Bihar Top news today 27 October 2025 : बिहार (BIHAR) में आज 27 अक्टूबर को क्या कुछ खास रहा? कहां कौन सी घटना घटी? किस नेता के बयान से सियासत गरमाई? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं. आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…
दुनियाभर में छठ महापर्व की धूम
पटना। दुनियाभर में छठ महापर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। खरना के साथ ही व्रतियों का 36 घंटे का निर्जला उपवास शुरू हो चुका है। छठ महापर्व के तीसरे दिन सोमवार शाम को पूरे बिहार में श्रद्धालुओं ने डूबते सूर्य को अर्घ्य अर्पित कर अपनी भक्ति और आस्था व्यक्त की। इसी अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म X पर अपने संदेश में कहा, देशभर के अपने परिवारजनों को महापर्व छठ के संध्या अर्घ्य की अनंत शुभकामनाएं। इस पावन अवसर पर अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य अर्पित करने की हमारी परंपरा बहुत विशिष्ट है। सूर्यदेव की कृपा से सबका कल्याण हो, सबको जीवन में सुख-संपदा और सफलता की प्राप्ति हो, यही कामना है। जय छठी मइया!
पड़ोसियों के बीच हुई हिंसक झड़प
जिले के सदर थाना क्षेत्र के बटराहा वार्ड नंबर 36 में हाल ही में एक विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। यह घटना तब सामने आई जब दो पड़ोसियों के बीच छत से पानी गिरने को लेकर बहस हुई और जल्द ही हाथापाई में बदल गई। विवाद इतना उग्र हुआ कि दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर लात-घूंसे चलाने शुरू कर दिए और यह पूरी घटना किसी ने वीडियो में कैद कर ली। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है जिससे स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर चिंता और चर्चा दोनों बढ़ गई है।
वोटर लिस्ट के लिए जरूरी SIR
चुनाव आयोग द्वारा पूरे देश में SIR (Systematic Information Revision) लागू करने की घोषणा के बाद देश की सियासत में नई चर्चा छिड़ गई है। बिहार में पहले चरण में लागू इस व्यवस्था के सफल प्रयोग के बाद अब आयोग इसे राष्ट्रीय स्तर पर लागू करने जा रहा है। बिहार में जब यह प्रक्रिया शुरू हुई थी, तब विपक्षी दलों ने इसे लेकर भारी हंगामा खड़ा किया था। लेकिन अब, नतीजों और अनुभवों ने इस पहल की सफलता को साबित कर दिया है।
नेता जी का अश्लील डांस वीडियो वायरल
बिहार के गयाजी जिले में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के एक स्थानीय नेता का विवादास्पद वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष सद्दाम हुसैन एक कमरे में बार डांसर के साथ अश्लील हरकतें करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में उनके साथ एक और युवक भी मौजूद है जो डांसर के साथ नाचते और आपत्तिजनक हरकतें करते दिखाई दे रहा है।
प्रशांत किशोर का बिहार को लेकर लक्ष्य
जन सुराज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रशांत किशोर ने मधुबनी में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए विरोधी दलों पर बड़ा प्रहार किया है। पीके ने कहा कि बिहार के लगभग 60 फीसदी लोग बदलाव चाहते हैं, ऐसा बदलाव जो विकास की रफ्तार को तेज करे। उन्होंने कहा कि अब फैसला जनता के हाथ में है या तो राज्य फिर से जंगलराज की ओर लौटेगा या फिर परीक्षा पेपर लीक जैसी समस्याओं से जूझता रहेगा।
खेसारी के समर्थन में उतरे रितेश पांडे
भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव को लेकर बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के विवादित बयान के बाद अब भोजपुरी सिनेमा जगत में विरोध तेज हो गया है। भोजपुरी गायक और जन सुराज पार्टी के करगहर विधानसभा सीट से प्रत्याशी रितेश पांडे ने खेसारी लाल यादव के समर्थन में खुलकर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि सम्राट चौधरी का यह बयान बेहद घटिया और संकीर्ण मानसिकता को दर्शाता है, जिस पर कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए।
पप्पू खान का महागठबंधन से हुआ मोहभंग
बिहार की सियासत में एक बार फिर बड़ा उलटफेर। राजद के पूर्व विधायक नौशादून नवी उर्फ पप्पू खान ने महागठबंधन से किनारा करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समर्थन में खुलकर मैदान संभाल लिया है। उन्होंने ऐलान किया है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में वे जदयू प्रत्याशियों के लिए घर-घर जाकर वोट मांगेंगे। पप्पू खान ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में तेजस्वी यादव पर सीधा निशाना साधते हुए कहा कि तेजस्वी यादव नौवीं फेल हैं जबकि नीतीश कुमार एक पढ़े-लिखे इंजीनियर सीएम हैं। बिहार की जनता को अब यह तय करना है कि राज्य की बागडोर किसे सौंपी जाए उस नेता को जो विकास की बात करता है या उस अनपढ़ को जिसके पास कोई विजन नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि नीतीश कुमार के काम और सोच से प्रभावित होकर ही उन्होंने जदयू का समर्थन करने का फैसला लिया है।
भाजपा प्रत्याशी संगीता कुमारी का भारी विरोध
भभुआ मोहनिया में भाजपा प्रत्याशी का भारी विरोध विडियो हुआ वायरल। बिहार विधानसभा चुनाव (2025) के दूसरे चरण के मतदान (11 नवंबर) से ठीक पहले कैमूर जिले की मोहनिया विधानसभा सीट पर सियासी पारा गरम है। यहाँ से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रत्याशी संगीता कुमारी को चुनाव प्रचार के दौरान जनता के भारी विरोध का सामना करना पड़ रहा है जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
प्रत्याशी अरुण कुमार के काफिले पर हमला
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 नजदीक आने के साथ ही सियासी सरगर्मी तेज होती जा रही है। तमाम राजनीतिक दल एक-दूसरे पर तीखे वार कर रहे हैं। इसी बीच अब केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने विपक्ष, खासकर राजद (RJD) पर गंभीर आरोप लगाए हैं। चिराग पासवान ने दावा किया है कि बख्तियारपुर विधानसभा सीट से एलजेपी (आर) के प्रत्याशी अरुण कुमार के काफिले पर हमला हुआ है। उनके अनुसार असामाजिक तत्वों ने काफिले पर पथराव किया, गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई और ड्राइवर को गंभीर चोटें आईं है।
कांग्रेस के 40 स्टार प्रचारकों की सूची
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दिया है. पार्टी की इस स्टार प्रचारकों की सूची में छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल का नाम शामिल है. पूर्व सीएम भूपेश बघेल के अलावा इस सूची में राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, अशोक गहलोत, सचिन पायलट, रणदीप सुरजेवाला सहित अन्य नेताओं के नाम भी शामिल है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

