Bihar Top News Today 5 December 2025: बिहार (BIHAR) में आज 05 दिसंबर को क्या कुछ खास रहा? कहां कौन सी घटना घटी? किस नेता के बयान से सियासत गरमाई? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…
सदन में लालू के चरित्र पर उठा सवाल
पांच दिवसीय बिहार विधानसभा शीतकालीन सत्र का शुक्रवार को औपचारिक रूप से स्थगित हो गया। सत्र के आखिरी दिन सरकार ने 91 हजार करोड़ अनुपूरक बजट पेश किया है, जिसे लेकर विपक्ष सरकार से सवाल कर रही है कि इतना बजट लाने की क्या आवश्कता पड़ी? जिसपर मंत्री विजेंद्र यादव ने कहा- आदमी में अगर ईमान हो, चरित्र हो और ज्ञान हो तो पैसों की कमी नहीं होती। पैसे का प्रबंध किया जाता है। चारा घोटाला और बालू घोटाला नहीं होता है। पढ़ें पूरी खबर……..
बिहार की सियासत में निशांत कुमार की एंट्री!
बिहार में एनडीए के प्रचंड जीत के बाद कल शनिवार 6 दिसंबर को जनता दल यूनाइटेड अपने कार्यकर्ताओं और नेताओं को सम्मानित करेगी। मुख्यमंत्री नीतीश खुद इस सम्मान समारोह में मौजूद रहेंगे। कल ही पार्टी का सदस्यता अभियान भी शुरू कर रही है। इस बीच बड़ी खबर यह भी सामने आ रही है कि मुख्यमंत्री नीतीश के बेटे निशांत अब पार्टी के काम काज को देखेंगे। वह कल औपचारिक रूप से पार्टी में शामिल हो सकते हैं। पढ़ें पूरी खबर……….
दुष्कर्म मामले में LJP (R) नेता गिरफ्तार
नाबालिग युवती के साथ यौन उत्पीडन से जुड़े एक गंभीर मामले में लोजपा (आर) के रोहतास जिला अध्यक्ष को सासाराम मुफस्सिल थाने की पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया है। सासाराम प्रखंड के भैंसही कला गांव निवासी कमलेश राय करूप पंचायत के मुखिया एवं पैक्स अध्यक्ष भी हैं। जिनके खिलाफ पुलिस ने पाॅक्सो एक्ट में कार्रवाई की है। पढ़ें पूरी खबर……..
नौकरी देने के लिए CM नीतीश ने बनाया खास प्लान
बिहार में नई सरकार के गठन के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का फोकस नौकरी और रोजगार पर है। मुख्यमंत्री ने आज सरकारी नौकरी को लेकर बड़ा ऐलान किया है। इसकी जानकारी उन्होंने खुद एक्स पोस्ट के जरिए भी दी है। CM नीतीश ने बताया कि, इसके लिए राज्य में अलग से तीन नए विभाग- युवा, रोजगार एवं कौशल विकास विभाग, उच्च शिक्षा विभाग तथा नागर विमानन विभाग सृजित करने का निर्देश दिया है। इन तीन नए विभागों के सृजन से राज्य में ज्यादा से ज्यादा युवाओं को नौकरी एवं रोजगार दिलाने में काफी मदद मिलेगी। पढ़ें पूरी खबर………
NIA की छापेमारी से हड़कंप
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने अवैध हथियार और गोला-बारूद तस्करी नेटवर्क के खिलाफ बड़ा अभियान चलाते हुए बिहार, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के कुल 22 ठिकानों पर छापेमारी की। गुरुवार सुबह से देर शाम तक चली इस कार्रवाई में एजेंसी ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बिहार के पटना से शशि कुमार और शेखपुरा के भदौस गांव से गुड्डू सिंह उर्फ रविरंजन को पकड़ा गया, जबकि हरियाणा के कुरुक्षेत्र से विजय कालरा और कुश कालरा को हिरासत में लिया गया। पढ़ें पूरी खबर…….
मातम में बदली शादी की खुशियां
बिहार के वैशाली जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां एक शादी समारोह के दौरान खुशियां उस वक्त चीख-पुकार में बदल गईं, जब एक अनियंत्रित डीजे ट्रॉली भीड़ में घुस गई। इस हादसे में 13 वर्षीय एक बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई है, जबकि 10 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पढ़ें पूरी खबर…………
तेजस्वी को बिहार की चिंता नहीं- जदयू
जदयू विधायक उमेश कुशवाहा ने कहा कि, नई सरकार का पहला सत्र आज समाप्त हुआ। अनुपूरक बजट भी पेश किए गए। चर्चा भी हुई विकास की बात भी हुई, लेकिन नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव गायब रहे। वो सिर्फ वोट की राजनीति करते हैं। बिहार की जनता का उन्हें कोई परवाह नहीं है। ट्विटर से बात रखने वाले तेजस्वी सदन चलने के समय में विदेश यात्रा पर हैं, उन्हें बिहार की जनता का कोई चिंता नहीं है। पढ़ें पूरी खबर………..
डॉ. प्रेम कुमार ने बन रहे MLA आवास का किया निरीक्षण
बिहार विधान सभा के अध्यक्ष डॉ. प्रेम कुमार ने नवनिर्मित विधायक आवास एवं विधान सभा अतिथिशाला का निरीक्षण किया। नवनिर्मित विधायक आवास के निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि, ये आवास विधायकों के क्षेत्र संख्या के अनुसार विभिन्न ब्लॉक में व्यवस्थित किये गये हैं। वहां उपस्थित भवन निर्माण विभाग के अधिकारियों ने अध्यक्ष को आवासों के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। पढ़ें पूरी खबर…….
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


