Bihar Top news today 26 October 2025 : बिहार (BIHAR) में आज 26 अक्टूबर को क्या कुछ खास रहा? कहां कौन सी घटना घटी? किस नेता के बयान से सियासत गरमाई? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं. आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…

कचरे में जाएगा नया वक्फ कानून

जिले के डेहरी से एक बड़ी खबर सामने आई है जहां राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के बक्सर सांसद सुधाकर सिंह ने केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तावित नए वक्फ कानून को लेकर स्पष्ट रुख अपनाया है। उन्होंने साफ कहा कि अगर बिहार में महागठबंधन की सरकार बनती है तो नया वक्फ कानून राज्य में लागू नहीं किया जाएगा।

सियासत में अब दिलचस्प मोड़

बिहार शरीफ के श्रम कल्याण केंद्र मैदान में रविवार को महागठबंधन की ओर से आयोजित विशाल जनसभा में जोश और जुनून का माहौल देखने को मिला। मंच पर नेताओं का जोश था तो मैदान में जनता का उत्साह उमड़ पड़ा। इस मौके पर कांग्रेस के राज्यसभा सांसद और मशहूर शायर इमरान प्रतापगढ़ी ने अपने अंदाज़-ए-बयान से माहौल में नई ऊर्जा भर दी।

नीतीश ने ग्रहण किया खरना प्रसाद

लोक आस्था का महापर्व छठ पूरे उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया जा रहा है। आज पर्व का दूसरा दिन था, जिसे खरना के नाम से जाना जाता है। इस अवसर पर बिहार भर में छठव्रतियों ने सूर्यास्त के बाद विधिवत पूजा-अर्चना कर प्रसाद ग्रहण किया। राजधानी पटना में भी छठ की छटा देखने लायक थी, वहीं राजनीतिक गलियारों में भी इस पर्व ने एकता और सौहार्द का संदेश दिया।

पुत्र मोह में छेदी पासवान

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के बीच मोहनिया विधानसभा सीट पर राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं। इस बार इस सीट पर राजद और भाजपा दोनों की नज़रें टिकी हैं, लेकिन हालिया घटनाक्रम ने राजनीतिक गलियारों में हलचल पैदा कर दी है। मोहनिया विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी रवि शंकर पासवान को राजद का समर्थन मिलने के बाद सासाराम के पूर्व भाजपा सांसद छेदी पासवान भी प्रचार में सक्रिय हो गए।

जदयू नेताओं पर कार्रवाई

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं। इसी क्रम में जनता दल यूनाइटेड (जदयू) ने गोपालपुर सीट से चार बार के विधायक गोपाल मंडल समेत पांच वरिष्ठ नेताओं को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। पार्टी का आरोप है कि ये नेता संगठन के खिलाफ गतिविधियों में शामिल रहे हैं। जदयू कार्यालय ने इस संबंध में आधिकारिक नोटिस भी जारी किया है।

एनडीए को डबल झटका

बिहार विधानसभा चुनाव के बीच मढ़ौरा सीट से एक बड़ा राजनीतिक उलटफेर सामने आया है। राजद नेता तेजस्वी यादव ने जेडीयू को करारा झटका देते हुए पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व प्रत्याशी अल्ताफ आलम को अपनी पार्टी में शामिल कर लिया है। अल्ताफ आलम ने 2020 के विधानसभा चुनाव में मढ़ौरा सीट से जेडीयू के टिकट पर चुनाव लड़ा था, जिसमें वे मात्र 11 हजार वोटों के अंतर से हार गए थे। वे सारण जिले में तीन बार जेडीयू जिला अध्यक्ष भी रह चुके हैं।

एनडीए पर वोट खरीदने का आरोप

बिहार में चुनावी माहौल चरम पर है और इसी बीच संदेश विधानसभा क्षेत्र में महागठबंधन ने अपनी तैयारियों को तेज कर दिया है। रविवार को राजद उम्मीदवार दीपू सिंह के चुनावी कार्यालय का उद्घाटन कोईलवर में किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक बिजेंद्र यादव शामिल हुए। इस मौके पर बड़ी संख्या में महागठबंधन समर्थक, कार्यकर्ता और स्थानीय लोग मौजूद रहे, जिससे पूरे क्षेत्र का माहौल चुनावी जोश में डूबा दिखा। उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान पूर्व विधायक बिजेंद्र यादव ने मंच से एनडीए पर तीखा हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार में सत्ता पक्ष महिलाओं को 10 हजार रुपये देकर वोट खरीदने की कोशिश कर रहा है। यादव ने कहा कि यह पैसा लोन के नाम पर दिया जा रहा है लेकिन इसकी असली मंशा महिलाओं के वोट पर कब्जा जमाना है।

‘छठ पूजा में ‘खरना’ का महत्व’,

लोकआस्था के महापर्व छठ पूजा का शुभारंभ हो चुका है। आज यानी रविवार (26 अक्टूबर) को व्रत का दूसरा दिन खरना मनाया जा रहा है। यह दिन छठ महापर्व का बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा होता है। खरना के साथ ही 36 घंटे के निर्जला व्रत की शुरुआत होती है। इस मौके पर गृह मंत्री अमित शाह ने शुभकामनाएं दी है। छठ के दूसरे दिन मनाया जाने वाला खरना आत्मसंयम, श्रद्धा और आत्मशुद्धि का प्रतीक माना जाता है। इस दिन व्रती पूरे दिन निर्जला उपवास रखते हैं और शाम को सूर्य देवता को अर्घ्य देकर खरना का प्रसाद ग्रहण करते हैं। कहा जाता है कि इस दिन व्रती अपने मन, वचन और कर्म को शुद्ध करते हैं ताकि आने वाले दो दिन- सांझ अर्घ्य और भोर अर्घ्य के लिए पूरी तरह तैयार हो सकें।

BJP सांसद संजय को फोन पर मिली धमकी

बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के बेतिया से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद डॉ. संजय जायसवाल को अज्ञात अपराधियों ने फोन कर 10 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी है। अपराधियों ने धमकी दी कि अगर यह रकम नहीं दी गई, तो वे सांसद के इकलौते बेटे, जो डॉक्टर हैं, की हत्या कर देंगे। यह सनसनीखेज मामला 23 अक्टूबर 2025 का बताया जा रहा है। बिहार चुनाव के बीच बीजेपी सांसद को धमकी मिलने की घटना सामने आने के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है।

शिवानी शुक्ला को धमकी देने वाला गिरफ्तार

बिहार विधानसभा चुनाव के बीच एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। लालगंज से आरजेडी प्रत्याशी और बाहुबली नेता मुन्ना शुक्ला की बेटी शिवानी शुक्ला को मिली हत्या की धमकी के मामले में पुलिस ने हैदराबाद से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। शुरुआती जांच में यह मामला केवल धमकी तक सीमित लग रहा था लेकिन अब यह पारिवारिक और राजनीतिक साजिश में बदल गया है।