Bihar Top news today 14 October 2025 : बिहार (BIHAR) में आज 14 अक्टूबर को क्या कुछ खास रहा? कहां कौन सी घटना घटी? किस नेता के बयान से सियासत गरमाई? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं. आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…
महागठबंधन में बढ़ा तनाव
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के महागठबंधन को लेकर सियासी घमासान तेज हो चुका है। नेता प्रतिपक्ष और राजद के मुखिया तेजस्वी यादव देर रात पटना लौटे लेकिन उनकी दिल्ली में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात नहीं हो सकी। यह मुलाकात महागठबंधन की सीट शेयरिंग को अंतिम रूप देने के लिए काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही थी। इस बीच कांग्रेस ने पहले ही अपने 76 प्रत्याशियों की सूची चुनाव आयोग को सौंप दी है वहीं माकपा-माले ने भी अपने उम्मीदवारों को टिकट देना शुरू कर दिया है। लेकिन दोनों पार्टियां बिना गठबंधन के सीट साझा करने के फॉर्मूले को लेकर अनबन में हैं।
सीट बंटवारे पर घमासान
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर जहां एक ओर एनडीए ने सीटों का बंटवारा कर लिया है, वहीं दूसरी ओर इस बंटवारे ने नए विवादों को जन्म दे दिया है। खासकर जदयू और लोजपा (रामविलास) के बीच कुछ सीटों को लेकर खींचतान तेज हो गई है। विश्वस्त सूत्रों की मानें तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एनडीए में जदयू को मिली 101 सीटों में से 9 सीटों के बंटवारे से असंतुष्ट हैं और उन्होंने इन सीटों को स्वीकार करने से इनकार कर दिया है।
नाराज हैं नीतीश
बिहार की राजनीति एक बार फिर गरमा गई है। एनडीए गठबंधन में सीटों के बंटवारे को लेकर भारी असंतोष सामने आ रहा है। खासकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी, जनता दल यूनाइटेड (JDU) इस बार बीजेपी से बराबर की सीटें मिलने से खासा नाराज बताई जा रही है। सूत्रों की मानें तो नीतीश कुमार इस मुद्दे को लेकर गंभीर हैं और अंतिम समय में कोई बड़ा राजनीतिक निर्णय भी ले सकते हैं। बिहार में JDU लंबे समय से खुद को ‘बड़े भाई’ की भूमिका में देखती आई है, लेकिन इस बार भारतीय जनता पार्टी ने सीट बंटवारे में समान भागीदारी देकर नीतीश कुमार की नाराजगी मोल ले ली है। यह स्थिति एनडीए के भविष्य को संकट में डाल सकती है।
महागठबंधन में दरार?
बिहार चुनाव से पहले महागठबंधन में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा। सीट शेयरिंग को लेकर राजद और कांग्रेस आमने-सामने हैं। अब हालात ऐसे बनते दिख रहे हैं कि गठबंधन टूट की कगार पर पहुंच गया है। खास बात यह है कि राजद ने कुछ उम्मीदवारों को सिंबल देने के बाद अब चुपचाप वापस भी ले लिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक राजद ने पहले जिन उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न (सिंबल) दिए थे, उनमें से कुछ से सोमवार देर रात सिंबल वापस ले लिया गया। यह घटनाक्रम ऐसे समय हुआ है जब गठबंधन के भीतर सीटों को लेकर तनाव चरम पर है।
सांसद अजय मंडल की धमकी
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले जनता दल यूनाइटेड (JDU) के भीतर सियासी भूचाल मच गया है। भागलपुर से जदयू सांसद अजय कुमार मंडल ने पार्टी नेतृत्व से नाराज होकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इस्तीफा देने की अनुमति मांगी है। उनका आरोप है कि टिकट बंटवारे में उनसे कोई राय नहीं ली गई और उनकी राजनीतिक हैसियत की पूरी तरह से अनदेखी की गई। सांसद अजय मंडल ने अपनी नाराजगी जताते हुए कहा कि वह पिछले 10 दिनों से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन उन्हें समय नहीं दिया गया।
अनंत सिंह का शक्ति प्रदर्शन
बिहार की राजनीति में अपनी दबंग छवि के लिए मशहूर बाहुबली नेता अनंत सिंह ने सोमवार को मोकामा विधानसभा सीट से जनता दल यूनाइटेड (JDU) के उम्मीदवार के तौर पर नामांकन दाखिल किया। नामांकन से पहले उन्होंने शक्ति प्रदर्शन करते हुए बड़ा रोड शो किया और हजारों समर्थकों को भोज भी कराया।
लालू आवास के बाहर हंगामा
राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के पटना स्थित आवास के बाहर मंगलवार को बड़ी संख्या में समर्थकों की भीड़ उमड़ पड़ी। ये सभी बड़हरा विधानसभा क्षेत्र से आए थे और अपने नेता रघुपति यादव को राजद से टिकट देने की मांग कर रहे थे। लालू के आवास के बाहर सुबह से लेकर देर शाम तक समर्थकों का जमावड़ा लगा रहा जिनमें महिलाएं भी बड़ी संख्या में शामिल रहीं।
बीजेपी की पहली लिस्ट जारी
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने मंगलवार को अपनी पहली सूची जारी कर दी है। इस सूची में 71 उम्मीदवारों के नाम हैं। इन 71 में से पार्टी ने 12 मंत्रियों, 9 महिलाओं और 48 मौजूदा विधायकों को दोबारा मौका दिया है। इस बार बीजेपी कुल 101 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। यानी अभी 30 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान बाकी है।
मैथिली ने थामा बीजेपी का दामन
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है प्रदेश की राजनीति में हलचल तेज होती जा रही है। इसी कड़ी में एक बड़ा नाम अब भारतीय जनता पार्टी से जुड़ गया है। प्रसिद्ध लोक गायिका और युवा दिलों की धड़कन मैथिली ठाकुर ने मंगलवार को औपचारिक रूप से बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर ली।
सीपीआई ने जारी की प्रत्याशियों की लिस्ट
बिहार की राजनीति में सीपीआई (एमएल) ने आगामी चुनावों के लिए सीट बंटवारे पर अपने सहयोगी दलों पर दबाव बढ़ा दिया है पार्टी ने इंडिया गठबंधन में सीट-बंटवारे के औपचारिक ऐलान का इंतजार किए बिना ही 18 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी कर दी है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें