Bihar Top News Today 5 august 2025 : बिहार (BIHAR) में आज पांच अगस्त को क्या कुछ खास रहा? कहां कौन सी घटना घटी? किस नेता के बयान से सियासत गरमाई? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं. आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…

पूर्व राज्यपाल के निधन पर सीएम ने जताया शोक

बिहार समेत देश के कई राज्यों में राज्यपाल रहे सत्यपाल मलिक के निधन की खबर से राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र में शोक की लहर है। उनके निधन पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है।

देह व्‍यापार के खिलाफ बिहार पुलिस की बड़ी कार्रवाई

भोजपुरी फिल्म में काम दिलाने, एल्बम शूटिंग और बेहतर जिंदगी का सपना दिखाकर नाबालिग लड़कियों को देह व्यापार में धकेलने वाले गिरोह के खिलाफ बिहार पुलिस ने ‘ऑपरेशन नया सवेरा’ के तहत कड़ी कार्रवाई शुरू की है। इस अभियान में अब तक 191 तस्करों और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें 23 महिलाएं भी शामिल हैं। वहीं सैकड़ों मासूम बच्चियों को मानव तस्करी और देह व्यापार के चंगुल से मुक्त कराया गया है।

मतदाता सूची पुनरीक्षण को केंद्र स्थापित

पटना। बिहार में मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य के बाद चुनाव आयोग ने अद्यतन सूची जारी कर दी है। इस प्रक्रिया के दौरान जिन मतदाताओं का नाम सूची से हटाया गया है, उनके लिए अब दावा और आपत्ति दर्ज कराने का अवसर प्रदान किया जा रहा है। इसके लिए पटना के विभिन्न स्थानों पर विशेष केंद्र स्थापित किए गए हैं, जहां नागरिक पहुंचकर संबंधित फार्म प्राप्त कर रहे हैं और आवश्यक दस्तावेजों के साथ जमा भी कर रहे हैं।

मजदूर के खाते में अचानक आए 1,000,000,000,000 रूपए

बिहार के जमुई जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। जमुई जिले के रहने वाले टेनी मांझी नाम के मजदूर जयपुर में रहकर मजदूरी करते हैं। पहले मुंबई में रहकर मजदूरी करते थे। वर्षों से आर्थिक तंगी से जूझ रहा है। उसने मीडिया से बात करते हुए कहा, “मेरे खाते में कभी 500 रुपए से ज्यादा नहीं रहते। लेकिन अब शख्स के अकाउंट जो दिख रहा है वह यह 10,01,35,60,00,00,00,00,50,01,00,23,56,00,00,00,28,844 अमाउंट है।

‘टीम तेजप्रताप’ का VVIP पार्टी के साथ गठबंधन

बिहार की राजनीति में मंगलवार को बड़ा घटनाक्रम तब देखने को मिला जब राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) नेता तेजप्रताप यादव ने अपनी नई राजनीतिक दिशा का ऐलान किया। पटना के होटल मौर्य में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उन्होंने ‘टीम तेजप्रताप’ के बैनर तले आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा की और VVIP पार्टी के साथ गठबंधन की जानकारी दी। तेजप्रताप ने कहा कि इस गठबंधन से नई राजनीति की शुरुआत होगी, जहां युवाओं को पूरा समर्थन मिलेगा।

अत्यंत दुर्लभ और चौंकाने वाली घटना

मुजफ्फरपुर जिले के मीनापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत राघोपुर पंचायत के मुशाचक गांव में एक अत्यंत दुर्लभ और चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां की निवासी शमसा खातून, पत्नी शौकत अली, ने एक ऐसी बच्ची को जन्म दिया है, जिसके दो सिर, चार हाथ और दो पैर हैं। इस असाधारण नवजात को देखकर डॉक्टर भी हैरान रह गए। यह मामला ‘कंजॉइंड ट्विन्स’ यानी जुड़वां भ्रूणों के अधूरे विभाजन से संबंधित है, जो मेडिकल साइंस में ‘रेयर ऑफ द रेयरेस्ट’ की श्रेणी में आता है।

8 पत्नियों वाले पति की कहानी सुनकर आप हो जाएंगे दंग

राज्य महिला आयोग में एक महिला ने अपने पति के खिलाफ चौंकाने वाले आरोप लगाए हैं। पीड़िता का कहना है कि उसके पति ने पहले से ही सात शादियां कर रखी हैं और उससे आठवीं शादी की है। यही नहीं, शादी के बाद उसके साथ न सिर्फ मारपीट की गई बल्कि उसे जिंदा जलाकर मारने की भी कोशिश की गई। पीड़िता पटना के अनीसाबाद की रहने वाली है। पीड़िता ने बताया कि उसकी शादी 14 दिसंबर, 2024 को कैमूर जिले के मोहनिया निवासी राकेश कुमार से हुई थी। राकेश फोटोकॉपी की दुकान चलाता है। महिला के मुताबिक, शादी के अगले ही दिन जब वह ससुराल पहुंची, तो उसका स्वागत मारपीट से हुआ।

बीजेपी विधायक का विवादित बयान

विधायक विनय बिहारी कहते नजर आ रहे हैं, “कोई बाहर से आया है, कुछ पैसे खर्च कर आधार कार्ड बनवा लिया, फिर भतार कार्ड, फिर जुगाड़ कार्ड…इस टिप्पणी पर वहां मौजूद लोग हंसते हुए दिखाई दे रहे हैं, लेकिन राजनीतिक गलियारों में इस बयान को गंभीरता से लिया गया है।

नेता पूरे दिन देखते हैं पॉर्न वीडियो

निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने देश में महिलाओं की सुरक्षा और लोकतांत्रिक संस्थाओं की निष्पक्षता को लेकर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने मुजफ्फरपुर में दलित बच्ची से गैंगरेप की घटना को लेकर सत्ता में बैठे नेताओं पर बेहद आपत्तिजनक आरोप लगाए और कहा कि देश की बेटियां कहीं भी सुरक्षित नहीं हैं, क्योंकि नेता दिनभर पोर्न देखते हैं और हवस के लिए महिलाओं को शिकार बनाते हैं।

वोट अधिकार यात्रा’ हुई स्थगित

बिहार में प्रस्तावित INDIA गठबंधन की ‘वोट अधिकार यात्रा’ की शुरुआत अब 10 अगस्त के बजाय 17 अगस्त से की जाएगी। यह फैसला राज्य में हो रही लगातार भारी बारिश, बाढ़ और जलजमाव की गंभीर स्थिति के साथ-साथ झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के निधन को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। गठबंधन के शीर्ष नेताओं ने मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए यात्रा की तिथि में बदलाव का निर्णय लिया है, ताकि जनता की समस्याओं और संवेदनाओं का सम्मान किया जा सके।