Bihar Top news today 29 October 2025 : बिहार (BIHAR) में आज 29 अक्टूबर को क्या कुछ खास रहा? कहां कौन सी घटना घटी? किस नेता के बयान से सियासत गरमाई? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं. आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…

बांका में गरजे मोहन यादव

बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र बुधवार को बांका जिले के कटोरिया में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भाजपा प्रत्याशी पूरनलाल तुड्डू के समर्थन में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। जनसभा में उमड़ी भीड़ को संबोधित करते हुए उन्होंने कांग्रेस और विपक्षी दलों पर तीखा हमला बोला। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अपने भाषण की शुरुआत छठ पर्व की बधाई से की। उन्होंने कहा कि कल पूरे देश में माताओं और बहनों ने छठ माता का पूजन किया, जो केवल आस्था नहीं बल्कि पर्यावरण संरक्षण का भी संदेश देती है। महिलाएं अपने पति और परिवार की दीर्घायु के लिए जो उपवास रखती हैं वह हमारी संस्कृति की महानता को दर्शाता है।

RJD ने नेताओं को किया निष्कासित

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले राज्य की सियासत लगातार गर्माती जा रही है। एक ओर सभी राजनीतिक दल अपने-अपने उम्मीदवारों के प्रचार में जुटे हैं, तो दूसरी ओर बागी नेताओं पर कार्रवाई भी तेज हो गई है। बीजेपी और जेडीयू के बाद अब लालू प्रसाद यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने भी अनुशासनहीनता के खिलाफ कड़ा कदम उठाया है। राजद ने सोमवार को पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल 10 नेताओं को 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है। इन नेताओं पर पार्टी के अधिकृत उम्मीदवारों के खिलाफ प्रचार करने और संगठन की छवि को नुकसान पहुंचाने का आरोप है। सूत्रों के मुताबिक, पार्टी ने यह कार्रवाई अनुशासन और संगठन की एकजुटता बनाए रखने के उद्देश्य से की है।

EOU की बड़ी कार्रवाई

बिहार विधानसभा चुनाव के बीच सोशल मीडिया पर गलत और भ्रामक सामग्री फैलाने वालों के खिलाफ आर्थिक अपराध इकाई (EOU) ने बड़ी कार्रवाई की है। चुनाव आयोग की आचार संहिता लागू होने के बाद से अब तक चार यूट्यूब चैनलों पर एफआईआर दर्ज की गई है। इन पर आरोप है कि उन्होंने धार्मिक और जातीय आधार पर मतदाताओं को प्रभावित करने की कोशिश की। ईओयू के डीआईजी मानवजीत सिंह ढिल्लों ने बताया कि जांच में पाया गया कि भारतीय जनता पार्टी (BJP), कांग्रेस और राजद (RJD) से जुड़े कुछ सोशल मीडिया हैंडल्स के जरिए आपत्तिजनक पोस्ट प्रसारित किए जा रहे थे। इन पोस्टों में धर्म और जाति के नाम पर द्वेष फैलाने की कोशिश की गई थी। जांच के बाद तीनों दलों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

शाहपुर में योगी की हुंकार

बिहार विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, राजनीतिक तापमान चरम पर पहुंच गया है। भोजपुर जिले के शाहपुर विधानसभा क्षेत्र में बुधवार को भाजपा उम्मीदवार राकेश रंजन ओझा के समर्थन में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक जनसभा को संबोधित किया। बारिश के बावजूद मैदान में लोगों का सैलाब उमड़ पड़ा। मंच पर योगी के पहुंचते ही चारों ओर जय श्री राम और योगी-योगी के नारे गूंज उठे। अपने आक्रामक अंदाज़ में योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा, नीतीश कुमार की सरकार बनते ही माफियाओं की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। मोदी जी के नेतृत्व में गरीबों को सम्मान मिला है। आज हर परिवार के पास राशन कार्ड और स्वास्थ्य कार्ड है, जो काम कांग्रेस और आरजेडी की सरकारें नहीं कर पाईं। योगी ने आरजेडी पर तंज कसते हुए कहा, जो लोग जानवरों का चारा खा गए, वो बिहार का विकास क्या करेंगे? उनके इस बयान पर भीड़ ने ज़ोरदार तालियां बजाईं।

जनसुराज पार्टी की प्रचार गाड़ी पर हमला

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के बीच राजनीतिक तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है। इस बीच पटना जिले के मनेर विधानसभा क्षेत्र में मंगलवार रात हुई एक घटना ने चुनावी माहौल को और गरमा दिया। जनसुराज पार्टी के प्रत्याशी गोपाल उर्फ संदीप सिंह की प्रचार गाड़ी पर ब्रह्मचारी गांव के पास दर्जनभर असामाजिक तत्वों ने हमला कर दिया। जानकारी के अनुसार, जनसुराज की प्रचार गाड़ी उस समय इलाके में घूम रही थी जब कुछ लोगों ने वाहन को रोक लिया और एक विशेष राजनीतिक पार्टी का गाना बजाने का दबाव बनाया। ड्राइवर बिट्टू के इनकार करने पर भीड़ उग्र हो गई। उन्होंने गाड़ी के पोस्टर और बैनर फाड़ दिए, तोड़फोड़ की और ड्राइवर के साथ गाली-गलौज व मारपीट की। किसी तरह बिट्टू जान बचाकर गाड़ी लेकर मनेर थाने पहुंचा और पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी।

तीन किशोर ट्रेन की चपेट में

बिहार के गयाजी जिले से एक हृदय विदारक खबर सामने आई है। सोशल मीडिया पर रील बनाने की सनक ने दो मासूम जिंदगियों को निगल लिया, जबकि एक किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया। यह दर्दनाक हादसा सोमवार को गुरारू-इस्माइलपुर रेलखंड के शंकर बिगहा मंझियामा गांव के पास हुआ। तीनों किशोर रेलवे ट्रैक पर मोबाइल से वीडियो शूट कर रहे थे, तभी अचानक दोनों दिशाओं से ट्रेनें आ गईं और वे उसकी चपेट में आ गए। कुछ ही पलों में रील बनाने का जुनून मौत का सबब बन गया।

तेजस्वी ने लगाई वादों की झड़ी

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के बीच महागठबंधन के मुख्यमंत्री उम्मीदवार और राजद नेता तेजस्वी यादव ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि महागठबंधन सरकार बनते ही राज्य में ओल्ड पेंशन स्कीम (OPS) को लागू किया जाएगा। तेजस्वी ने दावा किया कि महागठबंधन ने जो वादे किए हैं उन्हें पूरा करना उनकी जिम्मेदारी है। तेजस्वी यादव ने कहा कि महागठबंधन ने अपने घोषणा पत्र में जो भी संकल्प लिए हैं, उन्हें पूरा किया जाएगा। हमने कल जो घोषणाएं की हैं, वो सिर्फ कागज पर नहीं रहेंगी। ओल्ड पेंशन स्कीम को लागू करने का काम हम करेंगे। शिक्षकों, कर्मचारियों और युवाओं के हित में हर वादा निभाया जाएगा। उन्होंने कहा कि NDA गठबंधन की तरफ से अब तक घोषणा पत्र भी जारी नहीं किया गया है, जबकि महागठबंधन ने पहले ही अपना विजन जनता के सामने रख दिया है।

ओवैसी पर शाहनवाज का करारा पलटवार

पूर्व केंद्रीय मंत्री भाजपा के वरिष्ठ नेता सैयद शाहनवाज हुसैन ने सीधे तौर पर ओवैसी की उस बयान पर बड़ी प्रतिक्रिया दी है, जिसमें उन्होंने कहा था कि भाजपा को मुसलमान वोट नहीं दे। उन्होंने कहा कि, ओवैसी कुछ भी बोले मगर एनडीए की ही बिहार में सरकार बनेगी। झूठ का पुलिंदा लेकर तेजस्वी सामने आ रहे हैं। नौकरी देकर तेजस्वी सबका जमीन लेंगे सबसे बड़े जमीनदार बनने की योजना पर काम कर रहे हैं।

बिहार में NDA की लहर

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के बीच भाजपा नेता राजीव प्रताप रूडी ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि बिहार की राजनीति में आज भी चर्चा नीतीश कुमार और लालू यादव के इर्द-गिर्द घूम रही है, लेकिन जनता ने अपना फैसला लगभग तय कर लिया है। रूडी ने कहा कि लोगों ने मन बना लिया है कि बिहार में NDA की सरकार फिर से बनने जा रही है।

पोस्टर से राजद सुप्रीमो की तस्वीर गायब

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए महागठबंधन ने कल मंगलवार को अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया, जिसका नाम ‘तेजस्वी प्रण’ रखा गया। लेकिन घोषणा पत्र जारी करते समय महागठबंधन की ओर से जो पोस्टर लगाया गया था, उसमें तेजस्वी यादव की एक बड़ी तस्वीर लगाई गई थी। पोस्टर में महागठबंधन के अन्य नेताओं के भी छोटे-छोटे तस्वीर लगाए गए थे। हालांकि राजद सुप्रीमो लालू यादव को जगह नहीं दी गई थी, जिसे लेकर अब एनडीए दल के नेता राजद पर हमलावर हैं। वहीं, अब इस मामले पर बीजेपी नेता और राज्य के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी की भी प्रतिक्रिया सामने आई है।