Bihar Top News Today 30 october 2025 : बिहार (BIHAR) में आज 30 अक्टूबर को क्या कुछ खास रहा? कहां कौन सी घटना घटी? किस नेता के बयान से सियासत गरमाई? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं. आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…
नेता की गोली मारकर हत्या
बिहार के मोकामा में गुरुवार को चुनावी माहौल के बीच बड़ी घटना सामने आई है। जनसुराज के उम्मीदवार पीयूष प्रियदर्शी के काफिले पर अज्ञात हमलावरों ने हमला कर दिया, जिसमें राजद नेता दुलारचंद यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि दुलारचंद यादव जनसुराज प्रत्याशी के साथ चुनाव प्रचार में शामिल थे और मौके पर ही गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना मोकामा के घोसवारी थाना क्षेत्र की बताई जा रही है। जनसुराज के नेताओं का आरोप है कि यह हमला अनंत सिंह के समर्थकों ने किया। जनसुराज के मुताबिक, पीयूष प्रियदर्शी का काफिला उस समय अनंत सिंह की गाड़ी के पीछे चल रहा था। अचानक अनंत सिंह के समर्थक अपनी गाड़ियों से बाहर निकले और लाठी-डंडों और हथियारों से हमला कर दिया।
बिहार चुनाव में NSUI की बड़ी तैयारी
प्रदेश में जारी विधानसभा चुनाव प्रचार-प्रसार के बीच NSUI की बिहार इकाई ने रणनीतिक रूप से 58 विधानसभा सीटों के लिए प्रभारियों की नियुक्ति कर दी है। यह सूची NSUI बिहार के अध्यक्ष जयशंकर प्रसाद की ओर से जारी की गई है जिसका उद्देश्य महागठबंधन के उम्मीदवारों के लिए सक्रिय प्रचार-सहायता सुनिश्चित करना है।
जान से मारने की धमकी
बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले सियासत गरमाने वाली बड़ी खबर सामने आई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी और बरारी से जेडीयू विधायक विजय सिंह को अज्ञात शख्स ने मोबाइल पर जान से मारने की धमकी दी है। धमकी देने वाले ने फोन पर न सिर्फ अभद्र भाषा का प्रयोग किया बल्कि यह भी कहा कि अबकी बार तुम चुनाव नहीं लड़ पाओगे तुम्हारी जिंदगी खत्म कर देंगे।
विवाद में फंसी पत्नी
बिहार विधानसभा चुनाव के बीच दानापुर सीट से राजद विधायक रीतलाल यादव की पत्नी रिंकू कुमारी विवादों में आ गई हैं। चुनावी आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में क्षेत्र के अंचलाधिकारी चंदन कुमार ने उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। यह मामला अब निर्वाचन आयोग और जिला प्रशासन के संज्ञान में पहुंच चुका है।
पटना में एक मेगा रोड शो
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर एनडीए ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अपना ग्रैंड प्लान तैयार कर लिया है। पहले चरण का मतदान 6 नवंबर को होना है और उससे पहले बीजेपी अपने स्टार प्रचारक पीएम मोदी के जरिए पूरे राज्य में माहौल बनाने में जुट गई है। पार्टी की रणनीति साफ है मोदी की लोकप्रियता और उनके विकास एजेंडे के सहारे मतदाताओं के दिल तक पहुंचना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 नवंबर को पटना में एक मेगा रोड शो करने जा रहे हैं। बीजेपी ने इसका पूरा रूट प्लान तैयार कर लिया है।
1 क्विंटल दूध से नहलाया
गोपालगंज जिले की कुचायकोट विधानसभा में चुनावी माहौल के बीच एक अनोखा नजारा देखने को मिला। यहां कर्णपुरा गांव की जनता ने एनडीए प्रत्याशी अमरेंद्र पांडेय उर्फ पप्पू पांडेय का जिस तरह से सम्मान किया उसने पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना दिया। ग्रामीणों ने पप्पू पांडेय को 1 क्विंटल दूध से नहलाया, पियरी (पीले रंग की) धोती-कुर्ता पहनाया और उनके सिर पर चांदी का मुकुट सजाकर तीर-धनुष अर्पित किया।
बयान पर सियासी संग्राम
बिहार विधानसभा चुनाव के बीच अब राजनीतिक बयानबाजी ने नया विवाद खड़ा कर दिया है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की बिहार इकाई ने कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के खिलाफ राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी से औपचारिक शिकायत दर्ज कराई है। भाजपा का आरोप है कि राहुल गांधी ने हाल ही में एक चुनावी सभा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अपमानजनक, व्यक्तिगत और असंसदीय टिप्पणी की, जो न केवल आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है, बल्कि जनप्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धाराओं का भी उल्लंघन करती है।
बिजली कनेक्शन काट देने की धमकी
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले नीतीश कुमार सरकार के मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव का एक बयान सियासी गलियारों में बवाल मचा रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में मंत्री कहते नजर आ रहे हैं जो वोट नहीं देगा, उसका बिजली कनेक्शन काट दिया जाएगा। हालांकि इस वीडियो की लल्लूराम.कॉम द्वारा स्वतंत्र पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन वीडियो तेजी से फैल रहा है और राजनीतिक बहस का विषय बन गया है।
14 नवंबर को साफ हो जाएगा महागठबंधन
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज लखीसराय पहुंचे, जहां एनडीए समर्थित प्रत्याशी के समर्थन में उन्होंने आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए जनता से वोट मांगने की अपील की। इस दौरान शाह ने विपक्ष पर भी खूब हमला बोला। अमित शाह ने अपने संबोधन में कहा कि, 6 नवंबर को मतदान है, आप सभी को कमल और तीर के निशान पर बटन दबाना है, लेकिन आप ऐसा सोच कर बटन मत दबाना कि आपके वोट से कोई विधायक या मंत्री बनेगा बल्कि आप ये सोच कर वोट दीजिएगा कि आपका एक-एक वोट नीतीश जी और मोदी जी के नेतृत्व में बिहार को विकसित बनाने के लिए है। आपका एक-एक वोट जंगलराज को रोकने के लिए है।
HAM प्रत्याशी पर हमला
बिहार विधानसभा के चुनाव प्रचार के दौरान हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के विधायक अनिल कुमार सिंह पर कल टेकारी विधानसभा क्षेत्र में जानलेवा हमला हुआ। इसको लेकर हम पार्टी के कार्यकर्ता और नेताओं में काफी आक्रोश है। हम के प्रदेश प्रवक्ता राकेश रंजन ने इसे फिर से जंगलराज लाने का साजिश बता रहे हैं।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

