Bihar Top News Today 23 july 2025 : बिहार (BIHAR) में आज बुधवार 23 जुलाई को क्या कुछ खास रहा? कहां कौन सी घटना घटी? किस नेता के बयान से सियासत गरमाई? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं. आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…
क्या चुनाव बहिष्कार के मुड़ में है तेजस्वी?
बिहार की राजनीति एक बार फिर उथल-पुथल के दौर से गुजर रही है। विपक्षी दलों की एकता और रणनीति को लेकर चर्चाएं जोरों पर हैं। इसी बीच राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने चुनाव को लेकर एक अहम संकेत दिया है। जब तेजस्वी यादव से पत्रकारों ने पूछा कि क्या विपक्षी दल आपसी सहमति से चुनाव बहिष्कार (election boycott) का निर्णय ले सकते हैं, तो उन्होंने कहा, “इस पर भी चर्चा की जा सकती है। हम देखेंगे कि जनता क्या चाहती है और सभी की राय क्या है।”
बीजेपी समर्थक की हत्या मामले में खुलासा
पटना जिले की पुलिस ने बुधवार को बीजेपी समर्थक सुरेन्द्र प्रसाद की हत्या के मामले का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि हत्या के आरोप में रतन कुमार (19 वर्ष) को गिरफ्तार किया गया है। रतन ने पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा करते हुए बताया कि उसने 2 लाख रुपये की सुपारी लेकर इस वारदात को (BJP Supporter Murder news)अंजाम दिया था। पुलिस के अनुसार, उसे एडवांस के रूप में सिर्फ 2000 रुपये मिले थे, जबकि बाकी की रकम बाद में मिलने वाली थी, लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने उसे पकड़ लिया। रतन के पास से एक देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है जिसे वारदात में प्रयोग किया गया था।
तेजस्वी के समर्थन में नीतीश के सांसद व विधायक
बिहार की राजनीति में एक बार फिर हलचल तेज़ हो गई है। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के समर्थन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (JDU) के सांसद और विधायक खुलकर सामने आ गए हैं। वहीं, राज्य में चल रही मतदाता सूची के ‘विशेष गहन पुनरीक्षण’ (Special Intensive Revision – SIR) को लेकर भी जदयू में आंतरिक मतभेद उभरकर सामने आए हैं। जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केंद्रीय मंत्री ललन सिंह और जदयू के कई वरिष्ठ नेता SIR प्रक्रिया का समर्थन कर रहे हैं, वहीं बांका से सांसद गिरधारी यादव और परबत्ता से विधायक डॉ. संजीव कुमार ने इसके खिलाफ खुले तौर पर बयान दिए हैं।
दम है तो मारो लाठी
नसुराज प्रमुख प्रशांत किशोर आज बुधवार (23 जुलाई) को अपनी 3 प्रमुख मांगों को लेकर शेखपुरा हाउस से विधानसभा का घेराव करने के लिए निकले. इस दौरान पुलिस ने बैरिकेडिंग करते हुए उन्हें सरकार पटेल गोलंबर के पास ही रोक दिया. प्रशांत किशोर और पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा बैरिकेडिंग तोड़ कर आगे बढ़ाने की कोशिश की गई. जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया.
ये भूल गए हैं कि 90 का दशक नहीं है
पटना बिहार विधानसभा के मॉनसून सत्र के तीसरे दिन (बुधवार) सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच तीखी बहस देखने को मिली. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव एसआईआर के मुद्दे को लेकर आमने-सामने आ गए. नीतीश कुमार ने अपने संबोधन के बाद जैसे ही बैठने के लिए कदम बढ़ाया, तेजस्वी यादव को दोबारा बोलने का अवसर मिला. इस पर डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने टिप्पणी करते हुए कहा, “अब ये क्या बोलेंगे?”
SIR मुद्दे पर चर्चा की मांग
बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण पर चर्चा की मांग को लेकर विपक्षी सांसदों की नारेबाजी के बाद राज्यसभा और लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. हिगाक में SIR को लेकर विपक्षी दलों के नेता चर्चा की मांग कर रहे थे. जिसकी अनुमति न मिलने पर जमकर हंगामा हो गया. अब इस मामले पर पक्ष और विपक्ष के नेताओं के बयान आए हैं.
‘यह बिहार में नहीं चलेगा…’
बिहार में मतदाता पुनरीक्षण को लेकर सियासत अब और तेज हो गई है। विपक्ष सदन से लेकर सोशल मीडिया तक इस मुद्दे को लेकर चुनाव आयोग और बीजेपी पर हमलावर है। इस बीच आज बुधवार (23 जुलाई) को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए चुनाव आयोग से 6 कड़े सवाल पूछे, जिसका जिक्र उन्होंने अपनी एक्स पोस्ट में भी किया है।
अब सरकार वोटर को चुन रही है
बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले जारी SIR (Special Summary Revision) को लेकर सियासी घमासान मचा हुआ है। विपक्ष का आरोप है कि चुनाव आयोग बीजेपी के इशारे पर काम कर रहा है और जानबूझकर गरीबों का नाम वोटर लिस्ट से हटाया जा रहा है। इस बीच SIR को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का बड़ा बयान सामने आया है। पटना में न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए तेजस्वी ने बिहार में 52 लाख मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से हटने पर कहा कि, कल चुनाव आयोग के प्रेस नोट में हमने देखा है कि 52 लाख के करीब लोग अनुपस्थित पाए गए हैं। हम इस पूरी प्रक्रिया पर सवाल उठा रहे हैं। BLO खुद ही दस्तखत कर खुद ही अपलोड कर रहे हैं, तो पारदर्शिता का पालन कहीं नहीं किया गया।
चुनाव से पहले BJP को झटका!
बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा को एक बड़ा राजनीतिक झटका लगा है। पार्टी की वरिष्ठ महिला नेता और पूर्व महिला मोर्चा उपाध्यक्ष विनीता मिश्रा ने भाजपा से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कहा कि पार्टी में उन्हें अब घुटन महसूस होने लगी थी और वो आत्मसम्मान के साथ कोई समझौता नहीं कर सकतीं।
मानसून सत्र में महागठबंधन का हंगामा
बिहार विधान मंडल के मानसून सत्र का आज तीसरा दिन है। पिछले 2 दिनों से विपक्षी नेता काले कपड़े पहनकर NDA गठबंधन की सरकार के खिलाफ अपना विरोध जता रहे हैं। विपक्ष के नेताओं ने वेल में आकर जमकर हंगामा किया। सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ नारेबाजी की। इतना ही नहीं टेबल और कुर्सियों को उठा लिया। वहीं, विपक्ष आज भी इस मुद्दे पर सरकार को घेरने की तैयारी में है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें