Bihar Top News Today 11 december 2025: बिहार (BIHAR) में आज 11 दिसम्बर को क्या कुछ खास रहा? कहां कौन सी घटना घटी? किस नेता के बयान से सियासत गरमाई? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं. आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…

IAS अधिकारियों का तबादला

बिहार में एक बार फिर से बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है। नीतीश सरकार ने आज गुरुवार को आधा दर्जन IAS अधिकारियों का ट्रांसफर-पोस्टिंग किया है। इस बदलाव के तहत 2010 बैच के आईएएस अधिकारी राजीव रौशन, जो वर्तमान में छपरा के कमिश्नर थे, उन्हें उच्च शिक्षा विभाग पटना का सचिव बनाया गया है। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से अधिसूचना जारी की गई है।

फर्जी मतदान का मुद्दा गरमाया

बिहार विधानसभा चुनाव समाप्त होने के बाद भी पूर्वी चंपारण की ढाका विधानसभा सीट लगातार विवादों में है। यहां हुए कथित फर्जी मतदान का मामला अब लोकसभा तक पहुंच गया है। भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने सदन में आरोप लगाया कि ढाका में बड़े पैमाने पर फर्जी वोटिंग कराई गई जिससे चुनाव की पारदर्शिता पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज

बिहार में लापरवाही पर पुलिस महकमे का शिकंजा लगातार कस रहा है। इसी कड़ी में भागलपुर रेंज के आईजी विवेक कुमार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चार पुलिस अधिकारियों को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इनमें भागलपुर के एक और बांका जिले के तीन अधिकारी शामिल हैं। सूत्रों के अनुसार, समीक्षा बैठक के दौरान आईजी को कई गंभीर चूकें सामने मिलीं। भागलपुर के विश्वविद्यालय थाना प्रभारी बलवीर विलक्षण पर आरोप था कि उन्होंने बिना किसी ठोस वजह के कई केस महीनों से ठंडे बस्ते में डाल रखे थे। यही नहीं मुख्यालय से मिले निर्देशों को नजरअंदाज करते हुए उन्होंने मालखाना का कार्यभार भी नहीं संभाला जबकि कई लंबित प्रकरणों में आरोपितों की पहचान और सत्यापन तक पूरा नहीं हुआ। एक अपहरण मामले में तो वे पूरी तरह निष्क्रिय पाए गए। इसी आधार पर आईजी ने उन्हें सस्पेंड कर दिया।

बिहार में तालिबानी सजा

पटना के अगवानपुर गांव में दबंगों की गुंडागर्दी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। कुछ असामाजिक तत्वों ने आकाश कुमार नाम के युवक को जबरन पकड़ लिया और बिजली के खंभे से बांधकर उसकी बुरी तरह पिटाई की। भीड़ ने आकाश की बाइक को भी तोड़-फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया। यह पूरा घटनाक्रम उस समय हुआ जब आकाश स्टेशन से नाश्ता कर अपने घर लौट रहा था।

सारण में हैवानियत भरी वारदात

बिहार के छपरा जिले से हत्या की एक ऐसी खबर सामने आई है जिसे जानकर आपकी रूह भी कांप उठेगी। दरअसल पूरी घटना मांझी थाना क्षेत्र की है, जहां एक घर से बुजुर्ग का शव ऐसी हालत में मिला जिसे देखने वालों की चिखें निकल पड़ी।शव की हालत को देखते हुए शुरुआती जांच में यह निकलकर सामने आया है कि हत्यारों ने बुजुर्ग को तड़पा-तड़पा कर मारा है। हत्यारों ने सबसे पहले बुजुर्ग का निजी अंग काटा डाला फिर उसकी आंखों में तेजाब डालकर तेज धार वाले हथियार से उसे फोड़ डाला। इसके बाद भी जब हत्यारों का मन नहीं भरा तो उन्होंने चाकू से गोद-गोदकर बुजुर्ग की हत्या कर दी। हत्या के बाद बुजुर्ग के शव को घर में बिस्तर के नीचे छिपा दिया गया था।

लालू परिवार को बड़ी राहत

लैंड फॉर जॉब केस में बिहार के पूर्व सीएम और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के परिवार को आज गुरुवार को एक बार फिर से बड़ी राहत मिली है। दरअसल दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में आज चर्चित लैंड फॉर जॉब केस में अहम सुनवाई हुई, जहां अदालत ने आरोप तय करने के लिए अपने आदेश को आगे बढ़ा दिया है। अब इस मामले की अगली सुनवाई 15 दिसंबर को होगी। इससे पहले सोमवार 8 दिसंबर को सुनवाई टली थी।

STET अभ्यर्थियों ने बोर्ड ऑफिस का किया घेराव

पटना में आज STET अभ्यर्थियों ने बिहार बोर्ड ऑफिस का घेराव कर जोरदार प्रदर्शन किया। करीब 20-25 अभ्यर्थी मुख्य गेट के बाहर जुटे और हमारी मांगें पूरी करो STET होश में आओ छात्रों को गुमराह करना बंद करो जैसे नारे लगाए। अभ्यर्थियों का कहना है कि बिहार बोर्ड द्वारा जारी की गई उत्तर कुंजी में कई गलतियां हैं जिनसे हजारों छात्रों के परिणाम प्रभावित हो रहे हैं। उनका आरोप है कि कई सवालों के गलत उत्तर दिए गए हैं लेकिन शिकायत दर्ज करने के बाद भी बोर्ड ने संशोधित आंसर की जारी नहीं की।

नालंदा में भीषण हादसा

नालंदा जिले के दीप नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत रजौली-बख्तियारपुर एनएच-20 पर चकरसलपुर फ्लाईओवर आज गुरुवार को दर्दनाक हादसे का गवाह बन गया। दरअसल कलेक्शन कर वापस लौट रहे बाइक सवार दो युवकों को एक अनियंत्रित ट्रक ने इतनी जोरदार टक्कर मारी कि मौके पर ही उनकी मौत हो गई। मरने वालों की पहचान सानू कुमार और पीयूष शंकर के रूप में हुई है।

बेखौफ अपराधीयों का तांडव

बिहार में एक बार फिर बेखौफ अपराधियों ने जनप्रतिनिधियों को निशाना बनाना शुरू कर दिया है। नालंदा जिले के सरमेरा थाना क्षेत्र स्थित चेरो पंचायत में बुधवार देर शाम उस समय सनसनी फैल गई जब अज्ञात बदमाशों ने मुखिया पति और रिटायर्ड आर्मी जवान दीनानाथ प्रसाद पर हमला कर दिया। घर लौटते वक्त खटाल के पास बदमाश पहले से घात लगाए बैठे थे और करीब से फायरिंग कर दी। गोली उनकी जांघ में लगी जिससे वे गंभीर रूप से जख्मी हो गए।

कांग्रेस की नई चुनौती

बिहार विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद केवल छह विधायकों पर सिमटी कांग्रेस अब नई चुनौती का सामना कर रही है। 18वीं विधानसभा सत्र का पहला चरण पूरा हो चुका है लेकिन पार्टी अब तक अपना विधायक दल का नेता तय नहीं कर पाई है। नेतृत्व के अभाव में सत्र के दौरान कांग्रेस विधायक सरकार को प्रभावी ढंग से घेरने में भी नाकाम रहे। पिछले कार्यकाल में विधायक दल के नेता रहे शकील अहमद खान इस बार चुनाव हार गए जबकि प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम भी अपनी सीट नहीं बचा सके। दोनों के खिलाफ पहले से ही असंतोष की स्थिति बनी हुई है।