Bihar Top News Today 22 September 2025 : बिहार (BIHAR) में आज 22 सितंबर को क्या कुछ खास रहा? कहां कौन सी घटना घटी? किस नेता के बयान से सियासत गरमाई? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं. आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…
लालू परिवार में फिर गहराया विवाद
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले लालू परिवार में कलह और गहरा गया है। रोहिणी आचार्य के बागी तेवरों के बाद अब तेज प्रताप यादव ने भी बड़ा बयान देकर सियासी हलचल तेज कर दी है। तेज प्रताप ने साफ शब्दों में कह दिया है कि वे गीता और भगवान श्रीकृष्ण की कसम खाकर कहते हैं कि दोबारा कभी आरजेडी (राजद) में नहीं जाएंगे।
शिक्षा मंत्री का बड़ा बयान
शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने आज सोमवार (22 सितंबर) को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा तिथि शिक्षक स्थानांतरण को लेकर बड़ा बयान दिया है। शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्राथमिकताओं में शिक्षा विभाग है। वहीं STET 2025 के आयोजन को लेकर शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि 19/09/2025 से आवेदन एवं परीक्षा का आयोजन 12/10/25 से 21 /10/25 एवं परीक्षाफल 16/11/2025 को घोषित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि, चुनाव के पश्चात TRE 5 की नियुक्ति प्रारंभ होगी।
शक्तिपीठों को प्रमोट करने की अपील
शारदीय नवरात्र के पावन अवसर पर भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव ने बिहार के धार्मिक पर्यटन को लेकर एक गंभीर मुद्दा उठाया है। उन्होंने राज्य के 9 प्रमुख शक्तिपीठों को लेकर कहा कि इन्हें आज तक सही ढंग से प्रमोट नहीं किया गया जबकि यह स्थान न केवल आस्था के प्रतीक हैं बल्कि पर्यटन और रोजगार के बड़े साधन भी बन सकते हैं।
जिले में होगी बड़ी जनसभा
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा 26 सितंबर को बिहार के मोतिहारी में अपनी पहली बड़ी जनसभा करने जा रही हैं। यह सभा गांधी मैदान में होगी जहां वे पार्टी कार्यकर्ताओं और जनता को संबोधित करेंगी। प्रियंका गांधी का यह दौरा बिहार चुनाव से पहले कांग्रेस के लिए रणनीतिक रूप से बेहद अहम माना जा रहा है।
नहीं थम रहा बवाल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां को गाली देने वाले कथित वीडियो पर बिहार की राजनीति में जबरदस्त उथल-पुथल मच गई है। इस मामले में अब राजद ने बड़ा आरोप लगाया है। पार्टी का कहना है कि यह वीडियो पूरी तरह से फर्जी और एडिटेड है जिसे बीजेपी विधायक लखेंद्र पासवान ने तैयार करवाया है। दरअसल 20 सितंबर को वैशाली जिले के महुआ में तेजस्वी यादव की जनसभा हुई थी। इस दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसमें मंच से पीएम मोदी की मां को लेकर आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल दिखाया गया। बीजेपी नेताओं ने इस वीडियो को खूब प्रचारित किया और आरजेडी पर हमला बोला।
गौ रक्षक लड़ेंगे चुनाव
बिहार की सियासी गलियारों में एक नई चर्चा शुरू हो गई है। दरअसल बौसी के मंदार मधुसूदन मंदिर प्रांगण में कल रविवार को आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में सभी 243 सीटों पर उनके समर्थित गौ भक्त प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरेंगे।
चिराग को डराने की कोशिश
चिराग पासवान ने कांग्रेस और राजद को सीधे निशाने पर लेते हुए कहा कि विपक्षी पार्टियों ने उनकी राजनीतिक हत्या की साजिश रची। मेरे परिवार को तोड़ने और पार्टी को खत्म करने की कोशिश की गई। सोचा गया कि चिराग डर जाएगा? लेकिन वे भूल गए कि मैं रामविलास पासवान का बेटा हूं शेर का बेटा हूं। मैं डरने वाला नहीं हूं।
तय हुआ सीट शेयरिंग का फार्मूला
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले अब सभी गठबंधन के बीच सीट शेयरिंग की चर्चा जोरो पर है। ऐसे में खबर आ रही है कि इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग का फार्मूला लगभग तय हो चुका है। साथ ही इंडिया गठबंधन में अब एक और नया दल आई पी गुप्ता की पार्टी इंडियन इन्क्लूसिव पार्टी भी शामिल होने जा रही है। कांग्रेस पार्टी इसका पैरोकार बनी है। यह इंडिया गठबंधन की 9वीं पार्टी होगी, जिन्हें भी सीट दिया जाएगा। मिली जानकारी के अनुसार इंडिया गठबंधन में अब मित्र दलों के लिए राष्ट्रीय जनता दल 10% तो कांग्रेस 17% सीट कम करने के लिए करीब-करीब तैयार है। हालांकि कांग्रेस की बड़ी शर्त यह है कि वह इस बार अपने मुताबिक सीट लेंगे ताकि जीत का स्ट्राइक रेट पहले चुनावों के मुकाबले ठीक रहे।
बीजेपी की दो दिवसीय बैठक
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में पार्टी ने 24 और 25 सितंबर को पटना में दो दिवसीय बैठक बुलाने का फैसला लिया है। यह बैठक प्रदेश कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष की अगुवाई में होगी जिसमें सांसद विधायक विधान पार्षद जिलाध्यक्ष और वरिष्ठ पदाधिकारी शामिल होंगे। इस बैठक को बिहार बीजेपी की चुनावी रणनीति का अहम चरण माना जा रहा है।
जानें कब हो सकती हैं बिहार चुनाव की घोषणा
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का ऐलान अब बस चंद दिनों की दूरी पर है। मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार और उनकी टीम 30 सितंबर को अंतिम मतदाता सूची जारी होने के बाद बिहार का दौरा करेंगे। माना जा रहा है कि आयोग की इस यात्रा के दौरान ही चुनाव कार्यक्रम की घोषणा हो जाएगी। सूत्रों के मुताबिक 2 अक्टूबर से 12 अक्टूबर के बीच कभी भी चुनावी बिगुल बज सकता है। जैसे ही चुनाव आयोग की टीम पटना पहुंचेगी उसी समय विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने की पूरी संभावना है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें