Bihar Top News Today 21 january 2026: बिहार (BIHAR) में आज 21 जनवरी को क्या कुछ खास रहा? कहां कौन सी घटना घटी? किस नेता के बयान से सियासत गरमाई? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं. आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…
कोर्ट में युवक-युवती का हंगामा
किशनगंज। व्यवहार न्यायालय परिसर में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक युवक और युवती के बीच आपसी विवाद को लेकर जोरदार हंगामा हुआ। महिला ने युवक पर झूठ बोलकर शादी करने, पहली शादी की बात छिपाने और धर्म परिवर्तन करवाने का गंभीर आरोप लगाया। घटना के दौरान न्यायालय परिसर में मौजूद लोग भीड़ के रूप में जमा हो गए।
सरकार पर भड़की रोहिणी
पटना में नीट छात्रा की मौत मामले को लेकर बिहार में सियासत जारी है। लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य लगातार इस मामले को लेकर बिहार सरकार पर हमलावर हैं। इसी क्रम में आज बुधवार को भी उन्होंने एक्स पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट करते हुए नीतीश सरकार पर निशान साधा है। उन्होंने कहा कि, लानत है.. बिहार में सुशासन एवं कानून के राज के दावों पर।
रोहिणी आचार्य ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा- मौजूदा बिहार में परिस्थितियां मां-बहन-बेटियों की सुरक्षा, मर्यादापूर्ण अस्तित्व व् भविष्य निर्माण (कैरियर बिल्डिंग) के मद्देनजर किसी भी दृष्टिकोण से कतई संतोषजनक नहीं अपितु अफसोसजनक और चिंताजनक हैं।
गड्ढे में गिरकर बच्ची की मौत
बाढ़। पटना जिले के बाढ़ अनुमंडल से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के नया टोला महमदपुर में खेलते समय तीन वर्षीय बच्ची एक गहरे पिलर के गड्ढे में गिर गई, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना के बाद पूरे इलाके में शोक की लहर फैल गई।
बैंक ऑफ इंडिया पर आरोप
पटना। मां मुंडेश्वरी मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड ने बैंक ऑफ इंडिया पर एक गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि बैंक ने करोड़ों रुपये के लेन-देन से जुड़े एक मामले में डिफॉल्टर और ब्लैकलिस्टेड कंपनी को अनुचित लाभ पहुंचाया है। कंपनी ने इस पूरे प्रकरण में बैंक के उच्च अधिकारियों से तत्काल हस्तक्षेप और निष्पक्ष, उच्चस्तरीय जांच की मांग की है।
कंपनी के अनुसार, गया के व्यवसायी अखौरी गोपाल ने अपनी एक ही संपत्ति को बैंक ऑफ बड़ौदा और बैंक ऑफ इंडिया दोनों से जुड़े लेन-देन में शामिल किया था। मां मुंडेश्वरी मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड ने उक्त संपत्ति को बैंक ऑफ बड़ौदा से विधिवत खरीदा और बाद में बैंक ऑफ इंडिया द्वारा उसी संपत्ति के लिए आयोजित बोली प्रक्रिया में नियमानुसार भाग लिया।
शराब तस्करों पर बड़ी कार्रवाई
बगहा। जिले से बड़ी खबर सामने आई है, जहां नौरंगिया थाना क्षेत्र में शराब के विरुद्ध की जा रही कार्रवाई के दौरान शराब तस्करों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने हथियार के साथ दो शराब कारोबारियों को गिरफ्तार किया है। मौके से एक अवैध बंदूक और एक मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है।
सड़क हादसे में 3 की मौत
बक्सर। जिले के राजपुर थाना क्षेत्र में बुधवार दोपहर एक भीषण सड़क हादसे में तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। यह दुर्घटना चौसा–मोहनिया स्टेट हाईवे पर रोहिणी भान के पास हुई, जहां दो तेज रफ्तार मोटरसाइकिलें आमने-सामने टकरा गईं।
किसान उतरे सड़कों पर
किशनगंज। जिले में प्रस्तावित सैन्य छावनी के निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया के विरोध में हजारों किसानों ने जोरदार प्रदर्शन किया। यह धरना शहर के टाउन हॉल के सामने भूमि बचाओ संघर्ष समिति के नेतृत्व में आयोजित किया गया, जहां बड़ी संख्या में किसान एकत्रित हुए।
कोचाधामन और बहादुरगंज प्रखंडों में सैन्य छावनी के लिए जमीन अधिग्रहण शुरू होते ही किसानों में आक्रोश फैल गया। प्रदर्शन के दौरान किसानों ने हाथों में स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
आग लगने से दो घर जलकर राख
बेगूसराय। जिले के बखरी थाना क्षेत्र के राटन वार्ड संख्या–09 स्थित उदनचक गांव में देर रात करीब 10 बजे अचानक लगी भीषण आग में दो आवासीय घर पूरी तरह जलकर राख हो गए। इस अगलगी की घटना में उदनचक निवासी महेंद्र साहू तथा उनके पड़ोसी राजकुमारी देवी (पति–योगेंद्र साहू) के घरों को भारी क्षति पहुंची है। आग की भयावहता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि घर में रखा अनाज, कपड़े, फर्नीचर, बर्तन, नकद रुपये सहित रोजमर्रा के उपयोग की सभी वस्तुएं जलकर नष्ट हो गईं।
इनामी बदमाश गिरफ्तार
भागलपुर। शहर के नवगछिया पुलिस ने एसटीएफ की मदद से 25 हजार रुपए के इनामी फरार अपराधी रंजीत कुमार उर्फ छोटू को गिरफ्तार किया है। वह अपहरण और फायरिंग के कई मामलों में लंबे समय से फरार था।
नवगछिया पुलिस अधीक्षक प्रेरणा कुमार ने बताया कि रंजीत को तकनीकी और मानवीय अनुसंधान के आधार पर मधेपुरा से पकड़ा गया। यह अपहरण 27 अप्रैल 2025 को झंडापुर थाना क्षेत्र में हुआ था, जिसमें बदमाशों ने हथियार के बल पर पंजाबी रविदास को अगवा किया था। इस मामले में झंडापुर थाने में कांड संख्या 64/25 दर्ज थी।
पुलिस ने इस घटना में शामिल पांच अन्य आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया था, लेकिन मुख्य आरोपी रंजीत लगातार फरार था। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने 25 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया था।
गर्ल्स हॉस्टल कांड हाईकोर्ट तक पहुंचा
पटना। राजधानी के शंभू गर्ल्स हॉस्टल में नीट की एक छात्रा के साथ कथित दुष्कर्म का मामला अब बिहार की कानून व्यवस्था और महिला सुरक्षा तंत्र पर गंभीर सवाल खड़े कर रहा है। यह घटना केवल पीड़िता और उसके परिवार तक सीमित नहीं रही, बल्कि पूरे राज्य की न्याय प्रणाली की विश्वसनीयता की कसौटी बन गई है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए अब यह प्रकरण पटना उच्च न्यायालय पहुंच चुका है। वरिष्ठ अधिवक्ता मणिभूषण प्रताप सेंगर ने जांच की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए उच्च स्तरीय स्वतंत्र जांच की मांग की है। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक पुलिस जांच में कई अहम प्रक्रियात्मक चूक हुई हैं।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


