सभी दलों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करना था, ताकि मुख्य मुद्दों को उठाया जा सके। हमारा गठबंधन सभी 243 सीटों पर काम करेगा क्योंकि गठबंधन चुनाव लड़ रहा है, कोई पार्टी नहीं। 20 मई को हम श्रम न्यायालयों के खिलाफ हड़ताल करेंगे और यह पूरे देश में होगा और पूरा भारत गठबंधन इसका समर्थन करेगा। एक बार अपनी ताकत महागठबंधन दिखाएगा ।
शिक्षा का मंदिर बना अखाड़ा
बगहा। जिले में शिक्षा का मंदिर अखाड़ा बन गया है। पिछले तीन दिनों से चल रहे हाई वोल्टेज ड्रामा के बाद अब हंगामा खड़ा हो गया है और यहीं वज़ह है कि आज शिक्षक की गिरफ्तारी के बाद बवाल मचा है। दरअसल स्कूल की एक नाबालिग बच्ची से छेड़खानी के आरोप के बाद शनिवार को आरोपी शिक्षक दीपक कुमार हिरासत में लिए गए है। मामले में पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी पूछताछ कर घटना की पड़ताल में जुटे हैं।
PAK को आर्थिक तौर पर भी कर देंगे तबाह
JDU नेता राजीव रंजन प्रसाद ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत द्वारा पाकिस्तानी एयरलाइनों के लिए हवाई क्षेत्र बंद करने पर लगाने पर कहा, “कुछ बड़े फैसले लगातार लिए जा रहे हैं और उद्देश्य बिल्कुल स्पष्ट है कि हम न केवल उन्हें सामरिक दृष्टि से कमजोर करेंगे बल्कि आर्थिक तौर पर भी तबाह कर देंगे
इस सीट पर चुनाव होगा त्रिकोणीय
बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर अभी लगभग पांच माह से ऊपर का समय बचा है,लेकिन बिहार में राजनीतिक दल सत्ता पक्ष हो या विपक्ष अपने-अपने क्षेत्र में चुनावी प्रचार प्रसार करने में पूरी तरह से जुट गए हैं। इसी कड़ी में गोपालगंज जिला मुख्यालय के भोरे विधानसभा का यह सीट अब हॉट सीट बनते नजर आ रही है।
रील बनाने के चक्कर में चली गई नौकरी
बड़ी खबर बगहा से है, जहां रील बनाने के शौक ने एक महिला पुलिसकर्मी को मुश्किल में डाल दिया है. लिहाजा महिला पुलिस जवान पर गांज गिरी है और उसे तत्काल प्रभाव से एसपी ने निलंबित कर दिया है. दरअसल, आदर्श बगहा नगर थाना में पदस्थापित सिपाही कर्मी प्रिया पप्पी को दूसरी बार निलंबित किया गया है.
ट्रेक्शन तार से चिंगारी
रोहतास जिले के डेहरी से है, जहां देवघर से वाराणसी जा रही वंदे भारत ट्रेन के डेहरी ऑन सोन रेलवे स्टेशन से गुजरने के दौरान उसके ट्रेक्शन तार से चिंगारी निकलने लगी. इसके बाद ट्रेन को डेहरी ऑन सोन रेलवे स्टेशन पर लगभग 2 घंटा रोका गया एवं मरम्मती की गई, तब जाकर ट्रेन आगे बढ़ी.
बेगूसराय में अपराधी ने युवक को मारी 2 गोली
जिले के बखरी थाना अन्तर्गत बैभइन गांव निवासी युवक को अपराधी ने 2 गोली मार दी। जिससे युवक जख्मी हो गया। जख्मी युवक बेगूसराय के निजी अस्पताल में जिंदगी एवं मौत से जूझ रहा है। सूत्रों के हवाले खबर मिली है कि लगभग 28 वर्षीय युवक के ऊपर अपराधियों ने अंधाधुंध गोली बरसाया, जिसमें युवक को 2 गोली लगी, जख्मी युवक बेगूसराय के निजी अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहा।
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें