BIHAR TOP NEWS TODAY: बिहार (BIHAR) में आज शनिवार 12 जुलाई को क्या कुछ खास रहा? कहां कौन सी घटना घटी? किस नेता के बयान से सियासत गरमाई? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं. आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…..
बिहार आ आएंगे पीए मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 जुलाई को एक बार फिर बिहार दौरे पर आ रहे हैं. इस बार पीएम मोदी बिहार की ऐतिहासिक धरती चंपारण आ रहे हैं. जहां मोतिहारी में प्रधानमंत्री जनसभा को संबोधित करेंगे. साथ ही विकास की सौगात भी देंगे.पीएम मोदी के दौरे को लेकर उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का पूरी तरह से स्वागत और अभिनंदन है. वे बिहार की धरती पर जब आते हैं तो बड़ी सौगात लेकर आते हैं. उन्होंने संकल्प लिया था कि देश तब तक पूर्ण विकसित नहीं होगा जब तक बिहार विकसित नहीं होगा. बिहार की जनता उनके अभिनंदन और स्वागत के लिए खड़ी है.
गांधी परिवार का अपमान
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के प्रपौत्र तुषार गांधी को उनकी पदयात्रा के दौरान बापू की कर्मभूमि मोतिहारी में उस वक्त अपमान का सामना करना पड़ा, जब स्थानीय पंचायत भवन में आयोजित सभा के दौरान उन्हें मंच से उतारकर बाहर जाने को कह दिया गया। यह घटना तुरकौलिया प्रखंड के पंचायत भवन में घटी, जहां मुखिया विनय कुमार साह और तुषार गांधी के बीच तीखी नोकझोंक हो गई।
चिराग को धमकी देने वाला गिरफ्तार
केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री एवं लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान को सोशल मीडिया के माध्यम से बम से उड़ाने की धमकी देने वाले युवक को समस्तीपुर पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान 21 वर्षीय मोहम्मद मिराज इदरीसी के रूप में हुई है, जो समस्तीपुर जिले के रोसड़ा थाना क्षेत्र स्थित भिरहा गांव का निवासी है।
जेडीयू ने जारी की सूची
बिहार में 2025 के विधानसभा चुनाव की हलचल तेज हो गई है। सत्ताधारी दल जनता दल यूनाइटेड (JDU) अब पूरी तरह चुनावी मोड में आ चुका है। इसी कड़ी में आज जदयू ने एक बड़ा राजनीतिक कदम उठाते हुए राज्य की सभी 243 विधानसभा सीटों के लिए एक-एक प्रभारी की नियुक्ति कर दी है। पार्टी की ओर से यह सूची प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर जारी की गई, जिससे यह स्पष्ट संकेत मिल रहा है कि पार्टी अब जमीनी स्तर पर चुनावी तैयारियों में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहती।
प्रशान्त किशोर जमकर बरसे
बिहार बदलाव यात्रा के तहत जनसुराज प्रमुख प्रशान्त किशोर रविवार को सहरसा पहुंचे. इस दौरान सौरबाजार प्रखण्ड क्षेत्र के पुरानी हाई स्कूल मैदान में उन्होंने एक विशाल जनसभा को सम्बोधित. सभा को सम्बोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने केन्द्र सरकार और बिहार सरकार सहित RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर जमकर निशाना साधा।
अपराधी खुलेआम मचा रहे तांडव
बिहार सरकार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर रविवार को बड़ा बयान दिया है। तेज प्रताप ने कहा है कि बिहार की कानून-व्यवस्था पूरी तरह से चरमराई हुई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला करते हुए तेज प्रताप ने कहा कि वह अब पूरी तरह से शिथिल पड़ चुके हैं, उनसे सरकार चल नहीं रही है। जिस कारण बिहार के पटना में अपराधी खुलेआम तांडव मचा रहे हैं।
लालू परिवार पर तंज
बिहार में कानून व्यवस्था को लेकर सियासत तेज हो गई है। एक ओर जहां नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बढ़ते अपराध को लेकर नीतीश सरकार पर हमलावर हैं, वहीं केंद्रीय मंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) सुप्रीमो जीतनराम मांझी ने लालू परिवार पर तंज कसते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा की है। मांझी ने लिखा जंगल राज के परम परमेश्वर की कृपा से जंगल राज के महाराज ने अपने युवराज को आदेश दे दिया है कि बेटा ललटुनवा, हम तो सिर्फ़ चारा खइले रहीं, तू भाईचारा खा जईहे। इसके साथ ही उन्होंने एक पोस्टर भी शेयर किया जिसमें सोनिया गांधी, राहुल गांधी, लालू यादव और तेजस्वी यादव की तस्वीर है। उस पर लिखा गया है जंगलराज के महाराज और युवराज।
दो लोगों की मौत
बिहार में मानसून की रफ्तार कुछ दिनों से धीमी पड़ी हुई थी, लेकिन रविवार को राज्य के कई जिलों में दोपहर के बाद अच्छी बारिश देखने को मिली। पटना, बांका, मधेपुरा, लखीसराय, कटिहार, बिहारशरीफ, छपरा, जहानाबाद, शेखपुरा, हाजीपुर, बेगूसराय, मुंगेर, बक्सर और सुपौल जैसे 14 जिलों में बारिश हुई। इससे लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली।बांका जिले के अमरपुर प्रखंड अंतर्गत भरको पंचायत के बाजा गांव में रविवार को आकाशीय बिजली गिरने से 50 वर्षीय किसान अनिल प्रसाद यादव की मौत हो गई। इससे पहले शनिवार को रोहतास जिले के भदोखरा गांव में बिजली गिरने से विमला देवी की मौत हो गई थी।
किशोरी का मिला शव
मोतिहारी जिले के सुगौली थाना क्षेत्र अंतर्गत कौवाहा गांव की 15 वर्षीय एक किशोरी का शव रविवार सुबह बैरियाडीह नदी से बरामद किया गया। शव की पहचान संजय महतो की पुत्री के रूप में की गई है, जो पिछले पांच दिनों से रहस्यमय तरीके से लापता थी। इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है और परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
भाजपा ने फूंका चुनावी बिगुल
भाजपा ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों को धार देने के लिए संगठन को सशक्त करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। इसी क्रम में मुजफ्फरपुर के दरभंगा रोड स्थित गरहा के पास एक होटल में रविवार को दोपहर बजे से उत्तर बिहार का संगठनात्मक कार्यशाला प्रारंभ हुआ।
इस कार्यशाला में भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष , राष्ट्रीय पदाधिकारी विनोद तावड़े, शिव प्रकाश और दीपक प्रकाश सहित कई शीर्ष नेताओं ने भाग लिया। प्रदेश स्तर से नागेंद्र नाथ, भीखूभाई, दिलीप जायसवाल, राजेश वर्मा, राकेश कुमार, शिवेश राम, राधामोहन शर्मा और लाजवंती झा जैसे वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे।
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करे
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें