Bihar Top news today 23 October 2025 : बिहार (BIHAR) में आज 23 अक्टूबर को क्या कुछ खास रहा? कहां कौन सी घटना घटी? किस नेता के बयान से सियासत गरमाई? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं. आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…

गिरिराज को बताया साइको

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले महागठबंधन ने तीन विधानसभा सीटों पर अपने अंदर चल रहे टकराव को खत्म करते हुए नामांकन वापस लेने का फैसला किया है। कांग्रेस के उम्मीदवारों ने प्राणपुर (कटिहार) और वारसलीगंज (नवादा) से अपना नामांकन वापस लिया है पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को “साइको” बताते हुए भाजपा में उनकी हैसियत पर सवाल उठाए। पप्पू यादव ने कहा कि गिरिराज सिंह भाजपा में शिखंडी की तरह हैं और विकास की बात करने से पहले उनकी पार्टी में स्थिति को समझना चाहिए।

विधायक ने किया मिथिला पाग का अपमान

बिहार विधानसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच दरभंगा में एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान एक ऐसा वाकया हुआ जिसने मिथिला क्षेत्र में भारी नाराजगी फैला दी है। यूपी के बलिया जिले के बांसडीह से बीजेपी विधायक केतकी सिंह ने कार्यक्रम के दौरान मिथिला की पहचान और सम्मान माने जाने वाले पाग को मंच से फेंक दिया।

आप पार्टी का मेनिफेस्टो जारी

राजधानी में गुरुवार को आम आदमी पार्टी ने अपना मेनिफेस्टो जारी किया है जिसमें मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा सरकार बनने के बाद किए गए कई बड़े वादों और योजनाओं को शामिल किया गया है। इस मेनिफेस्टो में शिक्षा, बिजली, स्वास्थ्य, रोजगार और किसानों के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की गई हैं।

आरजेडी पर गरजे नड्डा

बिहार विधानसभा चुनावों के बीच एनडीए के वरिष्ठ नेता चुनाव प्रचार की पूरी जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। गुरुवार को औरंगाबाद के गोह में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एक बड़ी जनसभा को संबोधित किया जहां उन्होंने महागठबंधन के प्रमुख घटक आरजेडी पर तीखा हमला किया। जेपी नड्डा ने कहा RJD का मतलब है रंगदारी, जंगलराज और दादागिरी। जो लोग नौकरी के लिए जमीन मांगते हैं क्या वे आपको नौकरी देंगे? जो मां-बहनों की इज्जत नहीं कर सकते क्या वे आपकी सुरक्षा देंगे? उन्होंने आगे कहा कि उनका जन्म बिहार के पटना में हुआ है और उन्होंने अपनी जवानी के 20 साल बिहार में बिताए हैं। इसलिए उन्हें उस अंधकारमय युग की अच्छी समझ है लेकिन आज वह बिहार के विकास के उजाले को देख रहे हैं।

टिकट बंटवारे को लेकर घमासान

बिहार कांग्रेस में टिकट बंटवारे को लेकर मचा घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है। टिकट से वंचित नेताओं ने आज पटना स्थित कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में सामूहिक उपवास और धरना-प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे नेताओं ने प्रदेश प्रभारी कृष्णा अल्लावरू के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और उन पर गंभीर आरोप लगाए। नेताओं ने दावा किया कि अल्लावरू ने पैसे लेकर टिकटों की खरीद-फरोख्त की है जिससे पार्टी की साख को गहरी चोट पहुंची है।

RJD का बड़ा दांव

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के बीच मोहनिया सीट का मुकाबला अचानक दिलचस्प हो गया है। आरजेडी उम्मीदवार श्वेता सुमन का नामांकन रद्द होने के बाद पार्टी ने बड़ा फैसला लेते हुए निर्दलीय उम्मीदवार रवि पासवान को समर्थन देने का ऐलान किया है। इस कदम से पूरे क्षेत्र का राजनीतिक समीकरण बदल गया है। बता दें कि रवि पासवान राजनीति में कोई नया नाम नहीं हैं। वह सासाराम के पूर्व सांसद छेदी पासवान के बेटे हैं। छेदी पासवान 2014 और 2019 में बीजेपी के टिकट पर सासाराम से सांसद रह चुके हैं। इससे पहले वे जेडीयू में थे और मोहनिया विधानसभा सीट से दो बार विधायक भी चुने गए थे। रवि पासवान ने 2015 में समाजवादी पार्टी से चुनाव लड़ा था, हालांकि उस समय उन्हें सफलता नहीं मिली। अब आरजेडी के समर्थन के साथ वे दोबारा मैदान में उतर रहे हैं और सीधा मुकाबला बीजेपी उम्मीदवार संगीता कुमारी से होगा।

मुकेश सहनी ने BJP पर साधा निशाना

बिहार की सियासत में महागठबंधन की संयुक्त प्रेस वार्ता के दौरान वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने भाजपा पर जोरदार हमला किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने उनकी पार्टी को तोड़ने और उनके विधायकों को खरीदने का प्रयास किया, लेकिन उन्होंने उस समय संकल्प लिया था कि भाजपा को तोड़े बिना वह पीछे नहीं हटेंगे। मुकेश सहनी ने कहा, “जिस तरह भाजपा ने हमारी पार्टी को तोड़ा और हमारे विधायक को खरीदा, उस समय से हमने संकल्प लिया था कि जब तक भाजपा को तोड़ेंगे नहीं तब तक छोड़ेंगे नहीं। और वो समय आ चुका है।”

तेजस्वी होंगे मुख्यमंत्री उम्मीदवार

बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव को बिहार विधानसभा चुनावों के लिए महागठबंधन का मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया गया है। वहीं, वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी को डिप्टी सीएम पद का उम्मीदवार बताया गया है। वरिष्ठ कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने कहा कि, हम सभी ने तय किया है कि इस चुनाव में अगले मुख्यमंत्री के लिए तेजस्वी यादव के नाम का समर्थन करते हैं।

चार बदमाशों का एनकाउंटर

दिल्ली में कल बुधवार देर रात एक बड़ी कार्रवाई में पुलिस ने चार कुख्यात अपराधियों को एनकाउंटर में मार गिराया है। इनमें से 3 आरोपी बिहार के सीतामढ़ी जिले के रहने वाले थे और बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में आतंक और हिंसा फैलाने की साजिश रच रहे थे। इस ऑपरेशन को दिल्ली क्राइम ब्रांच और बिहार पुलिस की संयुक्त टीम ने मिलकर अंजाम दिया है।

बेगूसराय में भीषण ट्रेन हादसा

बिहार के बेगूसराय से एक बड़ी खबर सामने आई है। जिले के साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र में बुधवार की देर रात एक दिल दहला देने वाली घटना हुई, जिसमें ट्रेन की चपेट में आने से चार लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई और चीख-पुकार के बीच घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई।