bihar top news today 18 may 2025 : बिहार (BIHAR) में आज रविवार 18 मई को क्या कुछ खास रहा? कहां कौन सी घटना घटी? किस नेता के बयान से सियासत गरमाई? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं. आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…

सरकारी स्कूल की किताबें कोसी नदी में बहाई

जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसने सरकारी स्कूलों की लापरवाह कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। महिषी प्रखंड अंतर्गत मध्य विद्यालय कुंदह में बच्चों को वितरित की जाने वाली सरकारी किताबें स्कूल प्रशासन द्वारा नदी में बहा दी गईं। ये किताबें कोसी नदी में भारी मात्रा में बहती हुई पाई गईं, जिन्हें देखकर ग्रामीण भी हैरान रह गए।

एनडीए गठबंधन के साथ चलने को तैयार नहीं चिराग?

राजधानी पटना की दीवारों पर इन दिनों एक पोस्टर चर्चा का विषय बना हुआ है। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के कार्यकर्ताओं द्वारा लगाया गया इस पोस्टर में चिराग पासवान को “बिहार का भावी मुख्यमंत्री” बता दिया है। इस पोस्टर ने न सिर्फ राजधानी की सियासी फिजा को गर्म कर दिया है, बल्कि एनडीए गठबंधन में मुख्यमंत्री पद को लेकर एक नई बहस भी छेड़ दी है।

नाबालिग बेटी की तलाश में थाने के चक्कर काट रही मां

लखीसराय जिला के सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत मानो गांव की एक महिला बीते 25 दिनों से अपनी नाबालिग बेटी की बरामदगी के लिए थाने का चक्कर लगा रही है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो सकी है। पीड़िता ममता देवी का आरोप है कि उन्होंने 22 अप्रैल को अपनी 15 वर्षीय बेटी के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन पुलिस अब तक हाथ पर हाथ रखे बैठी है।

बिहार पुलिस के हवलदार मिथिलेश कुमार की मौत

पटना जिले के बिहटा प्रखंड स्थित पथलौटिया गांव के रहने वाले बिहार पुलिस के चालक हवलदार मिथिलेश कुमार की ड्यूटी के दौरान सड़क हादसे में मौत हो गई। हादसे के बाद उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इस दुखद समाचार से गांव और पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई।

पहली बार बिहार के तीन खिलाड़ियों को मिला स्थान

बिहार से जिन तीन खिलाड़ियों का चयन हुआ है, उनमें से एक हैं तेज गेंदबाज मुकेश कुमार, जो पहले ही भारतीय सीनियर टीम के लिए टेस्ट, वनडे और टी20 फॉर्मेट में डेब्यू कर चुके हैं। वे गोपालगंज जिले के रहने वाले हैं और अपनी रफ्तार और अनुशासित गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं। उनके साथ दो अन्य उभरते सितारों को भी टीम में जगह मिली है, जिन्होंने घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन कर चयनकर्ताओं का ध्यान खींचा है। इसके साथ ईशान किशन, आकाश दीप का नाम शमिल है। इन तीनों ने अलग-अलग समय में टीम इंडिया में अपनी छाप छोड़ी है, और अब वे इंडिया-ए की तरफ से इंग्लैंड की धरती पर खेलते नजर आएंगे।

राजनीतिक चुनौतियों से घिरे सीएम नीतीश कुमार

नीतीश कुमार की सबसे बड़ी चुनौती उनकी पार्टी के भीतर पनप रही गुटबाजी और असंतोष है। समय-समय पर यह खबरें सामने आती रही हैं कि जेडीयू के अंदर कई नेता गुटों में बंटे हुए हैं, जिससे पार्टी की एकता खतरे में है। यदि इस स्थिति को समय रहते नहीं संभाला गया तो यह आगामी चुनाव में भारी नुकसान का कारण बन सकती है।

तेजस्वी ने केंद्र सरकार पर किया प्रहार

कार्यक्रम में अति पिछड़ा और बहुजन समाज वर्ग के प्रोफेसरों, डॉक्टरों और बुद्धिजीवियों ने भाग लिया, जिन्होंने जातीय जनगणना और आरक्षण को लेकर अपनी राय दी। तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार की नीतियों पर सवाल उठाते हुए कहा कि इन नीतियों के कारण समाज के पिछड़े वर्ग के हितों की अनदेखी हो रही है। तेजस्वी यादव और संजय यादव ने जातीय जनगणना के महत्व पर जोर दिया और सरकार से इस मुद्दे पर गंभीरता से कदम उठाने की मांग की।

डिप्टी सीएम के के खिलाफ महागठबंधन जायेगा न्यायालय

लखीसराय में डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा के संरक्षण में शिक्षा, स्वास्थ्य और अन्य विभागों में सरकारी धन के गबन के आरोपों को लेकर महागठबंधन के नेताओं ने आज एक संवाददाता सम्मेलन में अपनी स्थिति स्पष्ट की। कांग्रेस जिलाध्यक्ष अमरेश कुमार अनीश, जितेन्द्र कुमार समन्वय समिति और मोती साह सीपीआई एम ने कहा कि इस घोटाले के खिलाफ महागठबंधन के नेता जल्द ही न्यायालय का रुख करेंगे और आंदोलन भी करेंगे।

फर्जी लेडी डॉक्टर गिरफ्तार, 21 लाख भी बरामद

बिहार के बगहा के रामनगर से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां पुलिस ने एक फर्जी अस्पताल की संचालिका, महिला चिकित्सक उषा सिंह और उसकी बहु महिमा को गिरफ्तार किया है। इनके घर से पुलिस ने 21 लाख रुपये नकद, शराब की बोतलें और 5 वाहन बरामद किए हैं, जिससे अधिकारियों के होश उड़ गए हैं। मामला शनिवार का है, जब एक प्रसव पीड़िता चिंता देवी, जिसने रामनगर स्थित अर्जुन नगर के निजी अस्पताल में नवजात शिशु को जन्म दिया, को दवा और इलाज के अभाव में अस्पताल में तड़पते हुए मां और बेटे की मौत हो गई। परिजनों ने महिला चिकित्सक से लगातार इलाज की गुहार लगाई, लेकिन ऑपरेशन के चक्कर में उषा सिंह ने एक भी सुनवाई नहीं की। बाद में बवाल मचा और आरोपियों ने पुलिस पर मिर्ची पाउडर और डंडे से हमला कर फरार हो गए।

इस पार्टी के विलय पर क्या बोले तेजस्वी

राजनीतिक हलकों में हलचल मचाते हुए राजद नेता तेजस्वी यादव ने पूर्व केंद्रीय मंत्री आर.सी.पी. सिंह द्वारा अपनी पार्टी आप सबकी आवाज का जन सुराज में विलय करने को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी है। तेजस्वी ने इस घटनाक्रम को एक पूर्व नियोजित राजनीतिक रणनीति करार दिया और इसका इशारा कहीं और से होने का दावा किया।