BIHAR TOP NEWS TODAY: बिहार में आज सोमवार 30 जून 2025 को क्या कुछ खास रहा? कहां कौन सी घटना घटी? किस नेता के बयान से सियासत गरमाई? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं, तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं. आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…

बक्सर नगर परिषद उपचुनाव में बेबी देवी बनीं विजेता

नगर पालिका उप निर्वाचन 2025 के तहत नगर परिषद बक्सर में उप मुख्य पार्षद पद के लिए हुए चुनाव के नतीजे अब स्पष्ट हो गए हैं. सोमवार 30 जून को हुई मतगणना के बाद बेबी देवी ने कुल 9,877 वोट पाकर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सोनी देवी को 750 वोटों के अंतर से पराजित कर जीत हासिल की है. इस परिणाम के साथ ही उन्होंने नगर परिषद की नई उप मुख्य पार्षद के रूप में अपनी स्थिति पक्की कर ली है. पढ़े पूरी खबर…

जीतन राम मांझी ने दिया बड़ा बयान

केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने तेजस्वी यादव के द्वारा वक्फ कानून बिल को कचरे के डब्बे में डालने के सवाल पर कहा कि यह उनकी ना समझी है. वक्फ कानून किसी व्यक्ति विशेष का नहीं है. वह सबके हित के लिए है. उसमें टेक्निकल कॉलेज या विश्वविद्यालय बनाया जा सकता है, जो भी समाज के लिए काम किया जाए, जो अभी तक नहीं किया गया है, जिनको समझ है, वह विरोध नहीं कर रहे हैं, जिनको समझ नहीं है, वह विरोध करेंगे ही. पढ़े पूरी खबर…

तेज प्रताप एकाएक पहुंचे आकाश यादव के घर

लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव आकाश यादव के घर पहुंचे और उनके परिवार के लोगों से मुलाकात की. पार्टी से निकल जाने और परिवार से दूर किए जाने के बाद पहली बार वह आकाश यादव के घर पहुंचे हैं. आकाश यादव अनुष्का यादव के भाई हैं, जिस अनुष्का यादव के साथ तेज प्रताप का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, उसके बाद उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था और लालू प्रसाद यादव ने परिवार से भी दूर कर दिया था. पढ़े पूरी खबर..

राजस्व भूमि सुधार विभाग ने किया तबादला

जून महीने के अंतिम दिन राजस्व भूमि सुधार विभाग ने राजस्व अधिकारियों का तबादला किया है. 45 अधिकारियों का तबादला किया गया है. अभी तक 117 से अधिक राजस्व अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है. वहीं, भूमि सुधार विभाग के 45 राजस्व कर्मचारी जिनको प्रोन्नति देकर राजस्व अधिकारी बनाया गया है, उन्हें भी अलग-अलग जिलों के अंचल में पद स्थापित किया गया है. बता दें कि अभी तक 117 से अधिक राजस्व अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है. पढ़े पूरी खबर…

सम्राट चौधरी ने राजद पर कसा तंज

उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने जमकर विपक्ष पर तंज कसा है और कहा है कि राजद के लोग कहते हैं कि वक्फ बिल को फाड़ देंगे. इन लोगों का काम ही है गुंडागर्दी करना. राजद का मतलब ही है अपराधीकरण और गुंडागर्दी करना. इससे पहले अटल जी के समय में जब सदन में महिला बिल आया था, तो राजद के ही सांसद ने इस बिल को  फाड़ा था. यह लोग कानून को नहीं मानते हैं. कानून के उल्लंघन करने वाले लोग हैं. पढ़े पूरी खबर…

पटना की नाबालिग लड़की को प्रेमी ने 1 लाख में बेचा

प्रेम की मासूमियत को हथियार बनाकर मासूमों को ठगने की घटनाएं कोई नई नहीं हैं, लेकिन जब यह छल किसी की जिंदगी को देह व्यापार के अंधेरे गलियारों में धकेल दे, तो यह समाज के लिए खतरे की घंटी है। बिहार के बेगूसराय जिले के बखरी थाना क्षेत्र से एक ऐसा ही दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक नाबालिग लड़की को प्रेम और शादी का झांसा देकर उसके प्रेमी ने महज 1 लाख के लिए उसे देह व्यापार के दलदल में झोंक दिया। पढ़े पूरी खबर…

झरने में आई बाढ़ में बह गईं 3 लड़कियां

गया जिले के लगुराही पहाड़ी पर 6 लड़कियां पिकनिक मनाने गई थी. पिकनिक मनाने के दौरान अचानक जलप्रपात हुआ. पहाड़ी पर पानी का तेज बहाव होने लगा. इस दौरान 3 लड़कियां पानी के तेज बहाव में फंस गई. स्थानीय युवाओं ने तीनों लड़कियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया. पढ़े पूरी खबर…

अब लालू की जमीनों पर JDU की नजर

बिहार की राजनीति में जदयू और राजद के बीच तकरार अब और तेज हो गई है. रविवार को जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने फुलवारीशरीफ में आयोजित एक कार्यक्रम में बड़ा बयान देते हुए कहा कि, अगर राज्य में अगली सरकार एनडीए की बनती है, तो राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव की फुलवारीशरीफ स्थित छह एकड़ जमीन को जब्त किया जाएगा. नीरज कुमार ने यह भी दावा किया कि इस जमीन पर सरकारी खर्च से भूमिहीन परिवारों के लिए घर बनाए जाएंगे. पढ़े पूरी खबर…

देश की पहली महिला ई-वोटर बनीं विभा देवी

भारत में लोकतंत्र को तकनीक से जोड़ते हुए एक ऐतिहासिक कदम उठाया गया है, जिसके तहत मोतिहारी जिले के पकड़ी दयाल नगर पंचायत की वार्ड संख्या 8 की निवासी विभा देवी देश की पहली महिला ई-वोटर बनीं। यह उपलब्धि उस समय और भी खास हो जाती है, जब यह जानने को मिलता है कि विभा देवी दो छोटे बच्चों की मां हैं और मतदान करने नहीं जा पाने वाली थीं। पढ़े पूरी खबर…

बिहार के इस गांव में ब्राह्मणों से पूजा-पाठ कराने पर रोक!

उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में एक कथावाचक के साथ हुई घटना के बाद अब बिहार के मोतिहारी में भी इसका असर देखने को मिल रहा है। आदापुर थाना क्षेत्र के टिकुलिया गांव में ग्रामीणों ने गांव के इंट्री प्वाइंट पर बकायदा न सिर्फ ब्राह्मण पुरारियों के रोक वाला बोर्ड लगा रखा है, बल्कि गांव में गुजरने वाले तमाम बिजली के खंबो पर भी यही बात लिखी गई है। पढ़े पूरी खबर…

पूर्वांचल एक्सप्रेस में आधी रात को लूटपाट

बिहार में एक बार फिर ट्रेन में यात्रियों की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो गए हैं. ताजा मामला समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर रेलखंड के ढोली स्टेशन के पास का है, जहां शनिवार की रात करीब 3 बजे पूर्वांचल एक्सप्रेस में लूट की वारदात को अंजाम दिया गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार, करीब चार से पांच की संख्या में अपराधी ट्रेन में सवार हुए और यात्रियों से नकदी और मोबाइल फोन लूट लिए. बताया जा रहा है कि अपराधियों ने ट्रेन का वैक्यूम कर उसे करीब 25 मिनट तक जबरन रोके रखा और इस दौरान लूटपाट की. इस पूरी घटना के दौरान कोई भी सुरक्षाकर्मी मौके पर नहीं पहुंचा. पढ़े पूरी खबर…

वैश्य सम्मेलन में तेजस्वी यादव ने समझाया ‘बनिया’ होने का मतलब

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को देखते हुए आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने शनिवार को पटना के बापू सभागार में आयोजित वैश्य सम्मेलन में हिस्सा लिया और वैश्य समाज की जमकर तारीफ की. इस दौरान उन्होंने वैश्य समाज के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए महागठबंधन की सरकार बनने पर व्यापारियों, युवाओं और गरीबों के लिए कई वादे किए. साथ ही, उन्होंने ‘बनिया’ होने का मतलब भी समझाया. पढ़े पूरी खबर…

ये भी पढ़ें- Bihar News: अजीबोगरीब तरीके से कर रहा था शराब की तस्करी, पुलिस वाले भी रह गए दंग!