Bihar Top News Today 29 September 2025: बिहार (BIHAR) में आज 29 सितंबर को क्या कुछ खास रहा? कहां कौन सी घटना घटी? किस नेता के बयान से सियासत गरमाई? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं. आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…

‘शिल्पी गौतम हत्याकांड में था सम्राट चौधरी का नाम’

जनसुराज के प्रमुख प्रशांत किशोर विपक्षी नेताओं पर लगातार गंभीर लगाते आ रहे हैं। इस बीच आज सोमवार (29 सितंबर) को एक बार फिर से उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पीके ने चर्चित शिल्पी-गौतम हत्याकांड का जिक्र करते हुए कहा कि, सम्राट चौधरी उस केस में अभियुक्त थे। सीबीआई ने जांच में उनका सैंपल टेस्ट लिया था या नहीं? सम्राट चौधरी को यह सब मीडिया के सामने आकर बताना चाहिए। पढ़ें पूरी खबर…….

सीट बंटवारे को लेकर NDA और INDIA गठबंधन में घमासान

बिहार में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है और इसके साथ ही गठबंधन दलों में सीट बंटवारे को लेकर खींचतान तेज हो गई है। चाहे वो एनडीए गठबंधन हो या INDIA गठबंधन, सभी दल अपने-अपने हिस्से की मजबूत सीटें हासिल करने की कोशिश में जुटे हैं। पढ़ें पूरी खबर…..

छत पर बोरे में मिली लापता महिला की लाश

बिहार के कैमूर जिले से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। दो दिन से लापता एक महिला का शव उसी के घर की छत पर एक कमरे में प्लास्टिक के बोरे में बरामद किया गया है। मामला मोहनिया थाना क्षेत्र के एनएच-19 स्थित बरेज गांव का है, जहां सोमवार सुबह दुर्गंध आने पर परिजनों को इस बात की जानकारी हुई। महिला के पति ने पुलिस पर लापरवाही पर आरोप लगाया है। पढ़ें पूरी खबर……

‘चारा चोर से भी बड़ा चोर प्रशांत किशोर ‘

राजधानी पटना के कई इलाकों में प्रशांत किशोर के खिलाफ विवादित पोस्टर देखे गए। इन पोस्टरों में किशोर पर जमीन घोटाले और शराब कारोबार से जुड़े होने जैसे गंभीर आरोप लगाए गए हैं। एक पोस्टर में लिखा गया है चारा चोर से भी बड़ा चोर प्रशांत किशोर, जनता से चंदा के नाम पर ठगा पैसा 32 करोड़ में खरीदी जमीन। दूसरे पोस्टर में उन्हें वितरक जन शराब नेता बताया गया है। पढ़ें पूरी खबर…..

एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत

बिहार के रोहतास जिले में सोमवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे इलाके को दहला दिया। राष्ट्रीय राजमार्ग-19 सी पर रेड़िया गांव के समीप एक ट्रक और टेंपो की जोरदार भिड़ंत हो गई। इस हादसे में टेंपो चालक सहित एक ही परिवार के दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, घायल महिला की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। पढ़ें पूरी खबर……

सम्राट चौधरी ने पीके को बताया नौसिखिया

पीके द्वारा लगाए गए आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए सम्राट चौधरी ने प्रशांत किशोर को “नौसिखिया” बताया है। उन्होंने कहा कि, शिल्पी गौतम हत्याकांड में वह जिस राकेश की बात कर रहे हैं, वह हाजीपुर का आइसक्रीम बेचने वाला है। हाजीपुर का एक व्यापारी राकेश उस मामले में शामिल था, मेरा नाम कहीं नहीं था। यह जानकारी का अभाव है और मीडिया में बने रहने की कोशिश है। उन्होंने स्पष्ट किया कि मामले की सीबीआई जांच में उनका नाम कहीं भी दर्ज नहीं हुआ था। पढ़ें पूरी खबर……

गांधी मैदान में 80 फीट ऊंचे रावण का होगा दहन

पटना के गांधी मैदान में दशहरा महोत्सव की तैयारियां अपनी अंतिम चरण में हैं। इस बार 80 फीट ऊंचे रावण के साथ-साथ 75 फीट ऊंचा मेघनाद और 70 फीट का कुंभकरण पुतला सजाया जा रहा है। बारिश की संभावना को ध्यान में रखते हुए इन पुतलों पर क्लियर वार्निश लगाया गया है, जिससे जलने से पहले पानी का कोई असर न पड़े। पढ़ें पूरी खबर…..

डूबने से मां और दो बेटियों की मौत

मुजफ्फरपुर जिले के गायघाट थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। लोमा गांव में सियारी नदी में डूबने से एक मां और उसकी दो मासूम बेटियों की मौत हो गई। इस हादसे ने पूरे इलाके को गमगीन कर दिया है। घटना आज सोमवार की शाम 5 बजे के करीब की है। कुछ महीने पहले ही महिला के पति की भी मौत हो गई थी। पढ़ें पूरी खबर……

अवैध संबंध के चलते चचेरे भाई की हत्या

मोतिहारी पुलिस ने टुनटुन सहनी हत्याकांड का खुलासा कर लिया है। टुनटुन सहनी की हत्या अवैध प्रेम-प्रसंग के चलते हुई थी। दरअसल पुलिस को सुगौली के वेल्वतिया इलाके में एक लाश मिली थी, जिसके सिर पर जख्म के गहरे निशान थे, जब पुलिस ने इसकी खोजबीन शुरू की तो मृतक की पहचान टुनटुन सहनी के रूप में हुई। पढ़ें पूरी खबर……..

PK ने अशोक चौधरी को दिया अल्टीमेटम

प्रशांत किशोर ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अशोक चौधरी को चेतावनी दी है कि वे अगले 7 दिनों के भीतर मानहानि का कानूनी नोटिस औपचारिक रूप से वापस लें, अन्यथा उनके नाम पर कथित रूप से जुड़ी 500 करोड़ की और अवैध संपत्तियों का खुलासा किया जाएगा। इसके साथ ही यह भी आरोप लगाया गया है कि पिछले एक महीने में 20,000 करोड़ से अधिक के ठेके जारी किए गए, जिनमें प्रत्येक ठेके पर 0.5% कमीशन की मांग की गई थी। पढ़ें पूरी खबर…

ये भी पढ़ें- बिहार का बच्चा-बच्चा जानता है शिल्पी गौतम हत्याकांड, सम्राट चौधरी का नाम घसीटने पर भड़के दानिश इकबाल, कहा- ये तो पागलपन की पराकाष्ठा है…