Bihar Top News Today 25 August 2025: बिहार (BIHAR) में आज 25 अगस्त को क्या कुछ खास रहा? कहां कौन सी घटना घटी? किस नेता के बयान से सियासत गरमाई? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं. आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…

बिहार में सनकी आशिक का खूनी खेल

सासाराम से दिल को दहला देने वाली एक बड़ी वारदात सामने आई है, जहां नगर थाना क्षेत्र के माईको के पास एक निजी गेस्ट हाउस में प्रेमी जैकी नट ने अपनी ही प्रेमिका काजल कुमारी को गोली मार दी। प्रेमिका को गोली मारने के बाद उसने खुद भी गोली मार ली। इस हादसे में जहां प्रेमिका गंभीर रूप से घायल हो गई। वहीं, प्रेमी जैकी नट की गोली लगने से मौत हो गई। पढ़ें पूरी खबर….

सूटकेस में बंद मिला बिहार की महिला का शव

देशभर में सूटकेस में शव मिलने की घटनाओं ने समाज को झकझोर कर रख दिया है। बीते महीनों में इस तरह की वारदातों में तेजी से वृद्धि हुई है। एक बार फिर ऐसी ही दर्दनाक घटना सीतामढ़ी से सटे नेपाल के रौतहट जिले से सामने आई है। इस बार शिकार बनी है एक 26 वर्षीय महिला, जो घर से ब्यूटी पार्लर जाने के लिए निकली थी। देर शाम उसका शव सड़क किनारे एक सूटकेस में बंद मिला। पढ़ें पूरी खबर…..

ये भी पढ़ें- निशांत कुमार की राजनीतिक एंट्री तय! लड़ सकते हैं विधानसभा का चुनाव, जदयू कार्यालय के बाहर लगे पोस्टर

रोहतास में ज्वेलरी शॉप से करोड़ों की चोरी

बिहार के रोहतास से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां ज्वेलरी की दुकान में भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। जानकारी अनुसार कोचस बाजार स्थित कंचन ज्वेलर्स में बीती रात भीषण चोरी की घटना सामने आई। चोरों ने दुकान से करीब 7 करोड़ रुपये मूल्य के सोना-चांदी के आभूषण उड़ा लिए। घटना की जानकारी मिलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। पढ़ें पूरी खबर….

पटना में आक्रोशित भीड़ ने पुलिस पर बोला हमला

लक्ष्मी और दीपक को न्याय मिले इस मांग को लेकर आज सोमवार की शाम एक बार फिर पटना में इंद्रपुरी के लोगों ने अटल पथ को जाम कर दिया। इस कारण से एक तरफ जहां अटल पथ के दोनों छोडर पर गाड़ियो की लंबी क़तार लग गई। वही दूसरी तरफ एक VIP गाड़ी को जब पुलिस ने सड़क जाम के बीच भीड़ से आगे निकलने का प्रयास किया तो प्रदर्शन कर रहे लगे आक्रोशित हो उठे और उन्होंने पुलिस पर लाठी डंडे से हमला बोलते हुए VIP गाड़ी का शीशा फोड़ दिया। पढ़ें पूरी खबर…..

राहुल गांधी की औकात नहीं- पीके

बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले राजनीति की गरमाहट बढ़ रही है। इस बीच प्रशांत किशोर ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर बड़ा हमला बोला है। पीके ने मीडिया से बातचीत के दौरान स्पष्ट शब्दों में कहा कि, राहुल गांधी और कांग्रेस की बिहार में कोई औकात नहीं है। यह लोग राजद के पिछलग्गू दल मात्र हैं। पढ़ें पूरी खबर…….

भू-माफियाओं ने बेच दी NHAI की जमीन

मुजफ्फरपुर में जमीन माफियाओं की करतूत जानकर आपका भी सिर चकरा जाएगा। जिसने प्रशासन और सरकार दोनों की चिंता बढ़ा दी है। दरअसल यहां माफिया इतने बेखौफ हो गए हैं कि उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) की अधिग्रहित जमीन को भी आम लोगों को बेच डाला। यह मामला पुराने एनएच-28 और नए एनएच-122 से जुड़ा है, जहां करीब 60 साल पहले सड़क चौड़ीकरण के लिए भूमि ली गई थी। अब उसी पर अवैध कॉलोनियां बस चुकी हैं। पढ़ें पूरी खबर……

बिहार में पशुपालकों को मिली बड़ी राहत

बिहार में बाढ़ का प्रकोप केवल इंसान के जीवन को ही प्रभावित नहीं करता, बल्कि पशुपालकों के लिए भी यह एक गंभीर समस्या बन जाती है। बाढ़ के दौरान जब घरों और खेतों में पानी भर जाता है, तो चारागाह भी जलमग्न हो जाते हैं। ऐसे में पशुपालकों को अपने मवेशियों को खिलाने के लिए चारा की कमी हो जाती है। लेकिन बिहार सरकार ने इस समस्या का समाधान निकालते हुए एक अहम पहल की है। पढ़ें पूरी खबर……

मोतिहारी में चार साइबर ठग गिरफ्तार

मोतिहारी में साइबर ठग गिरोह का पाकिस्तान कनेक्शन सामने आया है। बेतिया के रहने वाले अखिलेश, मनीष, रोहित औऱ आनंद कुमार जो एक साइबर ठग गिरोह का टीम बनाकर लोगों को डिजिटल अरेस्ट कर उनसे पैसे ठगने का बड़ा काम करते थे। पढ़ें पूरी खबर……

ये भी पढ़ें- मोतिहारी में आवारा कुत्तों का आतंक, आधा दर्जन बच्चों को किया घायल, सुरक्षा की लोग लगा रहे गुहार

कई​ गांवों में घुसा बाढ़ का पानी

बिहार में मानसून पूरी तरह से सक्रिय हो चुका है, जिससे प्रदेश के विभिन्न इलाकों में लगातार बारिश हो रही है। पटना में पिछले कुछ दिनों से रुक-रुक कर बारिश हो रही थी जो सोमवार सुबह से तेज हो गई। मौसम विभाग ने राज्य के सभी 38 जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। आगामी कुछ दिनों तक मानसून की सक्रियता बनी रहने की संभावना है, जिसके चलते कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है। पढ़ें पूरी खबर…..

ये भी पढ़ें- ‘हुजूर मैं जिंदा हूं…’, SIR में सामने आया नया घोटाला, कैमूर में जिंदा शख्स को घोषित कर दिया मृत, नाम भी काटा

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें