Bihar Top News Today 1 July 2025 : बिहार (BIHAR) में आज मंगलवार एक जुलाई को क्या कुछ खास रहा? कहां कौन सी घटना घटी? किस नेता के बयान से सियासत गरमाई? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं. आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…

बिहार दौरे पर राजनाथ

बिहार की राजनीतिक हलचलों के बीच केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कल पटना दौरे पर आ रहे हैं। उनके आगमन का उद्देश्य भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की आगामी रणनीति को लेकर होने वाली राज्य कार्यसमिति की बैठक में भाग लेना है। यह बैठक पटना के बापू सभागार में आयोजित की जा रही है, जिसे आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनज़र बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

चिराग को लगा झटका

जैसे-जैसे बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं, प्रदेश की राजनीति में हलचल तेज होती जा रही है. सियासी दल जहां एक ओर गठबंधन को मजबूत करने और जनता को लुभाने की रणनीति बना रहे हैं, वहीं दूसरी ओर नेताओं का दल बदलने का सिलसिला भी तेज हो गया है. इसी क्रम में अब केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान को एक बड़ा झटका लगा है।

6 मजदूरों की मौत

तेलंगाना के संगारेड्डी जिले के पाशमिलारम इंडस्ट्रियल एरिया में कल सोमवार सुबह एक दवा बनाने वाली फैक्ट्री में बड़ा हादसा हुआ था. सिगाची इंडस्ट्रीज की रिएक्टर यूनिट में हुए जोरदार धमाके में 12 मजदूरों की जान चली गई, जबकि 34 अन्य घायल हो गए. यह हादसा सुबह करीब 8:15 से 9:30 बजे के बीच हुआ था. मरने वालों में बिहार के 6 मजदूरों की पहचान हो चुकी है, जबकि चार अन्य घायल हैं. रोहतास जिले के अमरथा गांव के डब्लू पासवान की हालत गंभीर बताई जा रही है, वहीं दिलीप गोसाई, नागा पासवान और दीपक पासवान अब भी लापता हैं.

जेल में बंद विधायक की तबियत बिगड़ी

जेल में बंद राजद विधायक और पूर्व बाहुबली नेता रीतलाल यादव की तबीयत कल सोमवार देर शाम अचानक खराब हो गई. उन्हें भागलपुर स्थित विशेष केंद्रीय जेल से तुरंत मायागंज मेडिकल कॉलेज अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया. फिलहाल अस्पताल प्रशासन और जेल अधिकारी उनकी हालत या बीमारी के बारे में कोई स्पष्ट जानकारी देने से बच रहे हैं.

मखाना को नई पहचान

बिहार में मखाना के किसानों के लिए अच्छी खबर है, क्योंकि बिहार का मशहूर मखाना अब दुनिया भर में अपनी अलग पहचान के साथ बिकेगा. इसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एचएस (हॉर्मोनाइज्ड सिस्टम) कोड मिल गया है, जो इसे एक खास दर्जा और ग्लोबल बाजार में नई पहचान देगा।

24 एजेंडों पर लगाई मुहर

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कैबिनेट की बैठक में 24 एजेंडों पर मुहर लगाई है. बैठक में मुख्यमंत्री कलाकार पेंशन योजना को स्वीकृति मिली है. बिहार राज्य के समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित रखने हेतु निरंतर योगदान देने वाले राज्य के वरिष्ठ एवं आजीविका संकट से जूझ रहे उत्कृष्ट कलाकारों को 3000 रुपये पेंशन दिया जाएगा.

एनडीए गठबंधन में शीट शेयरिंग को रार

बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा हाई हो गया है. एनडीए गठबंधन में शीट शेयरिंग को रार मची है. LJP-R के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने पहले सभी सीटों पर लड़ने का ऐलान कर दिया है. जिसके बाद से जीतन राम मांझी लगातार उन पर हमलावर हैं. इसी बीच एक बार फिर मांझी ने चिराग पासवान को लेकर बड़ा बयान दिया है.

बिहार में जारी है पोस्टर वॉर

बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को अब कुछ महीने ही बाकी रह गए हैं. ऐसे में अब चुनावी तैयारियों के बीच सियासी दलों द्वारा बयानबाजी का सिलसिला और भी तेज हो चुका है. वहीं, पक्ष और विपक्ष के बीच पोस्टर वार भी जमकर देखने को मिल रहा है. इसी क्रम में बिहार बीजेपी ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का एक पोस्टर जारी किया है, जिसमें लिखा गया है कि, ‘हाथी के दांत खाने के और दिखाने के और’.

पहली बार लगाई पीएम मोदी की तस्वीर

बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को अब कुछ महीने ही बाकी रह गए हैं. ऐसे में अब चुनावी तैयारियों के बीच सियासी दलों द्वारा बयानबाजी का सिलसिला और भी तेज हो चुका है. वहीं, पक्ष और विपक्ष के बीच पोस्टर वार भी जमकर देखने को मिल रहा है. इसी क्रम में आज जदयू द्वारा पार्टी कार्यालय में पहली बार पीएम मोदी की तस्वीर वाली पोस्टर लगाई गई है।

पवन सिंह की पत्नी लड़ेंगी चुनाव

भोजपुरी फिल्मों के पावर स्टार पवन सिंह (Pawan Singh) की पत्नी ज्योति सिंह (Jyoti Singh) ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Vidhan Sabha Election) को लेकर अपने राजनीतिक इरादे साफ कर दिए हैं.
रोहतास जिले के डेहरी में एक कार्यक्रम में भाग लेते हुए ज्योति सिंह ने एक महत्वपूर्ण घोषणा की है. उन्होंने कहा कि वे इस बार काराकाट की किसी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगी. उन्होंने यह भी कहा कि अगर किसी बड़ी पार्टी से टिकट नहीं मिला, तो वे निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनावी मैदान में उतरेंगी।