Bihar Top News Today 30 September 2025: बिहार (BIHAR) में आज 30 सितंबर को क्या कुछ खास रहा? कहां कौन सी घटना घटी? किस नेता के बयान से सियासत गरमाई? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं. आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…
पवन सिंह की बीजेपी में एंट्री
भोजपुरी जगत के पावर स्टार पवन सिंह आज पूरे दिने भर सुर्खियों में बने रहे हैं। पवन सिंह ने आज दिल्ली में जेपी नड्डा, अमित शाह और उपेंद्र कुशवाहा से मुलाकात की, जिसके बाद यह कयास लगाया जा रहा है कि पवन सिंह की बीजेपी में वापसी हो गई है और वह बीजेपी की सीट पर इस साल बिहार में विधानसभा का चुनाव लड़ सकते हैं। पढ़ें पूरी खबर….
SIR के बाद अंतिम मतदाता सूची जारी
बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर तैयारियों ने रफ्तार पकड़ ली है। इसी कड़ी में मंगलवार को राज्य में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) प्रक्रिया के बाद अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया गया है। निर्वाचन आयोग ने जानकारी दी कि इस बार करीब 7 करोड़ 42 लाख से अधिक मतदाताओं की फाइनल लिस्ट तैयार की गई है। पढ़ें पूरी खबर…..
अंतिम मतदाता सूची प्रकाशन पर राजद की प्रतिक्रिया
चुनाव आयोग द्वारा एसआईआर के बाद मतदाता सूची का आज अंतिम प्रकाशन कर दिया गया है, जिसे लेकर राजद की प्रतिक्रिया सामने आई है। राजद प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने कहा कि, प्रकाशित अंतिम मतदाता सूची की पड़ताल अपने बीएलए और बूथ तथा पंचायत ईकाईयों के माध्यम से स्थानीय स्तर पर कराने के बाद ही राजद द्वारा कोई अधिकारिक प्रतिक्रिया दी जा सकती है। पढ़ें पूरी खबर……
बीजेपी मंत्री को मिली जान से मारने की धमकी
बिहार सरकार में पीएचईडी मंत्री व भाजपा नेता नीरज कुमार सिंह बबलू को फेसबुक लाइव के जरिए जान से मारने की धमकी दी गई है। दो दिन पहले सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में दो युवकों ने मंत्री को गोलियों से भूनने की धमकी दी। इसकी पुष्टि खुद नीरज बबलू ने की है। पढ़ें पूरी खबर…….
पीएम मोदी तक पहुंची सम्राट चौधरी और PK की लड़ाई
बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी पहले से और तेज हो चुकी है। जन सुराज प्रमुख प्रशांत किशोर लगातार विपक्ष के नेताओं पर गंभीर आरोप लगाते हुए हमलावर हैं। कल सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए पीके ने डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी पर 1999 के चर्चित शिल्पी गौतम हत्याकांड में अभियुक्त होने का आरोप लगाया था। वहीं, आज मंगलवार को जन सुराज ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की है। पढ़ें पूरी खबर…….
दुर्गा पंडाल के बाहर मांस फेंकने पर भारी बवाल
दुर्गा पूजा के बीच गयाजी में आज मंगलवार (30 सितंबर) को सांप्रदायिक तनाव फैलाने की कोशिश हुई। गुरुआ बाजार स्थित एक दुर्गा पंडाल के बाहर अराजक तत्वों ने मांस का टुकड़ा फेंक दिया। घटना के बाद स्थानीय लोग भड़क उठे और सड़क जाम कर विरोध शुरू कर दिया। सूचना मिलते ही गुरुआ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और समझा-बुझाकर स्थिति को नियंत्रित किया। पढ़ें पूरी खबर…..
लालू ने दलित कहकर CM की कुर्सी से हटाया- मांझी
गयाजी जिले के अतरी विधानसभा क्षेत्र स्थित दशरथ मांझी के गांव गहलौर में आयोजित एक सांस्कृतिक एवं राजनीतिक कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री व दलित नेता जीतन राम मांझी ने विपक्ष पर तीखे प्रहार किए। कार्यक्रम में हजारों की भीड़ के बीच उन्होंने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर जमकर निशाना साधा और उन्हें ‘पागल’ तक कह डाला। उनके पिताजी लालू प्रसाद यादव ने ही मुझे दलित कहकर मुख्यमंत्री की कुर्सी से हटाया था। पढ़ें पूरी खबर……
रेलवे पटरी पर मिला युवक का शव
नालंदा के दीपनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत नवीनगर, तुंगी गांव के समीप सुबह रेलवे पटरी पर एक युवक का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। शव की हालत देखकर लोगों के रौंगटे खड़े हो गए। घटना की सूचना मिलते ही दीपनगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पढ़ें पूरी खबर…..
पीके के आरोपों पर चिराग का बड़ा बयान
पीके द्वारा एनडीए के नेताओं पर लगाए जा रहे भ्रष्टाचार के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए चिराग पासवान ने कहा कि, प्रशांत किशोर एक के बाद एक कई आरोप लगा रहे हैं। सवाल यह है कि क्या वे तथ्यों के साथ जानकारी साझा कर रहे हैं या केवल आरोप लगा रहे हैं? मेरा मानना है कि ये सभी बातें जांच का विषय हैं। ऐसी राजनीति हमने पहले दिल्ली में भी देखी है। पढ़ें पूरी खबर……
महिषासुर की जगह ट्रंप की प्रतिमा
बिहार समेत पूरे देश में इस समय दुर्गा पूजा का धूम मचा हुआ है। दुर्गा पूजा के अवसर पर पूरे देश में भव्य पंडालों और अनूठे थीम्स की झलक देखने को मिलती है। हर साल की तरह बेगूसराय भी अपनी अलग पहचान कायम करता है। इस बार भी यहां एक पंडाल में कुछ ऐसा दृश्य देखने को मिला है, जिसने हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। विष्णुपुर चांदनी चौक स्थित सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति ने इस बार पारंपरिक महिषासुर को हटाकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को असुर के रूप में पेश किया गया है। पढ़ें पूरी खबर…..
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें