पटना । बिहार (BIHAR) में आज सोमवार 12 मई (bihar top news today 12 may 2025 )को क्या कुछ खास रहा? कहां कौन सी घटना घटी? किस नेता के बयान से सियासत गरमाई? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं. आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…

सड़क हादसे में पूरा परिवार उजड़ गया

रोहतास जिले में एक सड़क हादसे में पूरा परिवार उजड़ गया। बताया जा रहा है कि काराकाट थाना क्षेत्र के करूप बाजार में सड़क (sasaram road accident) दुर्घटना में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। मृतकों में दंपति तथा उसके दो संतान हैं। पुलिस ने 36 वर्षीय रमेश साह, उसकी 32 वर्षीय पत्नी कंचन देवी, 7 वर्षीय पुत्री अराधना कुमारी एवं तीन वर्षीय पुत्र आर्यन कुमार के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल भेजा है।

वादों की लगी झड़ी

नेता प्रतिपक्ष ने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि अब समय आ गया है कि खटारा सरकार को बदल दिया जाय। हमारी सरकार बनेगी तो बीपीएससी की फीस माफ करने,छात्र के आने जाने का भाड़ा देने, पेपर लीक रोकने के साथ साथ युवाओं के लिए कई योजना लागू की जाएगी।

तेजस्वी यादव के हाथों को मजबूत

सामाजिक न्याय सम्मेलन में मीनापुर के विधायक मुन्ना राय और पूर्व सांसद और विधायक भुदेव चौधरी के साथ-साथ लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी विनोद श्रीवास्तव भी मौजूद रहे। पूर्व सांसद और विधायक भूदेव चौधरी ने तेजस्वी यादव के हाथों को मजबूत करने और 2025 में तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाने की Tejashwi Yadav CM Face अपील की।

अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स तस्कर गिरफ्तार

मोतीहारी पुलिस और एसटीएफ के द्वारा motihari police news अंतर्राष्ट्रीय ड्रग्स तस्कर अनूप यादव को दो करोड़ के अफीम के साथ गिरफ्तार किया गया है मोतिहारी के रामगढ़वा थाना के आम के बगीचा में अनूप यादव ड्रग्स की खरीद बिक्री कर रहा था जो पुलिस को सूचना मिली और पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 2 करोड़ के अफीम के साथ 2 लाख 40 हजार कैश भी बरामद किया है।

बिहार के ‘लाल’ को दी श्रद्धांजलि

जम्मू-कश्मीर के आरएस पुरा सेक्टर में ऑपरेशन सिंदूर के दौरान शहीद हुए BSF सब-इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज को उनके पैतृक गांव में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। उनके बेटे, भाई और पूरे गांव ने गम और गर्व के बीच नम आंखों से विदाई दी। BSF के सब-इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज का उनके पैतृक गांव में अंतिम संस्कार किया गया।

फिर बिहार दौरे पर आ रहे है राहुल

15 मई को राहुल गांधी बिहार (bihar rahul gandhi visit) के दौरे पर आने पर कहा राहुल गांधी राष्ट्रीय जनता दल के नाव पर चढ़ने के लिए आ रहे हैं। राहुल गांधी तेजस्वी के नाव पर चढ़ते हैं या तेजस्वी राहुल के नाव पर चढ़ते हैं यह जनता देखने के लिए बेताब है।

एनडीए गठबंधन बनाएगी सरकार

आगामी बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सभी पार्टियां जीत का दावा करती नजर आ रही है। आज बीजेपी के प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि बिहार की जनता एनडीए गठबंधन के साथ है और जिस तरह से बिहार में डबल इंजन की सरकार ‘सबका साथ, सबका विकास’ कर रही है, उससे स्पष्ट हो गया है कि जनता कहीं ना कहीं एनडीए गठबंधन का ही साथ देगी। वहीं, उन्होंने कहा कि जातीय समीकरण साधने के लिए हमारी पार्टी कहीं भी कुछ नहीं कर रही है, जो लोग जातीय समीकरण को आधार बनाकर चुनाव लड़ना चाहते हैं। जनता इस बार उन्हें सबक सिखाने का काम करेगी। उन्होंने दावा किया कि इस बार विधानसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन 225 से ज्यादा सीट जीतकर बिहार में सरकार बनाएगी और नीतीश कुमार फिर से बिहार के मुख्यमंत्री होंगे।

टिकट के लिए जारी किया क्यूआर कोड

बिहार कांग्रेस आगामी विधानसभा चुनाव 2025 में दमदार उम्मीदवारों की तलाश में जुट गई है। पार्टी ने भावी और मजबूत उम्मीदवारों की खोज के लिए बाकायदा आज यानी सोमवार को एक क्यूआर कोड जारी किया है। पार्टी ने कहा कि जो भी कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ना चाहते हैं, वह इस कोड के जरिए अपने आवेदन कर सकते हैं।

मातम में बदली खुशियां

बिहार के बांका में सोमवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया. यहां बारातियों से भरी एक बस हाई टेंशन विद्युत लाइन के चपेट में आ गई. जिसमें 2 बारातियों की मौत हो गई, जबकि 17 अन्य घायल हो गए.

शादी में बार बाला के डांस पर झूमे ASI साहब

सिवान जिले का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें देखा जा सकता है कि बिहार पुलिस के एक दरोगा और डायल 112 के चालक के सामने भोजपुरी अश्लील गानों पर ऑर्केस्ट्रा की महिला डांसर अर्धनग्न डांस कर रही है. जिसका दरोगा जी और चालक जमकर लुत्फ उठा रहे हैं. फिलहाल वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक ने दरोगा को निलंबित कर दिया है और चालक को ईआएसएस पटना ट्रांसफर कर दिया।