Bihar Top News Today 4 September 2025 : बिहार (BIHAR) में आज 4 सितंबर को क्या कुछ खास रहा? कहां कौन सी घटना घटी? किस नेता के बयान से सियासत गरमाई? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं. आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…

चिराग की रैली में लगे नारे

जिले के MIT कॉलेज मैदान में लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की नव संकल्प महासभा में गुरुवार को हजारों की भीड़ उमड़ी। इस दौरान मंच और मैदान दोनों जगह गूंजा हमारा मुख्यमंत्री कैसा हो, चिराग पासवान जैसा हो। खास बात यह रही कि जब यह नारा लगा, उस वक्त खुद केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान मंच पर मौजूद थे। कार्यक्रम में चिराग पासवान ने जहां विपक्षी दलों राजद और कांग्रेस पर तीखे प्रहार किए, वहीं अपने चाचा पशुपतिनाथ पारस को भी निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव 2025 केवल सत्ता परिवर्तन का चुनाव नहीं होगा, बल्कि यह बिहार के अगले 5 सालों के भविष्य का निर्धारण करेगा।

जस्टिस बी. सुदर्शन रेड्डी उम्मीदवार

राजधानी में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में इंडिया गठबंधन ने उपराष्ट्रपति पद के लिए अपना साझा उम्मीदवार घोषित कर दिया। पूर्व सुप्रीम कोर्ट जज जस्टिस बी. सुदर्शन रेड्डी को इस अहम पद के लिए उतारा गया है। प्रेस वार्ता में तेजस्वी यादव, मुकेश सहनी, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम, कृष्णा अल्लावरू, अखिलेश सिंह और राजा राम सिंह सहित कई बड़े नेता मौजूद रहे।

विधायक पर धोखाधड़ी का आरोप

बिहार के कहलगांव के विधायक पवन कुमार यादव पर धोखाधड़ी का गंभीर आरोप लगा है। इस मामले में आरोप है कि उन्होंने करीब 2 करोड़ रुपये से अधिक की धोखाधड़ी की है। मामला 2017 में उस समय सामने आया जब जयमाला सागर ने बाबा प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के निदेशकों और प्रतिनिधियों के खिलाफ धोखाधड़ी और आपराधिक विश्वासघात का केस दायर किया था। इस मामले में विधायक पवन कुमार यादव का नाम भी आरोपी के रूप में सामने आया था।

बिहार बंद के दौरान सड़क जाम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्वर्गीय मां के खिलाफ वोटर अधिकार यात्रा के दौरान दिए गए आपत्तिजनक बयान को लेकर बिहार की राजनीति में जबरदस्त बवाल मचा हुआ है। इसी मुद्दे पर एनडीए ने गुरुवार को बिहार बंद का आह्वान किया। सुबह से ही भाजपा, जदयू और एनडीए घटक दलों के कार्यकर्ता सड़कों पर उतर गए और जगह-जगह यातायात ठप कर विरोध प्रदर्शन किया।

हादसे में पांच कारोबारियों की मौत

राजधानी में बुधवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में पांच कारोबारियों की मौत हो गई। घटना परसा बाजार थाना क्षेत्र के महोली फ्लाईओवर के नीचे रात करीब 1 बजे हुई, जब तेज रफ्तार कार सामने जा रहे ट्रक में पीछे से जा घुसी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार ट्रक के पिछले हिस्से में पूरी तरह फंस गई और चालक को इसका अहसास तक नहीं हुआ। वह करीब 25 मीटर तक कार को घसीटता चला गया।

NDA को मात देंगे ये त्रिदेव!

विधानसभा चुनाव से पहले बिहार की सियासत इन दिनों काफी गरमाई हुई है। एक तरफ जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी मां के खिलाफ अभद्र टिप्पणी के विरोध में आज गुरुवार (04 सितंबर) को बिहार एनडीए ने बिहार बंद बुलाया, वहीं दूसरी ओर आरजेडी ने पोस्टर राजनीति के जरिए विपक्ष पर वार कर माहौल गर्म कर दिया।

प्रशांत किशोर चुनाव लड़ेंगे या नहीं

प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार के लोगों को अब यह तय करना होगा कि वे विकास चाहते हैं या फिर पुराने ढर्रे की राजनीति। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे बिहार के भविष्य को संवारने के लिए आगे आएं। इस सभा से साफ संकेत मिल रहा है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में प्रशांत किशोर करगहर से चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं, हालांकि अभी इस पर अंतिम मुहर लगनी बाकी है।

बिहार चुनाव को लेकर बड़ा अपडेट आया सामने

बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को अब कुछ ही समय शेष रह गए हैं। चुनाव आयोग कभी भी चुनाव की घोषणा कर सकता है। सूत्रों के मुताबिक चुनाव आयोग अक्टूबर के पहले या दूसरे हफ्ते में तारीखों का ऐलान कर सकता है। मतदाता सूची का प्रकाशन SIR प्रक्रिया के तहत पूरा हो चुका है और अब आयोग चुनावी कार्यक्रम तय करने की तैयारी में जुटा है। बता दें कि इस बार विधानसभा का कार्यकाल 22 नवंबर को समाप्त हो रहा है।

बिहारियों को इतने हल्के में ना लें गुजराती लोग?

बीजेपी के बिहार बंद पर राजद सुप्रीमो लालू यादव की प्रतिक्रिया सामने आई है। लालू यादव ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, क्या प्रधानमंत्री मोदी ने भाजपाइयों को आदेश दिया है कि आज पूरे बिहार और बिहारियों की माताओं-बहनों और बेटियों को गाली दो?लालू यादव ने आगे लिखा कि, गुजराती लोग बिहारियों को इतने हल्के में ना लें? यह बिहार है। बीजेपी के गुंडे-मव्वाली सम्मानित शिक्षिकाओं, राह चलती महिलाओं, छात्राओं, गर्भवती महिलाओं, बुजुर्गों और पत्रकारों को गालियां दे रहे हैं, उनके साथ हाथापाई कर दुर्व्यवहार कर रहे है? क्या यह उचित है? शर्मनाक!

वोटरों को मनाने उतरी RSS की फौज!

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सियासी पारा चढ़ चुका है। बीजेपी की चुनावी ज़मीन मजबूत करने के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) ने भी पूरा मोर्चा संभाल लिया है। देशभर से हज़ारों स्वयंसेवक बिहार में सक्रिय कर दिए गए हैं। यह वही फॉर्मूला है जिसे महाराष्ट्र, हरियाणा और दिल्ली जैसे राज्यों में आज़माया गया था। बिहार चुनाव से पहले घर-घर तक बीजेपी का संदेश पहुंचाने के लिए आरएसएस ने पूरी ताक़त झोंक दी है। सूत्रों के मुताबिक़, देशभर से 10 हज़ार स्वयंसेवक बिहार भेजे गए हैं, जबकि राज्य में पहले से ही 6 हज़ार कार्यकर्ता मैदान में सक्रिय हैं। यानी कुल 16 हज़ार स्वयंसेवक इस समय बूथ लेवल तक काम कर रहे हैं। हर गांव में 10–15 स्वयंसेवक डटे हुए हैं। सीमांचल से लेकर मगध तक और पटना से लेकर मुज़फ्फरपुर तक हर जगह संगठन का नेटवर्क फैल चुका है।

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें