Bihar Top News Today 29 december 2025: बिहार (BIHAR) में आज 29 दिसम्बर को क्या कुछ खास रहा? कहां कौन सी घटना घटी? किस नेता के बयान से सियासत गरमाई? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं. आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…

हादसों में जान गंवा रहे युवा

मुजफ्फरपुर। जिले के सोनबरसा स्थित हुसेपुर चौक के पास सोमवार को दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने टक्कर में बड़ा सड़क हादसा हो गया। इस दुर्घटना में चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए जिनमें से एक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। मृतक की पहचान गोलू कुमार के रूप में हुई है। हादसे में घायल युवकों में ऋषभ कुमार सिकंदर कुमार यादव और राजीव कुमार यादव शामिल हैं।

बिल्ला हुआ लापता

मोतिहारी। पूर्वी चंपारण नगर थाना क्षेत्र में एक अनोखा मामला सामने आया है जहां इंसानों के साथ अब एक पालतू बिल्ला की तलाश में भी पुलिस सक्रिय हो गई है। मिस्कॉट इलाके के निवासी राजेश कुमार ने अपनी बिल्ला के अचानक लापता हो जाने के बाद थाने में लिखित आवेदन दिया जिसके बाद पुलिस ने इसे संवेदनशीलता के साथ लेते हुए खोज अभियान शुरू कर दिया।

रिश्वत लेते चपरासी गिरफ्तार

सहरसा। पटना से पहुंची विजिलेंस की टीम ने राज्य कर आयुक्त कार्यालय में तैनात एक चपरासी को 75 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार चपरासी की पहचान शंकर कुमार के रूप में हुई है जो सदर थाना क्षेत्र स्थित रजिस्ट्री ऑफिस परिसर में बने राज्य कर आयुक्त कार्यालय में कार्यरत था। सूत्रों के अनुसार एक स्थानीय व्यवसायी के बैंक खाते पर लगे होल्ड को सेटल कराने के बदले विभाग के संबंधित अधिकारी की ओर से रिश्वत की मांग की जा रही थी। पीड़ित ने इस मामले की शिकायत सीधे विजिलेंस विभाग से की जिसके बाद टीम ने योजनाबद्ध तरीके से ट्रैप ऑपरेशन तैयार किया। तय समय पर जैसे ही 75 हजार रुपये की राशि ली गई टीम ने मौके पर ही आरोपी चपरासी को धर दबोचा।

असिस्टेंट इंजीनियर भर्ती पर बवाल,

पटना। शहर में असिस्टेंट इंजीनियर बहाली को लेकर सैकड़ों अभ्यर्थी सड़क पर उतर आए और विश्वेश्वरैया भवन के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। ये सभी उम्मीदवार बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) द्वारा आयोजित असिस्टेंट इंजीनियर परीक्षा में शामिल हुए थे। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि भर्ती प्रक्रिया में गंभीर अनियमितताएँ हो रही हैं और मेहनत व मेरिट की अनदेखी की जा रही है।

समोसा उधारी पर फायरिंग

सासाराम। रोहतास जिले के कोचस थाना क्षेत्र के अमैसिडिहरा गांव में रविवार की रात समोसे के उधार को लेकर हुआ विवाद देखते ही देखते हिंसक टकराव में बदल गया। जानकारी के अनुसार एक ग्राहक नाश्ते की दुकान पर समोसा लेने पहुंचा और उधार देने की मांग की लेकिन दुकानदार ने उधार देने से इंकार कर दिया। इसी बात पर ग्राहक भड़क गया और कहासुनी के बाद गाली-गलौज व मारपीट शुरू हो गई।

नहीं थम रहा राबड़ी आवास पर विवाद

इस भीषण ठंड के बीच बिहार की सियासत एक बार फिर से गर्म नजर आ रही है और चर्चा का केंद्र बना है लालू परिवार। दरअसल जदयू के मुख्य प्रवक्ता सह विधानसभा पार्षद नीरज कुमार ने लालू परिवार द्वारा खाली कराए जा रहे राबड़ी आवास को लेकर सवाल उठाया है। इस संबंध में उन्होंने भवन निर्माण विभाग को एक पत्र भी लिखा है, जिसे उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भी शेयर किया है। नीरज कुमार ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा- वर्ष 2006 से नेता प्रतिपक्ष श्रीमती राबड़ी देवी (कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त) का परिवार 10, सर्कुलर रोड स्थित सरकारी आवास में निवासरत है। इस दौरान विभागीय सुविधाएं व सामग्री उपलब्ध कराई गई जिनकी पूरी जानकारी उन्हें है।

BTSC पर बंपर भर्ती

बिहार में नई सरकार का गठन होने के बाद सरकार का मुख्य फोकस नौकरी और रोजगार को लेकर है। इसे लेकर सीएम नीतीश ने हालही में 3 नए आयोगों का गठन करने का निर्देश दिए थे। इस बीच बिहार में नौकरी करने की इच्छा रखने वालों के लिए एक अच्छी खबर निकलकर सामने आई है। दरअसल हाल ही में बिहार तकनीकी सेवा आयोग (बीटीएससी) ने जूनियर इंजीनियर के 2809 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। यह भर्ती सिविल, मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल ब्रांच के लिए की जा रही है। इच्छुक अभ्यर्थी 12 जनवरी 2026 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बिहार के अलावा अन्य राज्यों के लोग भी इन पदों (सामान्य श्रेणी में) के लिए आवेदन कर सकते हैं।

हादसे में दो युवकों की मौत

बिहार में पड़ रहे भीषण ठंड और कोहरे ने जनजीवन को प्रभावित करना शुरू कर दिया है। प्रदेश में हादसों की संख्या बढ़ गई है। ताजा मामला लखीसराय जिले से सामने आया है, जहां दो बाइकों की आपस में हुई टक्कर में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। पूरा मामला नगर थाना क्षेत्र के दामोदरपुर-बिलौरी रोड के पास की है। मिली जानकारी अनुसार रविवार रात दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस दर्दनाक हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायल युवकों को सदर अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने दो युवकों को मृत घोषित कर दिया।

पर्यटन नगरी में जिस्मफरोशी का गंदा खेल

नालंदा। जिला पुलिस ने ऑर्केस्ट्रा के नाम पर चल रहे देह व्यापार के एक बड़े मामले का खुलासा किया है। दरअसल गुप्त सूचना के आधार पर राजगीर थाना अध्यक्ष रमन कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने धुरवा मोड़ स्थित आदित्य रेसिडेंसी होटल में छापेमारी कर 15 युवतियों व महिलाओं को मुक्त कराया जबकि इस अवैध धंधे में संलिप्त 3 युवकों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि होटल में ऑर्केस्ट्रा के नाम पर बाहर से लड़कियों को बुलाकर उनसे जबरन देह व्यापार कराया जा रहा है। सूचना की पुष्टि के बाद पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से छापेमारी की, जहां होटल के विभिन्न कमरों से युवतियां बरामद की गई।

युवती के साथ गैंगरेप

बिहार के रोहतास जिले से एक शर्मनाक घटना सामने आई है जहां एक युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म हुआ है। यह घटना उस समय घटी, जब पीड़िता बीते शुक्रवार की रात शौच के लिए अफने घर से बाहर गई हुई थी। इस दौरान आरोपियों ने उसे पकड़ लिया और इस घिनौने घटना को अंजाम दिया। पूरा मामला शिवसागर थाना क्षेत्र का है। काफी देर तक पीड़िता घर नहीं लौटी तो परिवार वालों को उसकी चिंता सताने लगी, जब परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की तो वह अंधेरे में रोते हुए व्याकुल अवस्था में मिली। इस दौरान युवती काफी डरी और सहमी हुई थी। इसके बाद परिवार वालों को उसने अपने साथ हुई घटना की जानकारी दी जिसके बाद परिजनों ने तुरंत इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। वहीं पीड़िता के बयान के आधार पर परिवार और स्थानीय लोगों ने एक आरोपी को पहले ही पकड़ लिया था।