Bihar Top news today 25 October 2025 : बिहार (BIHAR) में आज 25 अक्टूबर को क्या कुछ खास रहा? कहां कौन सी घटना घटी? किस नेता के बयान से सियासत गरमाई? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं. आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…
डैमेज कंट्रोल करने में जुटी कांग्रेस
बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस पार्टी ने बड़ा संगठनात्मक बदलाव करते हुए राज्य प्रभारी कृष्णा अल्लावरु को हटाकर वरिष्ठ नेता अविनाश पांडेय को यह अहम जिम्मेदारी सौंपी है। यह फैसला ऐसे वक्त में लिया गया है जब बिहार कांग्रेस अंदरूनी कलह टिकट वितरण विवाद और संगठनात्मक कमजोरी से जूझ रही है।
डूबने से 7 लोगों की मौत
छठ महापर्व के शुभारंभ दिन नहाय-खाय पर बिहार के कई जिलों में खुशियों के बीच मातम पसर गया। राज्य के चार जिलों पटना, वैशाली, जमुई और बांका से कुल 7 लोगों की डूबकर मौत की खबर सामने आई है। यह सभी लोग गंगा या स्थानीय नदी में नहाने और छठ पूजा के लिए जल लेने गए थे।
जनसेवा का नया अध्याय
मशहूर शिक्षक और समाजसेवी खान सर अपने अनोखे अंदाज और जनसेवा के कार्यों के लिए हमेशा चर्चा में रहते हैं। अब वे एक नए मिशन के साथ सुर्खियों में हैं जनता को सस्ती और गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए उन्होंने अपना अस्पताल बनाने का निर्णय लिया है। खान सर का दावा है कि उनका अस्पताल सरकारी अस्पतालों की तुलना में भी कम खर्च में बेहतर इलाज देगा। इसमें ब्लड बैंक, डायलिसिस सेंटर और कैंसर हॉस्पिटल जैसी आधुनिक सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी।
वेदांत और पीके की मुलाकात से सियासी हलचल
राजधानी की कुम्हरार विधानसभा सीट पर इस वक्त सियासी हलचल तेज हो गई है। बीजेपी के वरिष्ठ कायस्थ नेता और संभावित प्रत्याशी माने जा रहे सुनील वर्मा के बेटे वेदांत वर्मा की हाल ही में जन सुराज के संस्थापक और चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर (पीके) से मुलाकात ने राजनीतिक गलियारों में नए समीकरणों की चर्चा छेड़ दी है। इस मुलाकात को लेकर वेदांत वर्मा या उनके परिवार की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, लेकिन राजनीतिक पंडितों के बीच इस बैठक को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं।
अपने बेटों के भविष्य के लिए दीजिए वोट
जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने शनिवार को मोतिहारी में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अब समय आ गया है जब बिहार की जनता अपने भविष्य को लेकर खुद जिम्मेदारी ले। उन्होंने कहा कि जन सुराज सिर्फ एक राजनीतिक पार्टी नहीं, बल्कि बिहार को नई दिशा देने का जन आंदोलन है। यह अकेले प्रशांत किशोर की लड़ाई नहीं है यह हर उस बिहारी की लड़ाई है जो अपने बच्चों का भविष्य सुधारना चाहता है।
लालू ने उठाए सवाल
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में सियासत गर्म है और इसी बीच लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने अपने बयान से सियासी हलचल मचा दी है। पूर्व मंत्री तेजप्रताप ने दो टूक कहा है कि मैं RJD में वापसी से बेहतर मौत को चुनूंगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि अब उनकी राहें राष्ट्रीय जनता दल से पूरी तरह अलग हैं और वे अपनी नई पार्टी जनशक्ति जनता दल (JJD) के बैनर तले महुआ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे।
तेज प्रताप बोले – आरजेडी में लौटने से बेहतर मौत
बिहार में चार दिवसीय महापर्व छठ की शुरुआत शनिवार से हो गई है। पहले दिन ‘नहाय-खाय’ के साथ ही श्रद्धालु व्रत के लिए तैयार हो गए हैं। राज्यभर में छठ पूजा की तैयारियों के लिए उत्साह का माहौल दिखाई दे रहा है। घाटों की सफाई, सजावट और पूजा सामग्री की व्यवस्था के साथ ही श्रद्धालु धार्मिक रस्मों में जुट गए हैं। नहाय-खाय के बाद खरना और अस्ताचलगामी व उगते सूर्य को अर्घ्य देने की परंपरा के अनुसार व्रत किए जाते हैं, लेकिन इस धार्मिक और सांस्कृतिक उत्सव के बीच राजनीति भी सुर्खियों में रही। आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने एनडीए सरकार पर तीखी प्रतिक्रिया दी और उसे ‘झूठ के बेताज बादशाह और जुमलों के सरदार’ करार दिया। उन्होंने छठ महापर्व के अवसर पर रेलवे सेवाओं को लेकर सरकार पर सवाल उठाए।
छठ महापर्व की धूम
बिहार में चार दिन तक चलने वाले लोक आस्था के महापर्व, छठ पूजा की शुरुआत शनिवार से हो गई है। पहले दिन ‘नहाय-खाय’ के साथ श्रद्धालु व्रत का प्रारंभ करते हैं। इस अवसर पर पटना, मुजफ्फरपुर, भागलपुर बेगूसराय समेत राज्य के कई हिस्सों में नदियों के किनारे व्रतियों और श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली। छठ व्रती आज गंगा स्नान कर भगवान सूर्य देव की पूजा-अर्चना के साथ व्रत का पहला दिन मनाते हैं। लोग घाटों पर ही प्रसाद बनाकर भोजन ग्रहण कर रहे हैं जबकि कई श्रद्धालु घर जाकर गंगाजल लेकर प्रसाद तैयार करेंगे।
मनोज तिवारी का खुलासा
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए के घटक दल चुनाव प्रचार में पूरी ताकत लगा रहे हैं। बीजेपी के सांसदों, केंद्रीय मंत्रियों और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ पार्टी के नेता राज्य के विभिन्न जिलों में चुनावी सभाओं को संबोधित कर रहे हैं। शुक्रवार को आरा पहुंचे बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने चुनावी रणनीति पर बात करते हुए कहा कि भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार पवन सिंह विधानसभा चुनाव में नहीं बल्कि लोकसभा चुनाव में हिस्सा लेना चाहते हैं। उन्होंने बताया कि पवन सिंह को पहले आसनसोल से टिकट दिया गया था और आगे उन्हें सही सीट से चुनाव लड़वाया जाएगा। मनोज तिवारी ने बिहार विधानसभा चुनाव के संभावित नतीजों पर भी बात की।
नालंदा में शाह का हमला
बिहार विधानसभा चुनाव का बिगुल बजने से पहले ही नालंदा की धरती पर सियासी तापमान चरम पर पहुंच गया है। शनिवार को बिहारशरीफ के श्रम कल्याण केंद्र मैदान में आयोजित गृह मंत्री अमित शाह की विशाल जनसभा में जनसैलाब उमड़ पड़ा। मैदान में लोगों की भारी भीड़ और जोशभरी नारों से पूरा इलाका जय श्री राम भारत माता की जय और मोदी-नीतीश जिंदाबाद के नारों से गूंज उठा।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

