Bihar Top news today 21 October 2025 : बिहार (BIHAR) में आज 21 अक्टूबर को क्या कुछ खास रहा? कहां कौन सी घटना घटी? किस नेता के बयान से सियासत गरमाई? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं. आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…
VIP पार्टी की प्रत्याशियों की सूची जारी
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन में शामिल विकासशील इंसान पार्टी (VIP) ने सोमवार को 15 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है। इस लिस्ट में पार्टी प्रमुख मुकेश सहनी के भाई संतोष साहनी को दरभंगा के गौरा बौराम सीट से टिकट दिया गया है। टिकट मिलने के बाद अब राजनीतिक हलकों में ये बात खासा चर्चा का विषय बनी हुई है।
CM पद के चेहरे को लेकर सस्पेंस खत्म
आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। इस बीच राष्ट्रीय लोक जनता दल (RLM) के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने स्पष्ट किया है कि एनडीए (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) का मुख्यमंत्री पद का चेहरा कोई और नहीं बल्कि वर्तमान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही हैं। एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान जब उनसे मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार को लेकर सवाल किया गया, उन्होंने बेझिझक कहा नीतीश कुमार हमारे मुख्यमंत्री का चेहरा हैं। बिहार में चुनाव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ा जा रहा है। हम चुनाव जीतेंगे।
RJD उम्मीदवार गिरफ्तार
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नामांकन प्रक्रिया के दौरान सोमवार को सासाराम विधानसभा सीट से महागठबंधन प्रत्याशी सत्येंद्र साह की गिरफ्तारी ने राजनीतिक माहौल को गरमा दिया है। राजद के टिकट पर नामांकन भरने पहुंचे सत्येंद्र साह को झारखंड पुलिस ने 21 साल पुराने एक मामले में गिरफ्तार कर लिया जिससे महागठबंधन के खेमे में हड़कंप मच गया है।
NDA में कौन होगा डिप्टी सीएम
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के करीब आने के साथ ही राजनीति का तापमान भी तेजी से बढ़ता जा रहा है। सभी पार्टियां अपनी-अपनी रणनीतियों को अंतिम रूप दे रही हैं और जनता के बीच अपनी पैठ बनाने में लगी हैं। इस बीच लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने एक खास बातचीत में चुनाव को लेकर कई अहम बातें साझा कीं। उन्होंने स्पष्ट कहा कि फिलहाल सरकार बनने पर ध्यान दिया जाना चाहिए, उसके बाद ही डिप्टी सीएम पद की संभावनाओं पर चर्चा होगी।
तेज प्रताप को टक्कर देंगे मुकेश रोशन
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में महुआ सीट इस बार खासा सुर्खियों में है। वजह है राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप यादव और मौजूदा विधायक मुकेश रोशन का आमने-सामने आना। पार्टी ने एक बार फिर महुआ से मौजूदा विधायक मुकेश रोशन को उम्मीदवार बनाया है। ऐसे में महुआ की राजनीतिक जमीन पर लालू परिवार के भीतर की यह टक्कर चुनाव को बेहद दिलचस्प बना रही है।
जनसुराज को बड़ा झटका
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले जनसुराज आंदोलन को बड़ा राजनीतिक झटका लगा है। गोपालगंज सदर विधानसभा सीट से जनसुराज पार्टी के लोकप्रिय उम्मीदवार और चिकित्सक शशी शेखर सिन्हा ने अचानक अपना नामांकन वापस ले लिया है। यह कदम पूरे क्षेत्र में राजनीतिक हलचल पैदा कर गया है और प्रशांत किशोर की रणनीतिक टीम के लिए एक बड़ा झटका साबित हो रहा है। सूत्रों की मानें तो शशी शेखर सिन्हा ने यह फैसला भारतीय जनता पार्टी (BJP) के पक्ष में लिया है जिससे भाजपा को इस सीट पर सीधा फायदा होने की संभावना बढ़ गई है।
राजद प्रत्याशी के घर छापेमारी
बिहार चुनाव को लेकर जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। पुलिस ने राजद प्रत्याशी देवा गुप्ता के घर छापेमारी की है। इस छापेमारी में पुलिस ने राजन हत्याकांड के एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचना सुबोध यादव के रूप में हुई है, जो चिरैया थाना क्षेत्र के मोहद्दीपुर गांव का रहने वाला है। पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार सुबोध के विरुद्ध पूर्व में भी दो आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं।
महागठबंधन में ‘फ्रेंडली फाइट’
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले महागठबंधन के भीतर उठते अंतर्विरोध अब सतह पर नजर आने लगे हैं। रोहतास जिले की करगहर विधानसभा सीट से महागठबंधन के दो सहयोगी दल कांग्रेस और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPI) ने एक ही सीट से अलग-अलग उम्मीदवार उतार दिए हैं। इस राजनीतिक टकराव ने महागठबंधन की एकजुटता पर सवाल खड़ा कर दिया है और ‘फ्रेंडली फाइट’ की स्थिति बन गई है।
पूनावाला ने ली महागठबंधन की चुटकी
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए दोनों चरणों का नामांकन पूरा हो चुका है। पहले चरण की 121 सीटों पर 1314 उम्मीदवार मैदान में है। दूसरे चरण का फाइनल आकड़ा अभी सामने नहीं आया है। इस बीच एनडीए और महागठबंधन के नेता एक-दूसरे पर लगातार हमलावर हैं। कई सीटों पर महागठबंध के नेता आमने सामने हैं जिसे लेकर एनडीए के नेता लगातार तंज कसते हुए नजर आ रहे हैं। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने तंज कसते हुए कहा कि मगठबंधन ने 243 सीटों पर 255 उम्मीदवार उतारे हैं। इसका मतलब है कि वे कम से कम 10 से 11 सीटों पर एक-दूसरे के खिलाफ लड़ेंगे। लड़ाई और दोस्ती एक साथ कैसे रह सकती है? जो लोग टिकट वितरण और सीट शेयरिंग पर एकजुट नहीं हो सकते वे बिहार की प्रगति के लिए कैसे एकजुट हो सकते हैं? महागठबंधन एक टुकड़े-टुकड़े गठबंधन बन गया है।
चार लोगों की डूबने से मौत
जिले के कृष्णगढ़ थाना क्षेत्र के बलुआ गंगा घाट पर मंगलवार को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब छठ पूजा से पहले स्नान करने पहुंचे एक ही परिवार के चार लोग गंगा में डूब गए। हादसे में पिता और दो बेटों को तो स्थानीय लोगों ने किसी तरह बचा लिया, लेकिन सबसे छोटा बेटा अपनी जान नहीं बचा सका। जानकारी के मुताबिक बिहिया थाना क्षेत्र के जज बाजार निवासी अनिल प्रसाद अपने तीन बेटों रंजीत अमरजीत और विश्वजीत के साथ छठ पूजा से पहले गंगा स्नान के लिए बलुआ घाट पहुंचे थे। स्नान के दौरान विश्वजीत अचानक गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। बेटे को डूबता देख पिता अनिल प्रसाद और दोनों बड़े बेटे उसे बचाने के लिए पानी में उतर गए लेकिन चारों एक साथ बहाव में फंस गए। घाट पर मौजूद ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए किसी तरह अनिल प्रसाद रंजीत और अमरजीत को बाहर निकाल लिया लेकिन विश्वजीत गहराई में समा गया।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें