Bihar Top News Today 14 December 2025: बिहार (BIHAR) में आज 14 दिसम्बर को क्या कुछ खास रहा? कहां कौन सी घटना घटी? किस नेता के बयान से सियासत गरमाई? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं. आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…

SIR को लेकर सियासी घमासान

एसआईआर के खिलाफ कांग्रेस रविवार को रामलीला मैदान में एक बड़ी रैली कर रही है। इस रैली में जहां विभिन्न राज्यों के पार्टी कार्यकर्ता शामिल हुए वहीं लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी सहित कांग्रेस के अनेक वरिष्ठ नेता संबोधित कर रहे है। SIR के खिलाफ कांग्रेस द्वारा दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित रैली को लेकर भाजपा सांसद संजय जायसवाल ने कड़ा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी पूरे देश में झूठ का प्रचार करने निकल पड़े हैं जबकि इस देश में झूठ का कोई स्थान नहीं है। संजय जायसवाल ने कहा कि प्रभु राम के नाम से जुड़े मैदान में जाकर झूठ बोलने का काम केवल राहुल गांधी ही कर सकते हैं। उन्होंने दावा किया कि बिहार में उन्हें ऐसा एक भी व्यक्ति नहीं मिला जिसने कहा हो कि उसे वोट डालने से रोका गया। साथ ही उन्होंने कहा कि यह देश रोहिंग्या और बांग्लादेशी घुसपैठियों का नहीं है और जो भी ऐसे लोग मतदाता सूची में शामिल हैं चुनाव आयोग उनका नाम काट रहा है। इसके लिए उन्होंने चुनाव आयोग का धन्यवाद भी दिया।

नितिन नबीन बने BJP के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष

बिहार सरकार में मंत्री नितिन नबीन को भारतीय जनता पार्टी (BJP) का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने रविवार को नितिन नबीन को पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी है. बीजेपी का ये चौंकाने वाला कदम है क्योंकि जेपी नड्डा की जगह पार्टी का अगला राष्ट्रीय अध्यक्ष कौन होगा. इसको लेकर लंबे समय से माथापच्ची चल रही थी. इसके लिए कई नेताओं का नाम कयासों में चल रहा था. लेकिन नितिन नबीन के नाम की कोई चर्चा नहीं थी. लेकिन बीजेपी ने एक बार फिर अपने फैसले से सभी को चौंकाया है. ऐसे में आइए जानते हैं की आखिर नितिन नबीन कौन हैं। नितिन नबीन सिन्हा कायस्थ समुदाय से आते हैं. वह बिहार सरकार में सड़क निर्माण मंत्री भी हैं. नितिन नबीन दिग्गज भाजपा नेता नवीन किशोर सिन्हा के बेटे हैं. वह बांकीपुर से 4 बार के विधायक हैं. नितिन नबीन महज 45 साल के हैं. वह बीजेपी की यह जिम्मेदारी संभालने वाले सबसे कम उम्र के नेता बन गए हैं. अमित शाह जब राष्ट्रीय अध्यक्ष बने थे, तब उनकी उम्र 50 साल थी. ऐसे में उन्हें ये जिम्मेदारी देकर बीजेपी ने एक बड़ा दांव खेला है।

नाबालिग से दुष्कर्म के बाद हत्या

रोहतास जिले के नासरीगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में 11 दिसंबर को नाबालिग बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म और हत्या के मामले में पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। इस जघन्य अपराध में गांव के ही एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है जिसने अपराध को छिपाने के लिए बेहद शातिराना चाल चली थी।

IAS अधिकारियों का प्रमोशन

बिहार के प्रशासनिक महकमे से एक बड़ी और अहम खबर सामने आई है। नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली बिहार सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के पांच अधिकारियों को प्रमोशन का लाभ दिया है। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी गई है। सरकार के इस फैसले को प्रशासनिक मजबूती की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

अवैध विदेशी शराब बरामद

भोजपुर जिला पदाधिकारी तनय सुल्तानिया के निर्देश पर मद्यनिषेध एवं उत्पाद विभाग द्वारा जिलेभर में अवैध शराब के खिलाफ सघन छापेमारी और वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में विभाग को एक बड़ी सफलता मिली है जिससे शराब तस्करों में हड़कंप मच गया है। सहायक आयुक्त मद्यनिषेध भोजपुर रजनीश को विश्वसनीय गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि उत्तर प्रदेश से एक ट्रक के माध्यम से भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब भोजपुर-आरा होते हुए वैशाली (बिहार) की ओर ले जाई जा रही है। सूचना के सत्यापन के बाद उनके निर्देश पर निरीक्षक प्रकाश चंद्र के नेतृत्व में एक विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया।

गेमिंग एप के जरिए ठगी का खुलासा

गेमिंग एप के जरिए लोगों से ठगी करने वाले एक संगठित साइबर गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। चार साइबर ठगों को जेल भेजे जाने के बाद पुलिस ने उनके पास से जब्त दो लैपटॉप और चार पेमेंट स्कैनर मशीनों से जुड़े बैंक खातों की जांच शुरू कर दी है। ये चारों आरोपी अकाउंट हैंडलर की भूमिका निभा रहे थे जबकि इस पूरे नेटवर्क का मास्टरमाइंड कोई और है जिसकी तलाश जारी है।

ट्रक ने पांच युवकों को रौंदा

नालंदा जिले के चंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत मेहंदी बिगहा मोड़ पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा उस वक्त हुआ जब दो बाइकों पर सवार पांच युवक उतरा गांव की ओर जा रहे थे।

मंत्री ने सीओ को लगाई फटकार

बिहार सरकार की मंत्री लेशी सिंह का एक सख्त और बेबाक अंदाज उस वक्त देखने को मिला जब वे जनता दरबार में लोगों की समस्याएं सुन रही थीं। शिकायतों के दौरान जैसे ही अंचलाधिकारी (CO) से जुड़ा मामला सामने आया मंत्री का गुस्सा साफ झलकने लगा। उन्होंने सबके सामने CO को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो वे जिलाधिकारी (DM) से कहकर उन्हें सस्पेंड करवा देंगी।

गोदाम में लगी भीषण आग

दानापुर में शनिवार देर रात एक बड़ी अगलगी की घटना सामने आई, जहां महाराजा टेंट और इवेंट मैनेजमेंट के गोदाम में अचानक आग लग गई। यह गोदाम रूपसपुर थाना क्षेत्र के रुकनपुरा विजयनगर लेन नंबर-6 में स्थित है। आग लगने की वजह प्रारंभिक तौर पर बिजली का शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। इस हादसे में गोदाम के भीतर रखे लाखों रुपये मूल्य के टेंट, पंडाल का सामान, सोफा सेट, क्रॉकरी और अन्य इवेंट सामग्री पूरी तरह जलकर राख हो गई।

पुलिस लाइन को मिली बड़ी सौगात

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज नवीन पुलिस केंद्र, पटना परिसर में पुलिसकर्मियों की सुविधाओं को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया। उन्होंने यहां नवनिर्मित केंद्रीकृत रसोई-सह-भोजनालय (G+4) और 700 क्षमता वाले पुरुष सिपाही बैरक (G+7), ब्लॉक-ए का फीता काटकर एवं शिलापट्ट अनावरण कर विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि अब पटना पुलिस लाइन में रहने वाले जवानों को भोजन और राशन की व्यवस्था के लिए अलग से जूझना नहीं पड़ेगा जिससे वे अपनी ड्यूटी बेहतर तरीके से कर सकेंगे।