Bihar Top News Today 2 august 2025 : बिहार (BIHAR) में आज शनिवार दो अगस्त को क्या कुछ खास रहा? कहां कौन सी घटना घटी? किस नेता के बयान से सियासत गरमाई? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं. आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…

बिहार के नेता को मिलेगा बिग बॉस में मौका

पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 19 को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। इस बार शो की थीम पूरी तरह से राजनीति (पॉलिटिक्स) पर आधारित होगी, जिसकी झलक खुद शो के होस्ट सलमान खान ने हाल ही में शो की अनाउंसमेंट के दौरान दी। जन सुराज नेता और यूट्यूबर मनीष कश्यप ने शुक्रवार रात अपने X (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट से एक ऑडियो क्लिप शेयर की जिसमें एक शख्स उन्हें बिग बॉस 19 में शामिल होने का ऑफर दे रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप यादव को भी बिग बॉस 19 में शामिल होने का न्योता मिला है। कहा जा रहा है कि खुद सलमान खान ने उन्हें कई बार फोन किया है। हालांकि, अभी तक न तेज प्रताप यादव और न ही बिग बॉस की टीम की ओर से इस खबर की पुष्टि की गई है।

नीट पेपर लीक केस में मास्टरमाइंड को जमानत

देशभर में नीट 2024 परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक मामले में एक बड़ा अपडेट सामने आया है। इस हाई-प्रोफाइल केस में आरोपी और कथित मास्टरमाइंड संजीव मुखिया को पटना सिविल कोर्ट स्थित सीबीआई की विशेष अदालत से जमानत मिल गई है। न्यायाधीश सुनील कुमार सिंह की अदालत ने दंड प्रक्रिया संहिता (CrPC) की धारा 167 के तहत संजीव मुखिया को राहत दी है।

भाई -बहन हत्या की वजह आई सामने

पटना के जानीपुर थाना क्षेत्र के नगवां गांव में 31 जुलाई को हुए दोहरे हत्याकांड ने पूरे राज्य को दहला दिया। एम्स में तैनात एक सुरक्षाकर्मी के इकलौते बेटे और बेटी की जिंदा जलाकर हत्या कर दी गई थी। पटना पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार, मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़ा हुआ है।

तेजस्वी यादव का दावा निकला झूठा!

बिहार में चुनाव आयोग ने वोटर लिस्ट का ड्राफ्ट जारी किया है. जिसके बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि मेरा नाम वोटर लिस्ट में नहीं है. उनका नाम वोटर लिस्ट से कट गया है. उनके इस बयान के बाद पटना जिलाधिकारी की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने तेजस्वी यादव के दावे का खंडन किया है.पटना जिलाधिकारी ने कहा कि कुछ समाचार माध्यमों से यह ज्ञात हुआ है कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव का नाम विशेष गहन पुनरीक्षण के प्रारूप मतदाता सूची में नहीं है. इस बारे में जिला प्रशासन, पटना द्वारा जांच की गई. इसमें यह स्पष्ट हुआ है कि नेता प्रतिपक्ष का नाम प्रारूप मतदाता सूची में दर्ज है।

गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर से उजड़े कई घर

जिले में गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर ने एक बार फिर बड़ी तबाही मचाई है। मनिहारी प्रखंड के धुरियाही पंचायत स्थित बुढ़िया टिक्कर गांव में गंगा का तेज कटाव दर्जनों घरों को निगल चुका है। गांव के लोग अब अपने ही हाथों से घर तोड़ने को मजबूर हैं ताकि सामान बचाया जा सके। हालात इतने बदतर हो चुके हैं कि ग्रामीणों को सड़क किनारे, खुले आसमान के नीचे रहना पड़ रहा है, लेकिन प्रशासन की ओर से अब तक कोई ठोस पहल नहीं हुई है।

मुकेश सहनी NDA में जाएंगे या नहीं

बिहार की सियासत में एक बार फिर हलचल तेज हो गई है। वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी के NDA में शामिल होने की अटकलों के बीच कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने स्पष्ट किया है कि मुकेश सहनी अभी भी INDIA गठबंधन का हिस्सा हैं। उन्होंने कहा, “मेरी उनसे बातचीत हुई है। उन्होंने साफ कहा है कि हम सब मिलकर चुनाव लड़ेंगे। मीडिया में चर्चा और अंदर की बातचीत अलग चीजें होती हैं। हम अपने स्रोतों के माध्यम से समन्वय बनाए हुए हैं।”

मां की खोज में थाने पहुंचे नाबालिग

सुपौल जिले के राघोपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सिमराही वार्ड नंबर-05 से एक महिला के रहस्यमय ढंग से लापता होने का मामला सामने आया है। पीड़िता अनिशा बेगम के बेटे मोहम्मद राजा ने थाना में आवेदन देकर मोहल्ले के पांच लोगों पर अपनी मां के अपहरण और हत्या की आशंका जताई है। आवेदन के अनुसार, 27 जुलाई को सिमराही के एक मदरसे में अनिशा बेगम के साथ मोहम्मद आशिफ, मोहम्मद शहीद, मोहम्मद ऐयुब, मोहम्मद आलम और मोहम्मद अजहरूद्दीन ने मारपीट की थी। अगले दिन यानी 28 जुलाई को अनिशा बेगम इस घटना की शिकायत लेकर थाने गई थीं, लेकिन इसके बाद वह घर वापस नहीं लौटीं।

तेज प्रताप ने महिलाओं के साथ की धान रोपनी

तेज प्रताप यादव भोजपुर जिले की शाहपुर विधानसभा के लिए जन संवाद यात्रा पर थे। यात्रा के क्रम में वह रास्ते में एक खेत पर रुके, जहां किसान महिलाएं धान की रोपनी कर रही थीं। तेज प्रताप यादव ने खुद भी खेत में उतरकर महिलाओं के साथ धान की रोपनी की और उनसे उनका हालचाल जाना। उन्होंने किसानों के मुद्दों और समस्याओं को गंभीरता से सुना और आश्वासन दिया कि राजद हमेशा किसानों की आवाज बनेगा।

IAS अफसरों के नाम भी छांटे गए

बिहार में ड्राफ्ट वोटर लिस्ट पर जबरदस्त सियासत हो रही है. लिस्ट आने के बाद तेजस्वी यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके दावा किया कि ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में उनका खुद का नाम काट दिया गया है. उनके इस झूठे दावे के बाद पूरे बिहार की सियासत में उबाल आ गया है. इसी बीच राजद के प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल और VIP के संस्थापक का बड़ा बयान आया है. राजद प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल ने कहा कि जैसा कि तेजस्वी यादव ने कहा है कि चुनाव आयोग बेईमानी कर रहा है. यह चुनाव आयोग द्वारा जानबूझकर किया गया कृत्य है. IAS अफसरों के पति-पत्नी के नाम भी छांटे गए हैं. हम भी अपने गृह जिला जा रहे हैं, घर पर जाकर देखें कि हमारा नाम न छांट दिया हो. उन्होंने कहा कि अब तक 65 लाख नाम छांटे जा चुके हैं और दावा करने के लिए एक महीने का समय दिया गया है.

मोदी को हराना अब नामुमकिन…

नालंदा वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ. सुनील कुमार ने अपने विधानसभा क्षेत्र के 4 गांवों वनवारीपुर, दोसूत, पतासँग और मिल्कीपर में शनिवार को लगभग ₹45 लाख की लागत से निर्मित चार विकास योजनाओं का लोकार्पण किया. योजनाओं के उद्घाटन के साथ ही मंत्री ने ग्रामीणों से संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं और विकास कार्यों में किसी भी तरह की कमी न आने देने का भरोसा दिलाया.