Bihar Top News Today 14th January 2025: बिहार (BIHAR) में आज 14 जनवरी को क्या कुछ खास रहा? कहां कौन सी घटना घटी? किस नेता के बयान से सियासत गरमाई? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…..

मकर संक्रांति पर तेज प्रताप ने लूटा सियासी मेला!

आज मकर संक्रांति के मौके पर बिहार में दही-चूड़ा भोज के साथ सियासी गतिविधियां भी तेज दिखीं। सत्ता पक्ष से लेकर विपक्ष तक नेताओं के आवासों पर भोज का आयोजन हुआ, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजप्रताप यादव के आवास पर आयोजित दही-चूड़ा भोज की रही। वहीं लालू यादव भी पहुंचे तेज प्रताप आवास दही चूड़ा भोज में शामिल हुए, राज्यपाल आरोप मोहमद खान भी पहुंचे तेज प्रताप आवास दही-चूड़ा भोज में हुए शामिल। पढ़ें पूरी खबर…..

नितिन नबीन होंगे BJP के सबसे युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष!

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए चुनाव की तारीख सामने आ गई है। पार्टी संगठन की ओर से तय कार्यक्रम के अनुसार, 19 जनवरी को नामांकन प्रक्रिया पूरी की जाएगी, जबकि 20 जनवरी को मतदान और परिणाम की घोषणा की जाएगी। इसी दिन नए राष्ट्रीय अध्यक्ष की औपचारिक ताजपोशी भी होगी। इस पद की दौड़ में बिहार के वरिष्ठ नेता नितिन नबीन का नाम सबसे आगे चल रहा है। पढ़ें पूरी खबर…..

बीजेपी नेता के घर में लगी आग

दिल्ली में भाजपा के सीनियर नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद के सरकारी आवास में बुधवार सुबह आग लगने की घटना हुई। यह आग लुटियंस जोन के 21 मदर टेरेसा क्रिसेंट रोड स्थित उनके निवास पर लगी। सूचना के अनुसार, आग घर के एक कमरे में रखे बेड में लगी थी। कमरे से उठती लपटें देख तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। दमकल विभाग की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कुछ ही समय में आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया। पढ़ें पूरी खबर…….

2 फरवरी से शुरू होगा बिहार विधानसभा का बजट सत्र

बिहार विधानसभा के आगामी बजट सत्र को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। सूत्रों के अनुसार इस बार विधानसभा का बजट सत्र फरवरी महीने में ही शुरू होकर फरवरी में ही समाप्त हो जाएगा। प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत बजट सत्र की शुरुआत 2 फरवरी से होगी, जो 27 फरवरी तक चलेगा। इस तरह यह सत्र कुल 19 दिनों का होगा। पढ़ें पूरी खबर………

मासूम के सामने मां की गला घोटकर हत्या

बक्सर जिले से दहेज हत्या का एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। बाइक की मांग पूरी न होने पर एक युवक ने कथित तौर पर अपनी पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी। घटना के समय तीन माह का मासूम बच्चा घर में मौजूद था और मां की लाश के पास रोता रहा। वारदात के बाद आरोपी पति और उसके परिवार के सदस्य फरार हो गए, हालांकि पुलिस ने कुछ ही घंटों में पति को गिरफ्तार कर लिया। पढ़ें पूरी खबर……….

16 जनवरी से शुरू होगी CM नीतीश की समद्धि यात्रा

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 16 जनवरी से राज्यव्यापी समृद्धि यात्रा पर निकलने जा रहे हैं। इस यात्रा के तहत मुख्यमंत्री 9 जिलों का दौरा करेंगे। यात्रा की शुरुआत पश्चिम चंपारण से होगी, जबकि पहले चरण का समापन 24 जनवरी को वैशाली जिले में किया जाएगा। समृद्धि यात्रा के तहत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 17 जनवरी को पूर्वी चंपारण के मोतिहारी पहुंचेंगे। उनके आगमन को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। पढ़ें पूरी खबर……..

दिनदहाड़े गोलीबारी से दहल उठा इलाका

बिहार के गयाजी में अपराधियों के हौसले एक बार फिर बेखौफ नजर आए। विष्णुपद थाना क्षेत्र स्थित जीएस रिसोर्ट में बुधवार को दिनदहाड़े फायरिंग और पथराव की सनसनीखेज घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि रास्ते के पुराने विवाद को लेकर करीब 40 की संख्या में पहुंचे बदमाशों ने रिसोर्ट को घेर लिया और जानलेवा हमला कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, अचानक हुई फायरिंग से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। पूरे इलाके में तनाव का माहौल बना रहा और लोग सहमे रहे। पढ़ें पूरी खबर……….

JJD में होगा राजद का विलय- तेज प्रताप

भोज आयोजन के सफल होने और पिता लालू यादव के उनके आवास पर पहुंचने से तेज प्रताप यादव गदगद नजर आए। इस बीच मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि, लालू यादव की असली पार्टी राजद नहीं जजद है। पिता जी आए थे और अपना आशीर्वाद दिए। साथ ही तेज प्रताप यादव ने आगे बड़ा बयान देते हुए कहा कि, राजद का जजद में विलय होगा। पढ़ें पूरी खबर……….

गंगा में मिला लापता बालू कारोबारी का शव

पटना सिटी के खाजेकलां थाना क्षेत्र में तीन दिनों से लापता बालू कारोबारी पंकज कुमार (30) का शव गंगा नदी से बरामद किया गया है। पुलिस ने टेढ़ी घाट से शव को निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। शव पर कई जगह धारदार हथियार से हमला किए जाने के निशान मिले हैं, जिससे मामला स्पष्ट रूप से हत्या का प्रतीत हो रहा है। पढ़ें पूरी खबर………

तेज प्रताप के भोज में पहुंचे डिप्टी सीएम विजय सिन्हा

तेज प्रताप यादव के दही चूड़ा भोज में आज उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा भी पहुंचे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि, सनातन की जो परंपरा है, उसमें समभाव के साथ सबको एकजुट होकर पर्व त्यौहार मनाना चाहिए। डिप्टी सीएम ने बताया कि, बिहार के विकास को लेकर सभी एकजुट हो। यही तो हम चाहते हैं। वही जब उनसे सवाल किया गया कि तेज प्रताप यादव एनडीए में आ रहे है कि नहीं? इसपर उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। पढ़ें पूरी खबर………

ये भी पढ़ें- जयचंद ने घेरा होगा इसलिए तेजस्वी नहीं आए, दही-चूड़ा भोज में छोटे भाई के नहीं आने पर बोले तेज प्रताप, कहा- 9 बजे तक करूंगा इंतजार