Bihar Top news today 31 October 2025 : बिहार (BIHAR) में आज 31 अक्टूबर को क्या कुछ खास रहा? कहां कौन सी घटना घटी? किस नेता के बयान से सियासत गरमाई? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं. आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…
अनंत सिंह समेत कई लोगों पर FIR दर्ज
बिहार की मोकामा विधानसभा सीट से जेडीयू के उम्मीदवार और बाहुबली पूर्व विधायक अनंत सिंह एक बार फिर विवादों में हैं। जन सुराज पार्टी के प्रत्याशी पीयूष प्रियदर्शी के समर्थन में प्रचार कर रहे दुलारचंद यादव की हत्या के मामले में अनंत सिंह समेत कई लोगों पर केस दर्ज किया गया है। मृतक के परिवार वालों ने अनंत सिंह, उनके दो भतीजों रणवीर सिंह और कर्मवीर सिंह सहित कुल पांच लोगों पर आरोप लगाया है। परिवार का कहना है कि अनंत सिंह के समर्थकों ने पहले दुलारचंद पर गोली चलाई और फिर गाड़ी चढ़ाकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने मृतक के पोते के बयान के आधार पर मामला दर्ज किया है। वहीं, अनंत सिंह की ओर से भी इस घटना को लेकर पुलिस में शिकायत दी गई है। फिलहाल, इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। हालांकि की अब यह देखने वाली बात होगी की शिकायत दर्ज होने के बाद अनंत सिंह के चुनाव पर क्या असर पड़ता है?
NDA का घोषणा पत्र जारी
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी माहौल गर्म है। हर दल मतदाताओं को लुभाने में जुटा हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत एनडीए और महागठबंधन के तमाम दिग्गज लगातार जनसभाएं कर रहे हैं। इसी बीच आज शुक्रवार (31 अक्टूबर) एनडीए अपना संयुक्त घोषणापत्र (संकल्प पत्र) जारी कर दिया है। एनडीए ने अपने घोषणा पत्र में 1 करोड़ नौकरी देने के साथ-साथ कई बड़े ऐलान किए हैं। इस मौके पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपेंद्र कुशवाहा, जीतन राम मांझी, चिराग पासवान समेत एनडीए के सभी सहयोगी दलों के शीर्ष नेता मौजूद रहे।
डबल मर्डर से सनसनी
जिले के आरा मुफस्सिल थाना क्षेत्र में बीती रात एक दर्दनाक घटना ने पूरे इलाके को दहला दिया। बेलघाट गांव के पास हथियारबंद अपराधियों ने पिता-पुत्र को गोलियों से भून डाला। मृतकों की पहचान उदवंतनगर थाना क्षेत्र के पियनिया गांव निवासी प्रमोद महतो (50 वर्ष) और उनके बेटे प्रियांशु महतो (20 वर्ष) के रूप में हुई है। दोनों मिठाई की दुकान चलाते थे और घर में सगाई की तैयारियां चल रही थीं। लेकिन खुशियों के बीच यह घटना ऐसी घटी कि गांव में मातम पसर गया। दोनों मृतक शाम को बाजार सामान लेने निकले थे और देर रात घर से करीब 20 किलोमीटर दूर बेलघाट गांव के पास उनकी लाशें सड़क किनारे बरामद हुईं। परिजनों ने बताया कि दोनों से देर रात तक संपर्क नहीं हो सका था। सुबह ग्रामीणों ने सड़क किनारे शव देखकर पुलिस को सूचना दी।
नगर निगम की बड़ी कार्रवाई
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दौरान आचार संहिता के उल्लंघन का एक बड़ा मामला सामने आया है। पटना नगर निगम ने अपने तीन कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से नौकरी से हटा दिया है। इन कर्मचारियों पर एक राजनीतिक दल के प्रत्याशी के साथ प्रचार करने का आरोप साबित हुआ है। नगर निगम से हटाए गए तीनों कर्मचारी सुधीर कुमार (मानदेय कर संग्राहक और अतिक्रमण प्रभारी), प्रवीण कुमार (मानदेय कर संग्राहक व सहायक प्रभारी) और राजीव रंजन सिंह बांकीपुर अंचल में कार्यरत थे। आचार संहिता लागू होने के बावजूद ये तीनों एक पार्टी के उम्मीदवार के साथ चुनावी प्रचार में शामिल हुए थे। उनकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मामला गंभीर हो गया।
नीतीश बने कठपुतली
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए एनडीए द्वारा संकल्प पत्र जारी करने के कुछ घंटों बाद ही कांग्रेस ने उस पर तीखा पलटवार किया। कांग्रेस पर्यवेक्षक और राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि इतिहास बन गया नीतीश कुमार और जे.पी. नड्डा 26 सेकेंड में प्रेस कॉन्फ्रेंस छोड़कर चले गए। इन्हें मेनिफेस्टो की नहीं, औपचारिकता निभाने की पड़ी थी। उन्होंने कहा कि भाजपा और एनडीए के नेता लोकतंत्र का केवल मुखौटा पहनकर राजनीति कर रहे हैं। पटना में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में अशोक गहलोत ने कहा आज इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि और सरदार पटेल की जयंती के दिन हम दोनों को नमन करते हैं। लेकिन आज बिहार में लोकतंत्र का मज़ाक उड़ाया गया। एनडीए का मेनिफेस्टो जारी हुआ और उसके नेता सिर्फ 26 सेकेंड तक मंच पर रहे। मीडिया ने भी कहा कि ऐसी छोटी प्रेस कॉन्फ्रेंस जिंदगी में पहली बार देखी है।
बडे भाई के खिलाफ प्रचार करेंगे तेजस्वी
बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की ओर से सीएम फेस तेजस्वी यादव अब मैदान में उतर चुके हैं। तेजस्वी 2 नवंबर को महुआ में राजद प्रत्याशी मुकेश रोशन के समर्थन में जनसभा करेंगे। दिलचस्प बात यह है कि तेजस्वी के बड़े भाई तेज प्रताप यादव खुद महुआ सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। तेज प्रताप ने कहा था अगर तेजस्वी महुआ में प्रचार करेंगे तो मैं राघोपुर में घर-घर जाकर चुनाव प्रचार करूंगा। इस बयान के बाद से ही दोनों भाइयों के बीच चुनावी रणनीति और तालमेल पर चर्चाएं तेज हो गई हैं।
NDA का संकल्प पत्र जुमलेबाजी
बिहार विधानसभा चुनाव के बीच एनडीए ने शुक्रवार को अपना संयुक्त संकल्प पत्र जारी किया। इस मौके पर भाजपा और जदयू के शीर्ष नेताओं ने इसे बिहार के विकास का रोडमैप बताया। वहीं निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए इसे जुमलेबाजी का पुलिंदा करार दिया। एक ओर एनडीए अपने 20 साल के कार्यकाल को उपलब्धियों से भरपूर बता रहा है वहीं विपक्ष इसे विफलताओं की कहानी कह रहा है।
जनसभा में गरजे जेपी नड्डा
बिहार विधानसभा चुनावी माहौल के बीच आज भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जे.पी. नड्डा ने पटना में आयोजित एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए राजद और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। नड्डा ने अपने भाषण में कहा कि लालू यादव के शासनकाल में (1990 से 2005 तक) बिहार में विकास नहीं बल्कि भय और भ्रष्टाचार का बोलबाला था। उन्होंने कहा कि उस दौर में जब लोग सड़क बनाने की मांग करते थे तो लालू यादव तंज कसते हुए कहते थे अगर सड़क बना दी गई तो पुलिस तुम्हारे गांव तक पहुंच जाएगी और तुम्हें पकड़ ले जाएगी। नड्डा ने कहा कि यह बयान उस मानसिकता को दिखाता है, जिसमें जनता के अधिकारों की जगह डर और दबाव की राजनीति हावी थी।
पलायन पर जताई चिंता
बिहार विधानसभा चुनाव अपने चरम पर पहुंच चुके हैं और राज्य के हर हिस्से में चुनावी गतिविधियां जोर-शोर से चल रही हैं। इसी बीच कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने शुक्रवार को गया जिले में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में मोदी सरकार पर तीखी टिप्पणी की। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें पाकिस्तान की याद केवल चुनाव के समय ही आती है, जबकि काम और विकास पर चर्चा करने में वे पीछे हट जाते हैं।
रीतलाल के घर छापा
चुनावी माहौल के बीच दानापुर से राजद प्रत्याशी रीतलाल यादव फिर सुर्खियों में हैं। स्थानीय पुलिस ने रीतलाल यादव के कोथवां स्थित आवास और उनके रिश्तेदारों के घरों पर छापेमारी की। पुलिस को सूचना मिली थी कि लोगों को डराने-धमकाने के जरिए वोट मांगने की कोशिश की जा रही है। हालांकि, इस कार्रवाई पर रीतलाल की पत्नी रिंकू देवी ने सरकार और पुलिस दोनों पर राजनीतिक प्रताड़ना का आरोप लगाया। उन्होंने कहा हमारे परिवार को झूठे आरोपों में फंसाकर डराया जा रहा है। यह सरकार विपक्ष की आवाज दबाना चाहती है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

