Bihar Top News Today 19 january 2026: बिहार (BIHAR) में आज 19 जनवरी को क्या कुछ खास रहा? कहां कौन सी घटना घटी? किस नेता के बयान से सियासत गरमाई? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं. आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…

भतीजे ने चाचा की हत्या

वैशाली। जिले में सोमवार को रिश्तों को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई। बराटी थाना क्षेत्र के बहुआरा गांव में एक भतीजे ने अपने ही चाचा की गला रेतकर बेरहमी से हत्या कर दी। मृतक की पहचान 70 वर्षीय महताब लाल सिंह के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी भतीजे मंजय कुमार को गिरफ्तार कर लिया है।

नितिन नबीन बने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष

बीजेपी को नया राष्ट्रीय अध्यक्ष मिल गया है. आज यानी सोमवार को पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन ने अपना नामांकन दाखिल किया था. जिसके बाद वह निर्विरोध पार्टी के अध्यक्ष चुन लिए गए. उनके पक्ष में कुल 37 प्रस्ताव दाखिल हुए थे. बीजेपी के चुनाव अधिकारी के लक्ष्मण ने इसे लेकर बयान जारी किया है. बता दें कि, खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनके प्रस्तावक बने थे.

किशनगंज में दर्दनाक सड़क हादसा

किशनगंज। जिले में सोमवार को एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ। आमने-सामने से आ रहे एक ट्रक और डंपर की तेज रफ्तार में जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों वाहनों में तुरंत आग लग गई और दोनों ड्राइवर जिंदा जल गए। हादसे के बाद आग की लपटें करीब 10 फीट ऊंची उठती रहीं, जबकि काले धुएं का गुबार 20 फीट तक दिखाई दिया। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि ड्राइवर चीख-चीखकर मदद मांग रहे थे, लेकिन आग इतनी भयावह थी कि कोई भी पास नहीं जा सका।

करोड़ों की योजनाओं का लोकार्पण

सीतामढ़ी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की समृद्धि यात्रा के तीसरे दिन सीतामढ़ी पहुंचने पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने जिले में 546 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि वर्ष 2005 से पहले बिहार की स्थिति बेहद खराब थी। लोग शाम के बाद घर से बाहर निकलने में डरते थे, सामाजिक विवाद आम थे और शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क व बिजली जैसी बुनियादी सुविधाओं का अभाव था।

कांग्रेस का प्रदर्शन

पटना। राजधानी में छात्रा की हॉस्टल में संदिग्ध मौत के विरोध में कांग्रेस नेताओं ने आज बड़े पैमाने पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने घटना की गंभीरता को लेकर सरकार पर सवाल उठाए और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से इस्तीफा की मांग की। प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेताओं ने उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी पर भी हमला किया और कहा कि इस मामले में राज्य सरकार की जवाबदेही तय होनी चाहिए।

स्कूल वैन में लगी आग

भागलपुर। शहर के NH-80 पर एक निजी स्कूल की वैन में अचानक आग लग गई। घटना के समय वैन में कोई बच्चा नहीं था, इसलिए बड़ा हादसा टल गया। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से आग को काबू कर लिया। आग लगने से सड़क पर कुछ देर के लिए यातायात बाधित रहा, लेकिन किसी प्रकार की जान-माल की हानि नहीं हुई।

RJD में फेरबदल की संभावना

पटना। बिहार में RJD की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की अहम बैठक 25 जनवरी को पटना में होगी। यह बैठक इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद यह पार्टी की पहली बड़ी रणनीतिक बैठक मानी जा रही है। पार्टी सूत्रों के अनुसार, इस बैठक में तेजस्वी यादव को राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाने पर फैसला हो सकता है। लालू प्रसाद यादव की बढ़ती उम्र और स्वास्थ्य समस्याओं को इस बदलाव की मुख्य वजह बताया जा रहा है।

वाहन ने मासूम को रौंदा

मोतिहारी। जिले में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। छतौनी थाना क्षेत्र अंतर्गत मोतिहारी-ढाका मुख्य मार्ग पर एक लापरवाह पिकअप (मैजिक) चालक ने डेढ़ वर्षीय मासूम बच्चे को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना से आक्रोशित परिजनों और स्थानीय लोगों ने सड़क पर टायर जला कर जमकर हंगामा किया और यातायात पूरी तरह बाधित कर दिया।

दिनदहाड़े युवक को मारी गोली

मोतिहारी। जिले में एक बार फिर आपराधिक वारदात सामने आई है। पूर्व के विवाद को लेकर अज्ञात अपराधियों ने आज सोमवार को एक युवक को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना लखौरा थाना क्षेत्र के गोला पकड़िया स्कूल के पास की बताई जा रही है। गोली लगने से घायल युवक की पहचान सुमन उर्फ विक्की के रूप में हुई है।

अनंत सिंह का वीडियो वायरल

जेल में बंद मोकामा से जदयू विधायक अनंत सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियों में अनंत सिंह सिगरेट पीते हुए नजर आ रहे हैं। बेऊर जेल में बंद अंनत सिंह का यह वीडियो सामने आते ही बिहार की राजनीति में हलचल मच गई। राजद ने अनंत सिंह के इस वायरल वीडियो को लेकर बीजेपी और जदयू पर सवाल उठाया है।