Bihar Top News Today 23 december 2025: बिहार (BIHAR) में आज 23 दिसम्बर को क्या कुछ खास रहा? कहां कौन सी घटना घटी? किस नेता के बयान से सियासत गरमाई? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं. आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…
अधिकारियों को मिली पदोन्नति
पटना। बिहार पुलिस में बड़े फेरबदल के तहत पुलिस मुख्यालय के ADG कुंदन कृष्णन को अब डीजी (DG) के पद पर पदोन्नत किया गया है। कुंदन कृष्णन 1994 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं और उन्हें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी अफसरों में से एक माना जाता है। चुनाव से पहले ही मुख्यमंत्री ने उन्हें मुख्यालय ADG की बड़ी जिम्मेदारी सौंपी थी। इसके साथ ही उन्हें STF (Spcial Task Force) की कमान भी सौंपी गई थी।
आधिकारियों पर गिरी गाज
गयाजी। जिले के मानपुर स्थित जोड़ा मस्जिद इलाके में दिनदहाड़े हुई गोलीबारी के मामले में बड़ी कार्रवाई की गई है। जमीन विवाद के बावजूद समय रहते सख्त कदम नहीं उठाने और अपराध नियंत्रण में विफल रहने के आरोप में बुनियादगंज थानाध्यक्ष पवन कुमार और सेक्टर पदाधिकारी सहायक अवर निरीक्षक फिरोज अख्तर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई आईजी, मगध क्षेत्र ने एसएसपी गयाजी की रिपोर्ट के आधार पर की। जांच में यह स्पष्ट हुआ कि दोनों अधिकारियों को जमीन विवाद की पूरी जानकारी थी लेकिन उन्होंने कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं की जिससे मामला गोलीबारी तक पहुंच गया।
बगहा में अपहरण-हत्या का खुलासा
बगहा। शहर में जन्म-जन्मांतर के बंधन को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। बथवरिया थाना अंतर्गत विशनपुरवा वार्ड नंबर 4 में एक महिला का अपहरण कर हत्या का मामला सामने आया जिसे पुलिस ने सातवें दिन सबके सामने ला दिया। हालांकि घटना के महज 24 घंटे के भीतर रामनगर SDPO रागिनी कुमारी ने आरोपी पति रंजीत राम को धर दबोचा था। मुख्य आरोपी की निशानदेही पर मृतका का शव भी बरामद कर लिया गया।
नितिन नबीन का भव्य स्वागत
पटना। बीजेपी के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद नितिन नबीन मंगलवार को पहली बार दिल्ली से पटना पहुंचे। उनके स्वागत के लिए पटना के मिलर हाई स्कूल मैदान में भव्य समारोह का आयोजन किया गया जबकि हवाई अड्डे से लेकर मिलर स्कूल तक 6 किलोमीटर लंबा रोड शो निकाला गया। रोड शो के मार्ग में अरण्य भवन, शेखपुरा मोड़, पटेल भवन, पुनाईचक, पटना उच्च न्यायालय, ऊर्जा भवन, आयकर गोलंबर और बीजेपी प्रदेश कार्यालय शामिल थे।
हिंदुओं पर अत्याचार जारी
सासाराम। पड़ोसी देश बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर लगातार हो रहे कथित अत्याचार और हिंसा की घटनाओं के विरोध में मंगलवार को सासाराम में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया। सैकड़ों की संख्या में जुटे कार्यकर्ताओं ने शिव घाट मंदिर से आक्रोश मार्च की शुरुआत की जो शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए पोस्ट ऑफिस चौराहे तक पहुंचा। आक्रोश मार्च रौजा रोड, करगहर मोड़, काली स्थान और प्रभाकर मोड़ से गुजरते हुए आगे बढ़ा, जहां प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी करते हुए बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमलों का विरोध जताया। मार्च के समापन पर पोस्ट ऑफिस चौराहे पर बांग्लादेश के प्रधानमंत्री मोहम्मद यूनुस का पुतला दहन किया गया।
साइबर ठगों ने उड़ाए 50 हजार
मोतिहारी, पूर्वी चंपारण। जिले की पुलिस ने अपहरण के एक फर्जी मामले की आड़ में की जा रही साइबर ठगी के बड़े मामले का खुलासा किया है। इस घटना में साइबर ठगों ने एक बच्चे के लापता होने की सूचना का गलत फायदा उठाकर उसके परिजनों से 50 हजार रुपये की ठगी कर ली। हालांकि पुलिस की सक्रियता से बच्चा सकुशल बरामद कर लिया गया है। दरअसल चांदमारी इलाके के मो. आरिफ नामक एक बच्चा अचानक घर से लापता हो गया था। बच्चे के नहीं मिलने पर परिजन परेशान हो गए और उसकी तलाश में पुलिस को सूचना दी गई। साथ ही परिजनों ने बच्चे की फोटो, मोबाइल नंबर और अन्य जानकारी सोशल मीडिया पर साझा कर दी, ताकि जल्द से जल्द कोई सुराग मिल सके। इसी बीच साइबर ठगों ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रही जानकारी को हथियार बनाकर परिजनों को निशाना बनाया।
सूदखोर के खिलाफ बड़ी कार्रवाई
कैमूर। जिले से बड़ी खबर सामने आई है, जहां कैमूर पुलिस ने एक शातिर सूदखोर को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में आपत्तिजनक सामान बरामद किया है। यह कार्रवाई कुदरा थाना क्षेत्र में की गई। गिरफ्तार आरोपी की पहचान कुदरा निवासी लक्ष्मण साह के रूप में हुई है।
एसिड अटैक मामले में खुलासा
पटना। जिले के बाढ़ अनुमंडल स्थित मोकामा थाना क्षेत्र में ब्यूटीशियन सुषमा गुप्ता पर हुए एसिड अटैक मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस सनसनीखेज घटना में पुलिस ने पीड़िता के साथ मौजूद दो महिलाओं नीतू देवी और सुमन देवी को गिरफ्तार किया है।
अवैध संबंध के चलते हत्या
बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से आज एक भयानक घटना सामने आई है जहां मंगलवार की सुबह एक सनकी पति ने धारदार हथियार से अपनी पत्नी की हत्या कर दी। पूरा मामला मनियारी थाना क्षेत्र के अमरख वार्ड नंबर 6 की है। सुबह-सुबह घटी इस घटना ने इलाके में भय और शोक का माहौल उत्पन्न कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर तुरंत स्थानीय पुलिस और डीएसपी अनिमेश चंद्र ज्ञानी पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गए। पुलिस ने मृतका का शव कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, आरोपी पति जिसकी पहचान कपिलेश्वर महतो के रूप में हुई है, उसे हिरासत में ले लिया। फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
अवैध खाद तस्करी का भंडाफोड़
मोतिहारी। पुलिस ने अवैध खाद तस्करी के खिलाफ बड़ी और सख्त कार्रवाई करते हुए जितना थाना क्षेत्र के रेगनिया अगरवा गांव में व्यापक छापेमारी अभियान चलाया। इस कार्रवाई के दौरान कुल छह अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी की गई, जहां से करीब 1970 बोरी यूरिया खाद बरामद की गई। इतनी बड़ी मात्रा में अवैध रूप से संग्रहित खाद की बरामदगी से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


