Bihar Top News Today 07 november 2025: बिहार (BIHAR) में आज सात नवंबर को क्या कुछ खास रहा? कहां कौन सी घटना घटी? किस नेता के बयान से सियासत गरमाई? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं. आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…

वोटिंग ने बढ़ाई नीतीश कुमार की टेंशन

बिहार विधानसभा चुनाव-2025 के पहले चरण की वोटिंग 6 नवंबर को संपन्न हो गई। 18 जिलों की 121 सीटों पर हुए मतदान में रिकॉर्ड 64.66 प्रतिशत लोगों ने वोट किया। 64.46% वोटिंग एक रिकॉर्ड है। 2020 चुनाव के पहले फेज में सिर्फ 55.68% वोटिंग हुई थी। इस तरह पिछले चुनाव से करीब साढ़े आठ प्रतिशत ज्यादा रहा। अगर दूसरे और आखिरी फेज की 122 सीटों पर भी इसी तरह वोटिंग हुई, तो यह बिहार की राजनीति को पूरी तरह बदल सकती है। कम से कम आंकड़े तो यही बता रहे हैं। इसी कारण बिहार चुनाव के पहले फेज में रिकॉर्ड वोटिंग ने नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की टेंशन भी बढ़ा दी है। अगर अभी तक के पैटर्न को देखें तो जब-जब मतदान प्रतिशत पांच प्रतिशत से ज्यादा बढ़ा है, तब-तब बिबार की सत्ता बदली है।

मां की हत्या कर दी

बिहार में अपराध की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ताज़ा मामला नवादा जिले से सामने आया है, जहां एक बेटे ने अपनी ही मां की हत्या कर दी। इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। पूरा मामला नेमदारगंज थाना क्षेत्र के बरेव गांव का है, जहां एक महिला का शव संदिग्ध हालात में फंदे से लटका मिला। मृतका की पहचान मनोज तिवारी की पत्नी सीमा देवी के रूप में हुई है।

बिहार में भी वोट चोरी करना चाहती है बीजेपी

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को भागलपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि जिस तरह बीजेपी ने लोकसभा, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में चुनाव चोरी किए, अब वैसी ही कोशिश बिहार में भी की जा रही है। राहुल गांधी ने कहा मैंने सबूतों के साथ कहा था कि इन्होंने लोकसभा चुनाव में चोरी की। महाराष्ट्र में इन्होंने चोरी की, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी की। अब इनकी पूरी कोशिश है कि बिहार का चुनाव भी चोरी करके ले जाएं।

जन सुराज है सशक्त विकल्प

बिहार की राजनीति में नए समीकरण बनते दिख रहे हैं। बोधगया में आयोजित एक सभा के दौरान जन सुराज आंदोलन के संस्थापक प्रशांत किशोर ने एनडीए और महागठबंधन दोनों पर करारा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि राज्य की 60 प्रतिशत से अधिक जनता अब बदलाव चाहती है। इतने वर्षों से लोग मजबूरी में उन्हीं पुराने चेहरों को चुनते आए हैं, लेकिन अब उनके सामने एक नया और सशक्त विकल्प मौजूद है।

पत्नी की गला रेतकर हत्या

भोजपुर जिले के चांदी थाना क्षेत्र के फरहंगपुर गांव से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां बुधवार की देर रात गांव के रहने वाले राजेश गुप्ता ने अपनी पत्नी सोनी देवी की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी और फिर खुद फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। इस दोहरी मौत की घटना से पूरे गांव में सन्नाटा छा गया है। बताया जाता है कि दोनों की शादी आठ साल पहले हुई थी और उनके दो छोटे बच्चे हैं। घटना के समय बच्चे घर के दूसरे कमरे में सोए हुए थे, जिससे वे बाल-बाल बच गए।

हरे गमछे पर भड़के तेज प्रताप

जनशक्ति जनता दल के मुखिया तेज प्रताप यादव ने शुक्रवार को गया जिले के वजीरगंज में आयोजित जनसभा में बड़ा बयान दिया। सभा के दौरान उस समय माहौल गरम हो गया जब मंच पर बैठे एक व्यक्ति ने हरे रंग का गमछा ओढ़ रखा था। तेज प्रताप ने उसे देखते ही भड़कते हुए कहा-अभी एगो हरा पार्टी वाला आ गया है, जयचंदवा के पार्टी का है। ई गमछा हटाओ, तुम हटाओगे या पुलिस से हटवाए? यहां भगवान कृष्ण का गमछा चलेगा, वो है पीला रंग का।

PM मोदी का हमला

बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को औरंगाबाद में जोरदार जनसभा की। इस दौरान उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) और महागठबंधन पर तीखे प्रहार किए। पीएम मोदी ने कहा कि जिनके राज में बिहार में जंगलराज था, वही आज फिर से सत्ता में लौटने का सपना देख रहे हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि ये लोग खुली घोषणा कर रहे हैं भैया की सरकार आएगी तो कट्टा दोनाली और फिरौती चलेगा। उन्होंने कहा कि बिहार को अब कट्टा सरकार नहीं बल्कि विकास की सरकार चाहिए।

सत्येंद्र शाह की जेल से रिहाई

बिहार विधानसभा चुनाव के बीच सासाराम सीट से महागठबंधन के प्रत्याशी सत्येंद्र शाह की रिहाई ने राजनीतिक माहौल को और गरमा दिया है। गुरुवार को जेल से बाहर आने के बाद जैसे ही वे अपने विधानसभा क्षेत्र पहुंचे समर्थकों ने उनका जोरदार स्वागत किया। सत्येंद्र शाह जिंदाबाद लालू यादव जिंदाबाद तेजस्वी यादव जिंदाबाद के नारों से पूरा इलाका गूंज उठा।

चुनाव के दौरान वोट चोरी की गई

बिहार विधानसभा चुनाव के बीच अब हरियाणा की राजनीति का मुद्दा भी गर्माने लगा है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा ने शुक्रवार को पटना में एक प्रेस वार्ता के दौरान भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस की सरकार जनता ने चुनी थी, लेकिन भाजपा की साजिश और चुनाव आयोग की मिलीभगत के कारण पार्टी को सत्ता से दूर रखा गया। पवन खेड़ा ने आरोप लगाया कि हरियाणा विधानसभा चुनाव के दौरान वोट चोरी की गई। उन्होंने कहा चुनाव आयोग और भाजपा की मिलीभगत से हमारी सरकार नहीं बन पाई। जनता ने कांग्रेस के पक्ष में स्पष्ट जनादेश दिया था, लेकिन परिणामों में हेराफेरी कर भाजपा को फायदा पहुंचाया गया। यह लोकतंत्र की हत्या है।

स्ट्रॉन्ग रूम की कड़ी सुरक्षा

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के प्रथम चरण के मतदान के बाद पटना प्रशासन पूरी सतर्कता के साथ ईवीएम की सुरक्षा में जुट गया है। शुक्रवार को पटना के जिलाधिकारी डॉ. त्याग राजन और एसएसपी कार्तिक शर्मा ने एएन कॉलेज स्थित स्ट्रॉन्ग रूम का निरीक्षण किया। इस दौरान सभी एसडीएम, मजिस्ट्रेट और संबंधित अधिकारी मौजूद रहे। डीएम ने बताया कि 14 विधानसभा क्षेत्रों के सभी ईवीएम को प्रत्याशियों और चुनाव पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में सील कर दिया गया है। स्ट्रॉन्ग रूम अब पूरी तरह से केंद्रीय अर्धसैनिक बल (CAPF) की निगरानी में है।