bihar top news today 19 april : बिहार (BIHAR) में आज शुक्रवार 19 अप्रैल को क्या कुछ खास रहा? कहां कौन सी घटना घटी? किस नेता के बयान से सियासत गरमाई? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं. आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…
चलती ट्रेन में इंजन में आग
बेगूसराय में आज तिलरथ से जमालपुर जा रही डीएमयू के इंजन में आग लग गई। चलती ट्रेन में इंजन में आग लगने से अफरा तफरी मच गई। हालांकि ट्रेन के इंजन में आग लगने के बाद रेल यात्री ट्रेन से कूद कर भागने लगे। आप तस्वीरों में देख सकते हैं किस तरह से ट्रेन के इंजन में आग लगी हुई है। और लोग ट्रेन से सफर कर रहे हैं। यात्री ट्रेन से उतर कर जान बचाकर भाग रहे हैं। यह पूरा मामला बेगूसराय के तिलरथ के पास की है।
सड़क हादसों से भरा रहा शनिवार का दिन
नगर थाने के दो अलग अलग जगहों पर हुए सड़क हादसे में बच्चा सहित दो लोगों की मौत हो गई। नगर थाने के मसौढ़ा गांव में एनएच-139 पर गांव के शिव मंदिर के पास शनिवार की शाम हुए सड़क हादसे में छह वर्षीय आयुष की मौत हो गई। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने शव के साथ सड़क को जाम कर दिया। इससे सड़क के दोनो तरफ छोटे-बड़े वाहनों की लंबी लाइन लग गई।
जीवेश मिश्रा ने नीतीश और सम्राट चौधरी का बताया अभिनेता
मोतिहारीं में बीजेपी कोटे के मंत्री जीवेश मिश्रा एक कार्यक्रम में पहुंचे। कार्यक्रम में पहुंचने के बाद मंत्री ने मीडिया से बात की। मंत्री ने आरजेडी पर जमकर निशाना साधा। जीवेश मिश्रा ने कहा कि बिहार में दो ही अभिनेता है जिनका नाम नीतीश कुमार और सम्राट चौधरी है। रही बात चुनाव की तो विपक्ष का हश्र 2010 वाला होने जा रहा है क्योंकि इस बार तो उन लोगों का नाम भी कोई नहीं लेना चाहता है।
पाकिस्तानी सिम से लोगों से ठगी
मोतीहारी पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय साइबर ठग गिरोह का पर्दाफाश किया है। मोतीहारी पुलिस ने पहाड़पुर थाना इलाके में 6 साइबर ठग को पाकिस्तानी सिम से लोगों को ठगी करने का काम करता थे। वहीं पुलिस ने भारी मात्रा में पासबुक, स्कैनर ,सिम कार्ड के के साथ-साथ कई सामानों को भी जप्त किया है।
एक लड़का एक लड़के के प्यार में इतना दीवाना हो गया
बेगूसराय में एक लड़का एक लड़के के प्यार में इतना दीवाना हो गया कि उसने उसने अपना लिंग परिवर्तन करा कर लड़की बन गया. इसके बाद अपने प्रेमी से शादी कर ली। मगर, इस प्रेम कहानी का अंत दुखद हुआ। लड़की आज न्याय पाने के लिए दर दर की ठोकर खाती फिर रही हैं। प्रेमी पर आरोप हैं कि उसने अपनी प्रेमिका का शरारीरिक, मानसिक और आर्थिक शोषण करने के बाद एक बार उसे छोड़ दिया। अब आरोपी दूसरे किन्नर को अपना दिल दे बैठा। वह अपनी प्रेमिका (जो पत्नी बन चुकी है) को जान मारने की धमकी दे रहा हैं, जिसकी शिकायत पत्नी ने पुलिस से की हैं।
अक्षरा सिंह को अदालत में उपस्थित होने का आदेश
लोक गायिका अक्षरा सिंह एवं उनके मैनेजर विपिन सिंह के विरुद्ध बेगूसराय की एक अदालत ने संज्ञान लेते हुए अदालत में उपस्थित होने का आदेश दिया है । न्यायाधीश ओम प्रकाश प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी अधिकारी ने यह आदेश शनिवार को दिया। बताते चले की बेगूसराय जिला बछवारा थाना क्षेत्र के अहियापुर निवासी शिवेश मिश्रा ने उनके विरुद्ध अदालत में मुकदमा दाखिल किया था।
टीचर को शिष्या पसंद है!
जमुई में फिर से अजब प्रेम की गजब कहानी देखने को मिली। लखीसराय जिले के अगैया गांव के रहने वाले 24 वर्षीय रामप्रवेश कुमार प्राइवेट ट्यूटर हैं जो गुलनी गांव की रहने वाली 22 वर्षीय ज्योति कुमारी को ट्यूशन देते थे। दोनों की मुलाकात ट्यूशन के दौरान हुई थी, तब ज्योति इंटर की छात्रा थी।
महागठबंधन की अगली बैठक 24 अप्रैल को
बिहार चुनाव को लेकर महागठबंधन की अगली बैठक 24 अप्रैल को हो सकती है. इस बैठक में ही सीट शेयरिंग, सीएम कैंडिडेट समेत अन्य कई मुद्दों पर चर्चा होगी. कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने ये जानकारी दी है. दूसरी बैठक में जिला और राज्य स्तर पर सभी पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच समन्वय पर भी चर्चा होगी।
कांग्रेस को यह मैसेज देने की कोशिश
पोस्टर के जरिए राजद की ओर सीधे-सीधे कांग्रेस को यह मैसेज देने की कोशिश की गई है कि तेजस्वी यादव ही महागठबंधन में मुख्यमंत्री के उम्मीदवार होंगे. साथ ही सरकार बनने पर तेजस्वी ही मुख्यमंत्री होंगे. बता दें कि यह पोस्टर राजद नेत्री संजू कोहली की ओर से लगवाया गया है.
मैं केंद्र में नहीं रहना चाहता
केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने बड़ा बयान दिया है. चिराग ने बिहार की राजनीति में अपनी अहम भूमिका को लेकर इच्छा जाहिर की है. उन्होंने हलिया अपने एक बयान में कहा है कि, वह ज्यादा समय में केंद्र की राजनीति में नहीं रहना चाहते और उनको बिहार बुला रहा है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें