Bihar Top news today 19 October 2025 : बिहार (BIHAR) में आज 19 अक्टूबर को क्या कुछ खास रहा? कहां कौन सी घटना घटी? किस नेता के बयान से सियासत गरमाई? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं. आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…
बड़े नेताओं को झटका
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण के लिए उम्मीदवारों के नामांकन की जांच पूरी हो गई है। इस दौरान कुल 467 उम्मीदवारों के नामांकन रद्द कर दिए गए हैं। अब पहले चरण में कुल 1976 उम्मीदवार वैध रूप से चुनाव लड़ने के लिए मैदान में हैं। पहले चरण में 121 विधानसभा सीटों पर 6 नवंबर को मतदान होगा।
राबड़ी के आवास पर हाई वोल्टेज ड्रामा
पटना में राबड़ी देवी के सरकारी आवास पर शनिवार को हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। मधुबन विधानसभा क्षेत्र के राजद के पूर्व प्रत्याशी मदन शाह फूट-फूट कर रोते नजर आए। उन्होंने आरोप लगाया कि उन्हें पार्टी में टिकट देने के लिए 2 करोड़ 70 लाख रुपए की मांग की गई थी।
बेलसंड सीट से संजय गुप्ता उम्मीदवार
बिहार चुनाव के लिए पहले चरण का नामांकन पूरा हो चुका है। वहीं, महागठबंधन में अभी तक सीट शेयरिंग नहीं हो पाई है। इस बीच पूर्व सीएम राबड़ी देवी के आवास पर अभी भी टिकट लेने वाले नेताओं की भारी भीड़ लगी हुई है।
PM मोदी का चुनावी अभियान शुरु
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रचार कार्यक्रम की रूपरेखा जारी की है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी साझा की है कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अक्टूबर से बिहार में चुनावी रैलियों की शुरुआत करेंगे। दिलीप जायसवाल ने बताया कि, पीएम मोदी 24 अक्टूबर को समस्तीपुर के कर्पूरी ग्राम जाएंगे और जननायक कर्पूरी ठाकुर को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। इसके बाद समस्तीपुर में सुबह 10 बजे पहली चुनावी सभा और बेगूसराय में दोपहर 1 बजे दूसरी सभा होगी।
AIMIM की पहली सूची
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक हलचल तेज़ हो गई है। इसी कड़ी में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) ने अपने 25 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। इस सूची में खास बात यह रही कि पार्टी ने दो गैर-मुस्लिम प्रत्याशियों को भी टिकट दिया है, जो पार्टी की रणनीति और सामाजिक समावेश के संकेत के रूप में देखा जा रहा है।
प्रत्याशी का दूध गंगाजल से स्नान
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के बीच सहरसा सीट पर महागठबंधन प्रत्याशी आईपी गुप्ता ने शनिवार को अपने नामांकन से पहले ऐसा अंदाज़ अपनाया जिसने पूरे इलाके में हलचल मचा दी। वे नामांकन करने हेलीकॉप्टर से अनुमंडल कार्यालय पहुंचे। उनके आगमन को देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ पड़ी और नामांकन के बाद उन्होंने जो दृश्य रचा उसने सबको चौंका दिया।
सामूहिक इस्तीफा से सियासी भूचाल
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) को औरंगाबाद में बड़ा झटका लगा है। प्रत्याशी चयन को लेकर नाराजगी के बीच जदयू की पूरी औरंगाबाद जिला कमेटी ने एक साथ इस्तीफा दे दिया जिससे जिले की राजनीति में भूचाल आ गया है।
रघुपति की घर वापसी से बदला चुनावी समीकरण
बड़हरा विधानसभा क्षेत्र में चुनावी माहौल के बीच राजद को बड़ी राजनीतिक संजीवनी मिली है। पार्टी के बागी नेता रघुपति यादव ने नामांकन रद्द होने के बाद एक बार फिर पार्टी में वापसी करते हुए राजद प्रत्याशी अशोक कुमार सिंह उर्फ रामबाबू सिंह को अपना पूर्ण समर्थन देने की घोषणा की है। इससे न केवल पार्टी में नई ऊर्जा का संचार हुआ है बल्कि क्षेत्रीय राजनीति में समीकरण भी तेजी से बदलते नजर आ रहे हैं। रविवार सुबह रघुपति यादव ने रामबाबू सिंह के आवास पर जाकर औपचारिक रूप से समर्थन का ऐलान किया। उन्होंने कहा हमारे नेता आदरणीय लालू प्रसाद यादव जी की सीख हमेशा रही है कि पार्टी सर्वोपरि है। कुछ असहमति जरूर हुई थी, लेकिन अब समय है एकजुट होकर राजद की जीत सुनिश्चित करने का। रामबाबू सिंह मेरे बड़े भाई समान हैं और अब हम साथ मिलकर बड़हरा में लालटेन को रौशन करेंगे।
उम्मीदवार का भड़काऊ बयान
बिहार विधानसभा चुनाव के बीच सहरसा से एक विवादित बयान ने राजनीतिक और सामाजिक हलकों में खलबली मचा दी है। महागठबंधन में शामिल इंडियन इनक्लूसिव पार्टी (IIP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सहरसा विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार आईपी गुप्ता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वे जातिगत उकसावे की भाषा बोलते नजर आ रहे हैं।
राजनीति सियासत में बड़ा उलटफेर
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले बक्सर की राजनीति में रविवार को बड़ा मोड़ देखने को मिला। भाजपा से नाराज़ चल रहे अमरेंद्र पांडेय ने निर्दलीय नामांकन वापस लेकर भारतीय जनता पार्टी में दोबारा वापसी की घोषणा कर दी। शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद पांडेय ने अपना रुख बदलते हुए कहा क्षणिक आवेश में पार्टी से दूरी बना ली थी, लेकिन अब परिवार के पास लौट आया हूँ। सुबह का भुला अगर शाम को लौट आए, तो उसे भुला नहीं कहते।
Bihar Top News 19 October 2025: बड़े नेताओं को झटका, राबड़ी के आवास पर हाई वोल्टेज ड्रामा, PM मोदी का चुनावी अभियान शुरु, AIMIM की पहली सूची, प्रत्याशी का दूध गंगाजल से स्नान, सामूहिक इस्तीफा से सियासी भूचाल, उम्मीदवार का भड़काऊ बयान, राजनीति सियासत में बड़ा उलटफेर, सभी खबरें पढ़ें एक क्लिक पर…
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें