Bihar Top News Today 2 july 2025 : बिहार (BIHAR) में आज सोमवार 21 जुलाई को क्या कुछ खास रहा? कहां कौन सी घटना घटी? किस नेता के बयान से सियासत गरमाई? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं. आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…

चुनाव के दिन नीतीश कुमार को निपटा देंगे

बिहार विधानसभा का मानसून सत्र आज सोमवार से शुरु हो गया है. सत्र से पहले विपक्षी दल के नेता हमलावर हैं. इसी बीच पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव ने भी बिहार के लॉ एंड ऑर्डर पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि बिहार में जो घटनाएं हो रही हैं, जो कानून-व्यवस्था की स्थिति आप देख रहे हैं, वह नीतीश कुमार जी की साख और उनके व्यक्तित्व को खत्म करने के लिए बीजेपी का लगातार प्रयास है.पप्पू यादव ने कहा कि एक तरफ उपेंद्र जी दूसरी ओर चिराग जी. गठबंधन धर्म है, जिस नेतृत्व के बल पर आप चुनाव लड़ते हैं, उसी पर बार-बार हमला बोलते हैं. इसका मतलब है कि नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में ये लोग चुनाव नहीं लड़ेंगे, जैसा मैं समझ रहा हूं. यह नीतीश कुमार जी को मुख्यमंत्री घोषित करके चुपके से सियासत करने की कोशिश है, जब तक चुनाव नहीं हो जाते. या तो चुनाव से पहले इन्हें निपटा देंगे, यह कहकर कि बिहार की कानून-व्यवस्था आप संभाल नहीं पा रहे हैं, या फिर चुनाव के दिन नीतीश कुमार जी को निपटा देंगे।

बढ़ते अपराध पर राबड़ी देवी का बयान

बिहार विधानसभा का मानसून सत्र शुरू हो गया है. यह मौजूदा विधानसभा का आखिरी सत्र है, क्योंकि बिहार में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने हैं. यह सत्र अगले 5 दिनों तक चलेगा. विपक्ष के हंगामे के बीचवित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने सदन में अनुपूरक व्यय विवरणी पेश किया. इसी बीच विधान परिषद की नेता प्रतिपक्ष राबड़ी देवी ने नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला है.

हम लोग चुप बैठने वाले नहीं है

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि विधानसभा में आज से सत्र चालू हुआ है. अभी महागठबंधन के विधायक दल की बैठक खत्म हुई है और हम सब की मांग है कि SIR पर बातचीत यहां पर हो. हमलोगों ने स्पीकर महोदय से भी बात की है। आगे उन्होंने कहा कि लोकतंत्र का मंदिर बिहार विधानसभा है. बिहार लोकतंत्र की जननी है. यहीं से अगर लोकतंत्र समाप्त करने का कोई प्रयास करेगा, तो हम लोग चुप बैठने वाले नहीं है. पार्लियामेंट हो या सड़क हो हर जगह से हमारे गरीबों को वंचित न किया जाए, वोट के अधिकार से उनका अस्तित्व नहीं मिटाया जाए. इसलिए हम लोग लड़ाई लड़ेंगे.

मानसून सत्र में नीतीश सरकार को घेरा

बिहार विधानसभा का मानसून सत्र शुरू हो गया है. यह मौजूदा विधानसभा का आखिरी सत्र है, क्योंकि बिहार में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने हैं. यह सत्र अगले 5 दिनों तक चलेगा. विपक्ष के हंगामे के बीचवित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने सदन में अनुपूरक व्यय विवरणी पेश किया. फिलहाल शोक प्रकाश के बाद कार्यवाही मंगलवार तक स्थगित कर दी गई है. इधर, सदन स्थगित होने के बाद विपक्षी दलों के नेताओं ने नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला है. बिहार में बढ़ते अपराध पर राजद विधायक भाई वीरेंद्र भाई ने कहा कि जिस राज्य में अपराधियों को मंत्री बनाया जाए, वहां अपराध तो बढ़ेगा ही. अपराध सिर चढ़कर बोल रहा है उन्होंने कहा कि अपराधियों को जब मंत्री बनाइएगा तो अपराधियों का ही साथ देगा न. अपराधी लोगों को मंत्रिमंडल से हटाइए, तब देखिए अपराध कम हुआ कि नहीं. सरकार में शामिल बीजेपी के लोग हत्या का दौर ला रहे हैं ताकि बिहार में राष्ट्रपति शासन लागू हो जाए.

चंदन मिश्रा हत्‍याकांड

चंदन मिश्रा हत्याकांड में सोमवार को एसटीएफ और पटना पुलिस 4 आरोपियों को कोलकाता से पटना लेकर पहुंच गई है. इनमें मुख्य शूटर तौसीफ बादशाह भी शामिल है. पुलिस लाइन में सभी से पूछताछ हो रही है.सभी को कड़ी सुरक्षा के बीच सड़क मार्ग से पटना लाया गया. ये सभी 17 जुलाई को पारस अस्पताल में हुई घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गए थे. उसके बाद पटना पुलिस ने कोलकाता के आनंदपुर स्थित एक गेस्ट हाउस से गिरफ्तार किया था. पटना पुलिस को 48 घंटे की ट्रांजिट रिमांड मिली है।

एडीजी के बयान पर भड़के किसान नेता

एडीजी कुंदन कृष्णन द्वारा किसानों को लेकर दिए गए विवादित बयान पर सूबे भर में विरोध तेज हो गया है. संयुक्त किसान मोर्चा, बिहार की ओर से बक्सर में एडीजी का पुतला दहन किया गया और सभा का आयोजन हुआ. इस दौरान वक्ताओं ने उनके बयान को “दिमागी दिवालियापन की पराकाष्ठा” करार देते हुए सरकार से तत्काल बर्खास्तगी की मांग की। सभा को संबोधित करते हुए संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओं दिनेश कुमार, अशोक प्रसाद सिंह, रामप्रवेश सिंह, सत्येन्द्र सिंह, शिवजी सिंह, नंदलाल सिंह, नंदकुमार राम, शर्मा तिवारी, विजय नारायण राय, सुरेन्द्र सिंह, लडु यादव और निरंजन सिंह ने कहा कि अन्नदाता को आदतन अपराधी कहना घोर अपमानजनक है. उन्होंने कहा कि यह बयान न केवल बिहार, बल्कि देश के किसानों को आहत करने वाला है।

बिहार के इन एयरपोर्ट को मिलेगा नया जीवन

बिहार में 6 छोटे एयरपोर्ट से स्प्रिट एयर हवाई जहाज उड़ान भरेगी और इसको लेकर केंद्र सरकार की उड़ान योजना के तहत बिहार में क्षेत्रीय हवाई संपर्क को मजबूती देने के लिए भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने एयरलाइन स्पिरिट एयर एलएलपी को छोटे-छोटे हवाई अड्डा से हवाई जहाज उड़ाने की सहमति दे दी है.

जानें कैसा र​हेगा मौसम

राजधानी पटना, भोजपुर, नालंदा, बेगूसराय सहित राज्य के दक्षिण और पूर्वी जिलों के लोगों को आज गर्मी से राहत मिल सकती है. मौसम विभाग ने बिहार के कई जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक आज दक्षिण और पूर्वी बिहार के जिलों में भारी बारिश, वज्रपात और तेज हवा चलने की आशंका है। वहीं, कोसी और सीमांचल क्षेत्र में भी अलर्ट जारी किया गया है. लोगों को खेतों में काम करने से बचने और यात्रा टालने की सलाह दी गई है. मौसम विभाग के अनुसार बिहार के दक्षिण और पूर्वी जिलों में अगले 24 घंटों में मौसम खराब रहेगा. इन इलाकों में तेज बारिश और वज्रपात होने की संभावना जताई गई है. इस दरमियान हवा की गति 30-40 किमी/घंटा तक हो सकती है.

7 करोड़ की ठगी में नेता गिरफ्तार

पटना से पहुंची आर्थिक अपराध इकाई (EOU) की टीम ने युवा जदयू के प्रदेश सचिव हर्षित मिश्र को साइबर ठगी और करोड़ों की अवैध कमाई के मामले में गिरफ्तार कर लिया है। टीम ने 19 घंटे की छापेमारी के बाद उसे रविवार को सुपौल जिले के गौसपुर गांव से पकड़ा। आरोपी के पास से 7 करोड़ रुपए की अवैध कमाई, सैकड़ों सिम कार्ड, दर्जनों मोबाइल, बायोमेट्रिक डिवाइस, और रुपए गिनने की मशीन जैसी हाई-टेक सामग्री बरामद की गई है।

कांवरियों की उमड़ी भीड़

सावन की दूसरी सोमवारी को लेकर सहरसा का रेलवे जंक्शन, स्टेशन और हॉल्ट पर बाबा भोलेनाथ को जल अर्पित करने के लिए रवाना होने वाले कांवरियों की भीड़ उमड़ी रही, जिसे जो भी ट्रेन मिल रहा था, उसी पर चढ़ रहे थे. कोई चूकना न चाह रहे थे। दूसरी तरफ सहरसा के बलवाहाट स्थित प्रसिद्ध मंदिर बाबा मटेश्वर धाम में जल अर्पित करने के लिए कांवरियों का जत्था सिमरीबख्तियारपुर रेलवे स्टेशन से ट्रेन में सवार होकर मुंगेर गंगा घाट के लिए रवाना हो रहे थे. मुंगेर के छर्रापट्टी गंगा घाट से जल भरने के बाद सभी कावरियों का जत्था रात को पैदल ही बलवाहाट स्थित बाबा मटेश्वर धाम के लिए कूच किया और आज अहले सुबह बाबा भोलेनाथ को जल अर्पित किया